Wednesday, April 29, 2020

 श्री दिगंबर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय समिति द्वारा प्रतिदिन इतने जरूरतमंद परिवारों को पहुंचाया जाता है भोजन


 


 


कलेक्टर डॉ मोहनलाल यादव एवं एसपी अनिल कुमार बेनीवाल ने भोजन व्यवस्था के कार्य की सराहना की 


करौली। जिला कलेक्टर डॉ मोहनलाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने श्रीदिगंबर जैन आदर्श महिला महाविघालय समिति द्वारा प्रतिदिन 500 निराश्रित परिवारों के भोजन व्यवस्था के कार्य की सराहना की व धन्यवाद ज्ञापित किया एवं संबंधित व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के बाद जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने कस्बे के जरूरतमंद लोगों को एक 1 मीटर की दूरी पर खड़े करके भोजन का वितरण किया। महाविद्यालय समिति के विशेष अधिकारी घनश्याम शर्मा एवं प्राचार्य डॉ मुकेश शर्मा ने समिति द्वारा नारी शिक्षा के लिए किए गए कार्य एवं ग्रामीणों के लिए समय-समय पर किए गए सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी।


महाविद्यालय समिति टीम ग्रामीणों के सहयोग से घर पर ही भोजन के पैकेट करवा रही है उपलब्ध 


गौरतलब है कि जो व्यक्ति आर्थिक रूप से सक्षम नहीं है या फिर रोजाना मजदूरी करके पेट भरते हैं और लॉक डाउन में घर बैठे हैं ऐसे लोगों को महाविद्यालय समिति की टीम ग्रामीणों के सहयोग द्वारा पिछले एक माह से घर पर ही भोजन के पैकेट उपलब्ध करवा रही है।  इस अवसर पर जिला कलेक्टर एवं जिला पुलिस अधीक्षक ने महाविद्यालय समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक सरोकार कार्यों की सराहना करते हुए समिति के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार गोधा के निर्देशन में इस महामारी के दौर में हर तरह से प्रशासन के साथ मिलकर किए जा रहे सामाजिक सरोकार के कार्यों की सराहना की। तत्पश्चात स्वर्गीय ब्रह्मचारिणी कमलाबाई के चित्रों का अवलोकन किया। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी धर्मेंद्र मीणा, नायब तहसीलदार महावीर प्रसाद गुप्ता, गिरदावर निहाल सिंह बेनीवाल, थानाधिकारी रामवीर सिंह जाट, छात्रावास अधीक्षक साधना जैन, जैन समाज अध्यक्ष महावीर प्रसाद अग्रवाल, समाज अध्यक्ष बाबूलाल सिंघल, ब्राह्मण समाज के रामअवतार शर्मा, श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु महिला आश्रम के मैनेजर तरुण कुमार सहित कस्बे के गणमान्य लोग उपस्थित थे। 




इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 




Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...