'महवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खोहरा धौलाकुआं में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज रोगियों को देखा और इलाज किया । बीकानेर मेडिकल कॉलेज से MBBS पासआउट होने के नाते मेरा फर्ज है कि मैं संकट के समय अपनी सेवाये जनहित में दू और आज मैं वही फर्ज निभा रहा हूं' - डां. किरोडी लाल मीणा
भाजपा से राज्यसभा सांसद डा. किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को अपने ट्विटर अकाउंट से फोटो सहित ये ट्वीट किया है। इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर सांसद डा. किरोड़ी लाल की काफी प्रशंसा हो रही है। लोगों के साथ अन्य सांसद, जनप्रतिनिधि भी तारीफ कर रहे हैं। सांसद हनुमान बैनीवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी ट्वीट कर इस कार्य की सराहना की है।
गौरतलब है कि कोरोना संकट में हर कोई देश के साथ खड़ा नजर आ रहा है। इस दौरान कई जनप्रतिनिधि भी सराहनीय कदम उठा रहे हैं। राजस्थान से राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने ऐसा ही कार्य किया है। सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा ने शुक्रवार को राजस्थान के दौसा जिले के महवा विधानसभा क्षेत्र के अपने गांव खोहरा धौलाकुआं के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मरीजों की जांच की और उन्हें परामर्श दिया।
इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें।