Friday, April 24, 2020

उपखण्ड मुख्यालयों पर शुरू हुई मोबाइल ओपीडी यूनिट

रोगियों को मिली राहत, 291 रोगियो का हुआ उपचार



करौली। जिले में लॉकडाउन के दौरान दूर दराज और दुर्गम क्षेत्रों के आमजन को सामान्य बीमारियों के उपचार में कोई परेशानी नहीं हो, इसके लिये मोबाइल ओपीडी यूनिट वाहनों का संचालन सभी ब्लाकों पर किया गया है।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.दिनेशचंद मीना ने बताया कि आवश्यक जांचों और दवाओं युक्त मोबाइल ओपीडी यूनिट के माध्यम से आमजन को चिकित्सा सुविधा उपखण्ड स्तर से शुरू की गई, जिसमें प्रथम दिन 291 रोगियों का रोगोपचार किया गया है। उन्होंने बताया राज्य सरकार के मंशानुरूप किडनी, हाईपरटेंशन, डायबिटीज, खांसी, जुखाम, बुखार रोगियो एवं गर्भवती महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि मोबाईल ओपीडी यूनिट पर परिवार कल्याण साधन भी उपलब्ध रहेंगे जहां से जरूरतमंद इन्हें प्राप्त कर सकते हैं। 

 



इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 





Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...