Wednesday, April 22, 2020

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री रघु शर्मा के पुत्र का रवैया मंत्री जैसा देख भाजपा अध्यक्ष पूनिया ने खड़े किये ये सवाल

राजस्थान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने राज्य के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डां रघु शर्मा  के बेटे पर आधिकारिक रूप से प्रेस वार्ता को संबोधित करने का आरोप लगाकर सवाल खडे किए हैं। भाजपा अध्यक्ष पूनिया ने इस मामले में अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीरें भी शेयर की है। 



 पूनिया ने लगाया आरोप, कहा-'' सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा ''


भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने आरोप लगाया है कि मंत्री रघु शर्मा के बेटे सागर शर्मा न तो जनप्रतिनिधि है और न ही कोई सरकारी पद पर इसके वावजूद वह अजमेर कलेक्टर,एसएसपी और सीएमओ के साथ प्रेस कांफ्रेंस में कैसे बैठे हुए दिख रहे हैं। पूनिया का कहना है कि मंत्री के पुत्र कलेक्ट्रेट ​में जिस वाहन को लेकर पहुंचे उस पर भी विधायक का स्टीकर लगा हुआ था और जिस जगह पर जिला कलेक्टर का वाहन खडा होता है उसी स्थान पर मंत्री के बेटे का वाहन खडा करने की अनुमति कैसे मिली। पूनिया ने इस पूरे मामले में आरोप लगा कर कहा है कि कांग्रेस सरकार में सत्ता व सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग किया जा रहा है। 


मंत्री पुत्र ने दी यह सफाई-


 गरमाये हुए इस मामले पर मंत्री के पुत्र सागर शर्मा ने मीडिया के सामने अपना पक्ष भी रखा है और कहा है कि पुलिसकर्मियों को मास्क और अन्य किट देने के उद्देश्य से ही वह यहां आए थे।


मीडिया में भी गरमाया मामला-


इधर इस मामले ने तूल पकड लिया है और भाजपा के अन्य नेता व अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी भी सवाल खडे कर रहे हैं और मीडिया में भी मामला गरमाया हुआ है।


इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...