जाने माने फिल्म निर्देशक रामगोपाल वर्मा अपने एक मजाकिया ट्वीट से यूजर्स के निशाने पर है और भडके यूजर्स व यहां तक की प्रशंसकों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खरी खोटी सुनाई है।
पढें, यह है पूरा मामला
कल 1 अप्रैल को रामगोपाल वर्मा ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर कहा कि वह कोरोनावायरस पाजिटिव है। यह ट्वीट पढते ही यूजर्स में घबराहट, चिंता हो गई और वर्मा से पूछने लगे कि कैसे हुआ और तबीयत के लिए प्रार्थना होनी लगी। लेकिन कुछ समय बाद वर्मा ने फिर ट्वीट किया कि उनके डाक्टर ने बताया कि वह अप्रैल फूल मना मजाक कर रहे हैं।
यूजर्स ने वर्मा की ऐसे की खिंचाई, मांगनी पडी माफी
जैसे ही फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने अपने ट्वीट को अप्रैल फूल मजाक बताया तो सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों व यूजर्स ने खिंचाई करना शुरू कर दिया और कहा कि देश में इस संकट के माहौल में इस तरह ट्वीट करते हुए आपको शर्म आनी चाहिए। यूजर्स का गुस्सा बढता देख वर्मा ने फिर ट्वीट कर यूजर्स की भावनाएं आहत होने के लिए लोगों से माफी मांगी और अपनी सफाई दी।