Thursday, April 9, 2020

'सोशल डिस्टेसिंग व केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाईजरी का करें पालन'

करौली। जिला कलक्टर डॉ मोहन लाल यादव ने बताया कि कोरोना की इस महामारी से निपटने के लिये जिले में सोसल डिस्टेसिंग का पालना करते हुए केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से जारी एडवाईजरी का पालन करें। जिला कलक्टर बुधवार कलेक्ट्रेट सभागार में सोशल डिस्टेसिंग की पालला के लिये जिले में नियुक्त इन्सीडेन्ट कमांडर के अधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने जिले के समस्त ब्लाक स्तर पर नियुक्त अधिकारियों से कहा कि ग्राम पंचायत  स्तर पर जहां बैंको से पैसे की लेन देन है इसकी पालना करवाई जाए,एक मीटर दूरी बनाये रखें,गोले बनाये जायें,लोगों को इस संबंध में जागरूकता कर इसकी सख्त पालना करवाई जाए, बैंकों में अनावश्यक भीड ना करें, इस हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर पंचायत राज से प्राप्त हुई राशि का इस कार्य हेतु प्रयोग कर सकते है। इसी तरह शहर में बैंको के लेने देन व किराना की दुकानों पर पालना के लिये संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये,अधिकारी प्रतिदिन फिल्ड में घूमें एवं लोगों इस बीमारी की गंभीरता के बारे में बताये। 



उन्होंने इस कार्य के लिये समस्त ब्लाक में सीडीपीओ,जिला स्तर पर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी श्याम लाल मीना, जीएम डीआईसी केके मीना,सहायक निदेशक ओमप्रकाश मीना,उपनिदेशक महिना एवं बाल विकास श्रीमती शांति वर्मा सहित अन्य अधिकारियों  को नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि जिले में धारा 144 लागू है इस दौरान इस कार्य हेतु नियुक्त अधिकारी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए आम जन को इस बारे में समझाते हुए जागरूक करें। इस अवसर पर समस्त सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


विज्ञापन- 'राजस्थान मीडिया' अखबार व वेबसाइट पर अपनी संस्थान,फर्म का उचित व कम कीमत पर ज्यादा विज्ञापन करवा कर पाएं शीघ्र व बेहतर परिणाम। अधिक जानकारी के लिए करें संपर्क Mobile, WhatsApp 9214339633


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...