Monday, April 6, 2020

यूपी में गोली चलाकर कोरोना भगाना भाजपा महिला जिलाध्यक्ष को पडा महंगा, जानें पूरा मामला

एक तरफ पूरे देश में रविवार रात 9 बजे लोग दिया,मोमबत्ती,टॉर्च जलाकर रोशनी कर रहे थे लेकिन इधर यूपी में भाजपा की एक महिला जिलाध्यक्ष ने कोरोना भगाने के लिए उत्साह में आकर हवाई फायरिंग कर दी जो उन्हें महंगी पड गई है। जानिये क्या है मामला-



गौरतलब है कि पीएम मोदी की अपील पर 5 अप्रैल रविवार रात 9 बजे दिया,मोमबत्ती आदि जलाकर सिर्फ रोशनी करने की बात कही गई थी लेकिन यूपी के बलरामपुर की महिला भाजपा जिलाध्यक्ष मंजू तिवारी ने नियमों का उल्लंघन किया और उत्साह में आ गई व हवाई फायरिंग कर वीडियो बनवा लिया और इसे अपने फेसबुक अकाउंट पर भी अपलोड कर दिया था जिसके बाद मामले ने तूल पकड लिया। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार वीडियो वायरल और मामला गरमाने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मंजू तिवारी को फटकार लगाई और पद ​छीन लिया। इसके अलावा पुलिस प्रशासन ने भी लॉक डाउन में नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में इस संबंध में मामला भी दर्ज कर लिया है। हालांकि कार्रवाई होने के बाद मंजू तिवारी ने मीडिया के सामने माना कि उनसे उत्साह में गलती हो गई और माफी भी मांग ली लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...