Sunday, May 31, 2020

कल सोमवार से एसएमएस अस्पताल होगा कोविड फ्री -चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री

जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि एक जून (सोमवार) से राज्य का सबसे बड़ा सवाई मानसिंह अस्पताल नोन कोविड हो जाएगा। कोविड मरीजों का इलाज आरयूएचएस में किया जाएगा।



चिकित्सा मंत्री ने कहा कि शुरुआती दौर में कोरोना महामारी के प्रकोप को देखते हुए एसएमएस अस्पताल में कोविड से संक्रमितों के लिए ओपीडी, आईपीडी व इमरजेंसी चिकित्सा सुविधाएं शुरू की गई थी। अब एक जून से यहां दी जाने वाली सभी सेवाएं आरयूएचएस (राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय), प्रतापनगर में स्थानांतरित की जा रही हैं। विशेषज्ञ व समस्त स्टाफ वहां जाकर संक्रमितों को चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा सकेंगे। 


एड



डॉ. शर्मा ने बताया कि चरक भवन में चलने वाले कोरोना ओपीडी को भी आगामी दिनों में फार्मेसी कॉलेज में स्थानांतरित किया जाएगा। तब तक यहां खांसी-जुकाम-बुखार से जुड़े मरीजों का उपचार किया जाएगा। उन्होंने बताया कि फार्मेसी कॉलेज में स्थानांतरण के बाद यहां भी पूर्व की भांति चिकित्सा सुविधाएं जारी कर दी जाएंगी। चिकित्सा मंत्री ने बताया कि सांगानेरी गेट स्थित महिला चिकित्सालय में कोविड से जुड़े मरीजों और संक्रमितों का इलाज किया जा सकेगा। वहीं चांदपोल स्थित जनाना अस्पताल में अन्य सामान्य बीमारियों का उपचार उपलब्ध रहेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व जयपुरिया अस्पताल को भी नोन कोविड बनाया जा चुका है।


सैकड़ों वर्षों बाद संयोग : 30 दिन के अंतराल में तीन ग्रहण, ज्योतिषियों ने कही ये बडी बात 

देश व दुनिया में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच मौसम के बदलाव ने आमजन को काफी परेशान किया है और अब 30 दिन के अंतराल में तीन ग्रहण लगने की घटना होने जा रही है। दुनियाभर के ज्योतिषियों का यह मानना है कि 3 ग्रहण होने से कुछ गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। जानिये, इस बारे में विस्तार से-



दो चंद्र ग्रहण व एक सूर्य ग्रहण


दुनियाभर में पांच जून से पांच जुलाई 2020 के मध्य में तीन ग्रहण लगने जा रहे हैं जिसमें दो चंद्र ग्रहण व एक सूर्य ग्रहण पडेगा। ऐसा सैकड़ों वर्षों बाद संयोग बन रहा है कि एक महीने के अंतराल में तीन ग्रहण लग रहे हैं। ज्योतिषियों का कहना है कि इन ग्रहणों से कई राशि के जातकों पर विपरीत परिणाम मिलेंगे।


5 जून को है चंद्र ग्रहण


5 जून 2020 को सबसे पहले चंद्र ग्रहण लगेगा जिसकी अवधि 3 घंटे और 18 मिनट होगी। यह 5 जून रात को 11.15 शुरू होकर 6 जून सुबह 2.34 पर खत्म हो जाएगा। इस उप छाया चंद्र ग्रहण को एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका सहित कई देशों में लोग देख सकते हैं।


21 जून को सूर्य ग्रहण


21 जून 2020 को सूर्यग्रहण लगेगा जो कि भारत में दिखाई देने वाला इस साल का एक मात्र सूर्य ग्रहण होगा। सूर्य ग्रहण 21 जून सुबह 9 बजकर 15 मिनट से आरंभ होगा। बताया जा रहा है कि यह ग्रहण करीब 5 घंटे, 48 मिनट का रहेगा। भारत, दक्षिण पूर्वी यूरोप, अफ्रीका, अफगानिस्तान, चीन, पाकिस्तान, वर्मा आदि देशों में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। 


5 जुलाई को पुन: चंद्रग्रहण


इधर 5 जुलाई 2020 को एक महीने के अंतर में ही दूसरा चंद्रग्रहण दिखाई देगा। ज्योतिषियों के अनुसार एक महीने के अंतराल में ही 2 चंद्रग्रहण लगने से बडे परिवर्तन की संभावना बनती है। 


एड- 



ज्योतिषी इन ग्रहणों को नहीं मान रहे हैं शुभ 


विज्ञान में ग्रहण को एक खगोलीय घटना माना जाता है मगर दूसरी तरफ ज्योतिष क्षेत्र में ग्रहण की घटनाओं को शुभ नहीं माना जाता है। 30 दिन के अंतराल में ही 3 ग्रहण लगने को देश व दुनिया के ज्योतिषी मानव व प्र​कृति के लिए अच्छा नहीं मान रहे हैं और ज्योतिषियों की ओर से पूरी संभावना जताई जा रही हैं कि इन ग्रहणों का दुनिया में विभिन्न रूप में विपरीत असर दिखाई देगा। 


नोट- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अलग-अलग समय अवधि के लिए उचित दर पर अपना विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए शीघ्र संपर्क करें।


Call and Whatsapp Mobile number - 9214339633, 9079831344, 9460628265


 


 


Saturday, May 30, 2020

सूचना- जनसंपर्क मंत्री डॉ रघु शर्मा ने हिंदी पत्रकारिता दिवस पर दी शुभकामनाएं

जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर पत्रकारों और पत्रकारिता से जुड़े लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी।



डॉ. शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि आज ही के दिन पंडित युगल किशोर शुक्ल ने उदंत मातर्ंड अखबार के जरिए हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता ने लोकतंत्र को हासिल करने और लोकतंत्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्वतंत्रता आंदोलन के समय भी स्वतंत्रता सेनानियों ने विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के जरिए लोगों में स्वतंत्रता की अलख जगाई। डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद भी समाचार पत्र अहम भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आमजन की आवाज बने समाचार पत्र इसी तरह लोकतंत्र के हित में अहम भूमिका निभाते रहेंगे।


करौली जिले में कोरोना संक्रमण के आए इन नए केस ने बढाई बेचैनी

                     - विशाल चतुर्वेदी की रिपोर्ट-


करौली। जिले में कोरोना संक्रमण के शनिवार को नए मामले सामने आए है जिससे प्रशासन की चिंता बढ गई हैं। जिले में पूर्व में भी कोरोना संक्रमण के मामले आए थे और प्रवासी मजदूरों के जिले में आवागमन के बाद अब एक बार पुन: केस सामने आए हैं। 



कोविड केयर 19 हिण्डौन के प्रभारी डॉ आशीष शर्मा ने 'राजस्थान मीडिया' को बताया कि हिण्डौन के रज्जाक नगर निवासी एक महिला में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि होने के बाद उसे जट नगला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय कोरोना केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। उसकी ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार पॉजिटिव महिला कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश से आई थी। इसी प्रकार महाराष्ट्र से टोडाभीम के गांव नागल शेरपुर आये एक मजदूर की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है वहीं एक जने की और पुष्टि होना बाकी है।  


नोट- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अलग-अलग समय अवधि के लिए उचित दर अपना विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए कॉल व व्हाटसएप करें।


Mobile- 9214339633,Mobile -9079831344


 


Friday, May 29, 2020

हिण्डौन के वार्ड नंबर 38 में कोरोना योद्धाओं का किया सम्मान

हिण्डौन सिटी। शहर के बैधवाड़ा बागा का हनुमानजी वार्ड नंबर 38 में पार्षद व राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड टीम के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष दिनेश चंद सैनी की ओर से कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।



सैनी ने बताया कि इस मौके पर विजय सिंह छोकर थाना अधिकारी सदर थाना हिंडौन, हेड कांस्टेबल घनश्याम जाटव, सोरन गुर्जर एवं अन्य हेड कांस्टेबल, वार्ड नंबर 38 के सफाई निरीक्षक खलील अहमद,जमादार सुभाष, डालचंद जादौन,मदन मोहन, सफाई कर्मी प्रेम कुमार जादौन ड्राईवर, शिवा कुमार जादौन सफाई कर्मी एवं अन्य सभी कोरोना कोविड-19 योद्धाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी को राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड द्वारा कोरोना योद्धा पत्र एवं माला साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस दौरान वार्ड वासी रामचरण सैनी, अमर सिंह सैनी, हरीपाल सैनी, मलखान सैनी, हरपूल सैनी, भारती सैनी, सोहन लाल सैनी, भीम सिंह सैनी, भूरसिंह सैनी, कमल सिंह सैनी, सुरेश सैनी, राम प्रसाद सैनी, अजय सैनी, आनंदा सैनी, जगमोहन सैनी, दोजी सैनी, विक्की सैनी एवं वार्ड पार्षद दिनेश चंद सैनी द्वारा सभी को कोरोना योद्धा सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सदर थाना अधिकारी ने लोगों को सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए सभी को मास्क लगाने की अनिवार्यता से कार्य करने की अपील की। 



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



 


भरतपुर पुलिस महकमे में कोरोना की एंट्री, एसपी का गनमैन मिला पॉजिटिव

               -राजेंद्र शर्मा जती की रिपोर्ट-


भरतपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक का गनमैन कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस मामले की सूचना मिलने पर एसपी हैदर अली जैदी ने खुद को होम क्वारेन्टाइन कर लिया है।



प्रवासियों की वजह से फिर बढे मामले
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भरतपुर जिला कुछ समय के लिए कोरोना मुक्त सा हो गया था लेकिन अभी हाल ही में जब से भरतपुर में प्रवासियों का आना शुरू हुआ है एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकडा बढने लग गया है। शुक्रवार को भी कोरोना के 16 संक्रमित मरीज मिले है। जिससे कुल संक्रमित मरीजों का आंकडा 181 हो गया है।


गनमैन का जयपुर में चल रहा है इलाज


पॉजिटिव मिले मरीजों में से एक पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित मिला है।यह पुलिसकर्मी एसपी हैदर अली जैदी का गनमैन है जो कि कुम्हेर क्षेत्र के गांव उसरानी का निवासी है। जानकारी के अनुसार फिलहाल गनमैन का इलाज जयपुर के महात्मा गांधी हास्पिटल में चल रहा है। इधर गनमैन की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ की सेम्पलिंग हो सकती है।


भरतपुर कलक्टर ने की जनता से यह अपील


जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने भी जिले की जनता से अपील की है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति पहले जिला आरबीएम अस्पताल आकर खुद की जांच कराए जिससे अन्य लोगों को परेशानी ना हो।



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



Thursday, May 28, 2020

 वर्षों पुरानी सडक निर्माण की मांग अब हुई पूरी,वार्ड वासियों ने खुशी में किया स्वागत  

​हिण्डौनसिटी। लगभग 15 वर्षों से सडक निर्माण का इंतजार कर रहे शहर के तीन वार्डों के वाशिंदों की मांग आज गुरूवार सुबह उस समय पूरी हुई जब नगर परिषद द्वारा वार्ड 8,9,10, में 750 मीटर लंबी 23 फुट चौड़ी  बयाना मोड़ से जुड़ी भट्टा कॉलोनी क्रासिंग तक सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया।



स्थानीय विधायक भरोसी लाल जाटव और सभापति अरविंद जैन ने गत दिनों वार्ड वासियों से इस रोड को बनवाने का वादा किया था। आज जब नगर परिषद के ठेकेदार ने मौके पर पहुंचकर काम शुरू किया तो कॉलोनी वासियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वार्ड के समाजसेवी मुबारिक सैफी  के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने सीसी रोड निर्माण कार्य का मौका मुआयना करने आए  विधायक पुत्र नरेश जाटव और संवेदक का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। जिला वक़्फ़ कमेटी के पूर्व सदर वरिष्ठ अधिवक्ता अताउल हक नूरी ने बताया कि शहर के  विकास को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद की ओर से वार्ड 8,9,10,में 750 मीटर लंबी 23 फूट चौड़ी सड़क बनने से लोगों की 15 साल पुरानी मांग को विधायक भरोसी लाल जाटव ने पूरा किया है। उक्त तीनों वार्ड की लिंक सड़क बनने से क्षेत्र के कई हजार लोगो को ऊबड़- खाबड़ और जोखिमपूर्ण रास्ते से निजात मिल सकेगी।इस क्षेत्र में कई स्कूल भी संचालित हैं। उनमे पढ़ने वाले बच्चों को भी आवागमन में बहुत राहत मिलेगी विधायक पुत्र नरेश जाटव ने लोगों को विश्वास दिलाया कि सीसी रोड गुणवत्तापूर्ण बनाया जाएगा। इस अवसर पर युवा नेता मुबारक सेफी ने नरेश जाटव , एडवोकेट अताउल हक नूरी, एडवोकेट गंगा प्रताप गुर्जर , मुकेश शर्मा काका, मुकेश गुबरेडा का भी साफा माला पहना कर स्वागत किया।  इस दौरान रीको मंडल के मीडिया प्रभारी एम इक़वाल बबलू,एडवोकेट अता उल हक नूरी, गंगाप्रताप एडवोकेट,विश्राम गुर्जर,ननुआ चौधरी इब्राहिम पेंटर,समीरुदीन, इमरान सैफी,जाहिद हुसैन,इसराइल, बबलू कादर आरिफ शाहरुख सैफी निजाम चौधरी, हारून, कुलदीप,सहित वार्ड के प्रमुख लोग मौजूद रहे। लोगों ने सड़क निर्माण के दौरान नगर परिषद संवेदक को पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया।



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



हिण्डौन शहर में गहराया पेयजल संकट, एक्सईएन से मिला कांग्रेसी पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल


हिण्डौनसिटी। शहर में इन दिनों भीषण गर्मी में पानी का संकट भी गहराया हुआ है। इधर पेयजल संबंधित विभिन्न मामलों के समाधान को लेकर गुरूवार को हिण्डौन नगर परिषद के कांग्रेसी पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की।



हिण्डौन के कई वार्डों में पेयजल संकट-


शहर के ज्यादातर वार्डों में इन दिनों पानी का संकट पूरी तरह बना हुआ है। लोग पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। लेकिन इस समस्या की तरफ स्थानीय जलदाय विभाग अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मण गोयनका ने बताया कि शहर के केशवपुरा, माली पाडा में कई दिनों से पेयजल वितरण व्यवस्था पूरी तरह गडबडा गई है और वार्डवासी पानी के लिए भटक रहे हैं। इस मामले में कई बार जलदाय विभाग अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। 


एक्सईएन से मिला कांग्रेसी पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल
पार्षद अमर सिंह जाटव ने बताया कि उपसभापति नफीस अहमद के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे नगर परिषद के कांग्रेसी पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता आशाराम मीणा और सहायक अभियंता शुगर सिंह से मिला और शहर की पेयजल वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए। उपसभापति नफीस अहमद ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को शहर की पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि गहलोत सरकार के पिछले कार्यकाल में स्थानीय विधायक भरोसी लाल जाटव के प्रयासों से स्वीकृत शहरी पुनर्गठित जल योजना के अंतर्गत जिन वार्डों में अभी तक नई पाइप लाइन नहीं डाली गई है वहां शीघ्र लाइन डलवा कर लोगों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जहां-जहां पानी के कम दबाव की सप्लाई की जा रही है,वहां टेंडर की शर्तों के अनुरूप पर्याप्त प्रेशर के साथ पानी दिया जाए। शहर में जितने भी लीकेज सप्लाई या राइजिंग लाइन में हैं उन्हें शीघ्र बंद कराया जाए।


जिन क्षेत्रों में विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है, उन को चिन्हित करते हुए शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैंकरों से पानी पहुंचा कर लोगों को राहत दी जाए। अधिशासी अभियंता आशाराम मीणा ने कहा कि नई पाइप लाइन डालने का काम शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा और जिन क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है उनको चिन्हित करते हुए उप जिला कलेक्टर की स्वीकृति से टैंकरों द्वारा सप्लाई की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर इसे और भी बढ़ा दिया जाएगा। कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल में पार्षद उस्मान खान, अमर सिंह जाटव, एजाज अहमद, चिरागुद्दीन कुरेशी, समाजसेवी हाजी अब्दुल कदीर, दिनेश जांगिड़, शुभम आर्य, वसीम काजी व अजहर शामिल रहे।



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



नेहरू की पुण्यतिथि मनाई, प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित

हिण्डौन सिटी। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर परिषद के कांग्रेसी पार्षदों ने उपसभापति नफीस अहमद के नेतृत्व में नेहरू पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।



पार्षद अमर सिंह जाटव ने बताया कि बुधवार सुबह 11बजे सभी कांग्रेसी पार्षद चौपड़ सर्कल के पास नेहरू पार्क में एकत्रित हुए और देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही दिवंगत आत्मा के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।


उपसभापति नफीस अहमद ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्र हमेशा पंडित नेहरू के बलिदान का ऋणी रहेगा। हम सबको मिलकर उनके सपनों के भारत को मूर्त रूप देने के लिए इमानदारी पूर्वक प्रयास करने चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल उपाध्याय,कृष्णा बेनीवाल,पार्षद अविनाश जाटव, एजाज अहमद व दिनेश जांगिड़ ने भी पंडित नेहरू के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने "जब तक सूरज चांद रहेगा,चाचा नेहरू का नाम रहेगा" आदि नारे लगाकर उनको याद किया।


श्रद्धांजलि सभा में पार्षद मनोज जाटव, पवन जाटव, उस्मान खान, गिर्राज जाटव, बचन जाटव, हाजी अब्दुल कदीर, शुभम आर्य, वसीम काजी तथा अजहर सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।


 


Wednesday, May 27, 2020

नदी में डूबने से तीन युवकों की हुई मौत, गांव में मचा कोहराम


                  -रमेश मीणा की रिपोर्ट


टोडाभीम। समीप के गांव अलीपुरा के तीन युवकों की गांव भोपुर के पास स्थित नदी के एनीकट में नहाने के दौरान पानी में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। तीनों मृतक एक ही परिवार के बताएं जा रहे हैं और इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक मंगलवार शाम करीब 4 बजे भोपर गांव में गम्भीर नदी के एनीकट में नहाने गए थे और देर रात तक जब तीनों वापस अपने घर नहीं लौटे तो परिजनों ने रात को उनको तलाशना शुरू कर दिया। तीनों की परिजनों द्वारा काफी तलाश करने पर कोई सूचना नहीं मिली लेकिन जब सुबह किसी ने एनीकट में नहाने की सूचना परिजनों को दी तो वहां जाकर देखा तो उनकी बाइक एवं तीनों के कपड़े एनीकट के पास ही पड़े हुए मिले। तीनों युवकों को गोताखोरों की सहायता से मृत अवस्था में पानी से निकाला गया। इस दौरान पुलिस भी पहुंच गई। युवा नेता गिरीश अलीपुरा ने बताया कि तीनों मृतक युवा थे और इनके नाम श्याम गुर्जर पुत्र चरण सिंह गुर्जर उम्र 22, केशव पुत्र पप्पू गुर्जर उम्र 18 एवं वालकेश पुत्र मुकेश गुर्जर उम्र 17 के रूप में हुई है। इधर इस घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया एवं गमगीन माहौल में तीनों मृतकों का दाह संस्कार किया गया।


 


हिण्डौन में घंटों तक बिजली गुल, रात 12 बजे कलक्टर के फोन के बाद नींद से जागे निगम अधिकारी

करौली-  जिले के हिण्डौन उपखंड में बिजली व्यवस्था का कितना बुरा हाल है इसका अंदाजा मंगलवार रात हुए इस घटनाक्रम से पता चल सकता है। शहर के कुछ इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रही जिसके बाद आम जनता ने परेशान होकर जिला कलक्टर को फोन ​कर गुहार लगाई और रात 12 बजे जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने निगम अभियंताओं को फोन किया तब जाकर विद्युत आपूर्ति पुन: सुचारू हो पाई और लोगों ने भीषण गर्मी में राहत की सांस ली। 


जानिये यह है पूरा मामला 
हिण्डौन शहर में मंगलवार शाम करीब 4 बजे अचानक बिजली गुल हो गई जो रात 8 बजे तक नहीं आई। इस दौरान शहर के लोगों ने स्थानीय बिजली निगम के अधिकारियों को मोबाइल पर फोन किया था इसके बाद बिजली तो आई लेकिन कुछ कॉलोनियां अंधेरे में डूबी रही। शहर के दुब्बे पाडा,चौबे पाडा,तेली पाडा,काना हनुमान पाडा आदि इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रही। परेशान उपभोक्ताओं ने स्थानीय निगम अधिकारियों को मोबाइल पर कॉल किए तो फोन नहीं उठाए गए। जिससे मजबूर होकर परेशान लोगों को जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव को फोन कर पूरी परेशानी से अवगत कराना पडा। 


कलक्टर का फोन पहुंचने के बाद हरकत में आए अधिकारी 
बिजली ना आने से परेशान लोगों व कुछ मीडियाकर्मियों ने जिला कलक्टर मोहन लाल यादव को इस मामले से अवगत कराया। कलक्टर ने हिण्डौन के बिजली अधिकारियों को रात 12 बजे फोन किया तब जाकर निगम अभियंता नींद से जागे और बिजली कर्मचारियों को मौके पर भेजा और करीब 2 बजे लोगों को बिजली के दर्शन हुए व इस भीषण गर्मी में राहत की सांस ली। भीषण गर्मी में घंटों तक लाइट नहीं आने से परेशान हुए लोगों की परेशानियों को करौली जिला कलक्टर ने समझा और आधी रात को निगम के अभियंताओं को फोन शीघ्र बिजली व्यवस्था सुधारने के कडे निर्देश दिए तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस मामले में शहर के जागरूक लोगों व समाजसेवियों ने कलक्टर को धन्यवाद व आभार जताया है। 



           ( रात 2 बजे मौके पर पहुंचकर विद्युत पोल पर काम करते कर्मचारी )


मंत्री को भी किया ट्वीट 
इधर हिण्डौन शहर में आए दिन बिजली की बिना सूचना के घंटों तक की जा रही ​कटौती से परेशान लोगों ने भी राजस्थान सरकार के बिजली विभाग मंत्री डां बीडी कल्ला को भी इस मामले में कल रात ट्वीट किया और स्थानीय विद्युत निगम अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर इस संबंध में एक्शन लेने की मांग की है। 



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



 


 


 


 


अब तक 61 हजार हेक्टर से अधिक क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण-कृषि मंत्री कटारिया

जयपुर। कृषि विभाग एवं टिड्डी चेतावनी संगठन के समन्वित प्रयास से प्रदेश में प्रभावी टिड्डी नियंत्रण किया जा रहा है। अब तक 61 हजार हेक्टर से अधिक क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण किया जा चुका है।



कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि जहां भी टिड्डी दल आने की सूचना मिल रही है वहां तुरन्त पहुंचकर टिड्डी नियंत्रण कार्य किया जा रहा है। राज्य में 83 हजार 647 हेक्टर में सर्वे कर 252 स्थानों पर 61 हजार 725 हैक्टर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण किया गया है। उन्होंने बताया कि जैसलमेर जिले में 4709, श्रीगंगानगर में 3435, जोधपुर में 7 हजार 235, बाडमेर में 8 हजार 935, नागौर में 5 हजार 485, पाली में 240, अजमेर में एक हजार 870, बीकानेर में एक हजार 224, भीलवाड़ा में एक हजार 180, जालोर में 830, उदयपुर में 565, चूरू में 575, सिरोही में 480, प्रतापगढ़ में 370, चित्तौड़गढ़ में 1150, दौसा में 585, झालावाड़ में 205. सीकर में 665, जयपुर में 265 एवं करौली जिले में 25 हेक्टर में नियंत्रण किया गया है। कटारिया ने बताया कि टिड्डी चेतावनी संगठन, जोधपुर एवं टिड्डी नियंत्रण वृत्त की ओर से उच्चीकृत पौध संरक्षण उपकरणों से 40 हजार 28 हेक्टर क्षेत्र में टिड्डी नियंत्रण करने के लिये 39 हजार 101 लीटर मैलाथियान 96 प्रतिशत यूएलवी उपयोग में ली गई है। कृषि विभाग की ओर से 21 हजार 697 हेक्टर में 8 हजार 463 लीटर पौध संरक्षण रसायन का अ कृषि क्षेत्र में एवं 3 हजार 46 काश्तकारों की ओर से कृषि क्षेत्र में उपयोग कर टिड्डी नियंत्रण किया गया। पौध संरक्षण रसायन की वास्तविक लागत या अधिकतम एक हजार रुपए प्रति हेक्टर की दर से अनुदान उपलब्ध कराया जा रहा है।



   (कृषि मंत्री लालचंद कटारिया)


कृषि मंत्री ने बताया कि टिड्डियों के सर्वेक्षण में 120 एवं नियंत्रण के लिए 45 वाहन तथा 800 ट्रेक्टर माउन्टेड स्प्रेयर एवं 3 हजार 200 वाटर टेंकर मय ट्रेक्टर की स्वीकृति जारी की जा चुकी है।कटारिया ने बताया कि कृषि आयुक्तालय तथा टिड्डी प्रभावित एवं संभावित जिलों में नियंत्रण कक्ष स्थापित कर दिया गया है। राज्य स्तर से टिड्डी दल के प्रबंधन एवं नियंत्रण के लिए सजगता के साथ टिड्डी चेतावनी संगठन जोधपुर, फरिदाबाद एवं संबन्धित टिड्डी नियंत्रण वृत्त तथा जिलों से समन्वय स्थापित कर वांछित प्रयास जारी है।


Tuesday, May 26, 2020

हिण्डौन में बिजली की आंख मिचौली से आमजन परेशान, आला अफसरों को कराया अवगत

हिण्डौन सिटी। देश में एक तरफ कोरोना संकट की वजह से लाकडाऊन जारी है और दूसरी तरफ भीषण गर्मी का दौर जारी है और मौसम विभाग राजस्थान में आगामी कुछ दिनों के लिए भीषण गर्मी व लू की चेतावनी दे चुका है इसलिए लोग घरों में ही रहते हैं लेकिन हिण्डौन का स्थानीय विद्युत विभाग बिना सूचना के बिजली कटौती कर लोगों की परेशानी के दर्द को और बढा रहा है। इस मामले में उपभोक्ताओं ने ट्विटर पर विभाग के आला अधिकारियों तक यह समस्या पहुंचा कर शिकायत भी की है। 



प्राप्त जानकारी के अनुसार हिण्डौन शहर में रोज आए दिन बार बार बिजली की कटौती हो रही है और जब परेशान उपभोक्ता स्थानीय निगम के अफसरों को मोबाइल पर फोन करते हैं तो आमजन का फोन नहीं उठाया जाता है। इतना ही नहीं, निगम के शिकायत केंद्रों पर लगे हुए लैंडलाइन फोन को उठाकर रख दिया जाता है फोन घंटों तक नहीं उठाए जाते हैं। ऐसे में शहर के सैकड़ों परेशान बिजली उपभोक्ता दुखी होकर चुप बैठ कर विभाग की मनमर्जी को सहन करने के लिए मजबूर होते हैं। मंगलवार शाम को भी ऐसा ही मामला देखने में आया। शाम 4 बजे अचानक बिजली चली जाती है और उसके बाद लगातार रात 8 बजे तक बिजली गुल रहती है और बाद में जब आती है तो हर 10 मिनट में फिर आंखमिचौली कर चली जाती है। बिजली के इस नाटक पूर्ण घटनाक्रम से शहर की चौबे पाडा,दुब्बे पाडा,काना हनुमान पाडा सहित दर्जन भर कालोनियों के लोग भारी परेशान हुए और भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि इस मामले में जब जेइएन, एईएन और एक्सईएन को मोबाइल पर संपर्क किया गया तो घंटी जाने के वावजूद भी किसी ने फोन नहीं उठाया। लोगों ने बताया कि रोज विद्युत कटौती की परेशानी के मामले में जल्द ही विभाग के जयपुर स्थित आला अधिकारियों व विभागीय मंत्री को अवगत करवाया जाएगा और लापरवाही की शिकायत की जाएगी।


 


Monday, May 25, 2020

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के जन्मदिन पर कोरोना योद्धाओं का किया स्वागत

हिण्डौन सिटी। आज सोमवार को भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी के 59 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य पर भाजपा शहर मंडल हिण्डौन के कार्यकर्ताओं ने हिण्डौन शहर के कोरोना योद्धाओं का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।



 सभी योद्धाओं को मास्क, सेनिटाइजर व मिठाई वितरित की एवं बेजुबान पक्षियों के लिए 50 जगह जगह पर परिंडे लगाएं। गाय के लिए चारे पानी की व्यवस्था की। 



भाजपा नेता व महामंत्री बबली चतुर्वेदी ने बताया कि इस अवसर पर शहर में वानरों की केले खिलाकर सेवा की एवं गरीब व अहसाय परिवारों के लिए खाद्य सामग्री वितरित की और लगभग 200 मास्क व सेनिटाइजर वितरित किये। इस मौके पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष जगदीश शर्मा, पार्षद बलबीर चतुर्वेदी, वरिष्ठ कार्यकर्ता महामंत्री बबली चतुर्वेदी , विक्रमपाल सिंह एडवोकेट, आईटी सेल के अमित पंजाबी भाजयुमो के गजेंद्र सिंह,राजीव सहारिया मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस व लॉक डाउन का पालन करते हुए ये कार्यक्रम आयोजित किये।


कोरोना संकट से लगभग 40 प्रतिशत पर्यटन कंपनियों के बंद होने के आसार : रिपोर्ट


देश में घरेलू विमानन सेवाओं को करीब दो महीने बाद सोमवार से दोबारा शुरू कर दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी एक औद्योगिक सर्वें रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि कोराना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों की वजह से यात्रा व पर्यटन क्षेत्र की करीब 40 प्रतिशत कंपनियों के अगले 3 से 6 महीने तक खुलने की उम्मीद नहीं है।


प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन चर्चा की थी


बीओटीटी ट्रैवल सेंटीमेंट ट्रैकर सर्वेक्षण ने पिछले 10 दिनों में 2,300 से अधिक यात्रा,पर्यटन कारोबारियों तथा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन चर्चा की थी। 


कोरोना के चलते यात्रा,पर्यटन क्षेत्र पूरी तरह प्रभावित


जारी की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना के चलते यात्रा,पर्यटन क्षेत्र पूरी तरह प्रभावित हुआ है जिससे तीन से छह महीनों के दौरान 40 प्रतिशत कंपनियों के ऊपर पूरी तरह बंद होने का संकट वहीं 35.7 प्रतिशत अन्य कंपनियां अस्थायी रूप से अपना परिचालन बंद कर सकती हैं। 


इतने प्रतिशत कंपनियों की कमाई पूरी तरह बंद
जारी हुई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 81 प्रतिशत यात्रा व पर्यटन क्षेत्र की कंपनियों की कमाई पूरी तरह बंद हो गयी है वहीं 15 प्रतिशत कंपनियों की कमाई 75 प्रतिशत तक कम हो गई है।  


कर्मचारियों की छंटनी
रिपोर्ट के अनुसार करीब 38.6 फीसदी यात्रा कंपनिया कर्मचारियों की संख्या घटा सकती है और अन्य 37.6 फीसदी कंपनी अपने कर्मचारियों को नौकरी से हटाने पर विचार कर सकती हैं। दूसरी ओर ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष ज्योति मयाल का बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘‘यह एक अभूतपूर्व स्थिति है इसलिए सरकार को हजारों कंपनियों के अस्तित्व के लिए कुछ राहत देनी चाहिए।’’


विज्ञापन-




ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


 



ढिंढोरा गांव में राशन किट वितरण कार्यक्रम में अधिकारियों ने की ये अपील

 हिंडौन सिटी । उपखंड क्षेत्र के ढिंढोरा गांव में मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित राशन किट वितरण कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने शिरकत की और लोगों से सोशल डिस्टेसिग की अपील की।



जाट समाज चौरासी के महामंत्री विष्णु डागुर व हिण्डौन नगरपरिषद उपसभापति नफीस अहमद ने बताया कि  24 मई को शाम 5:00 बजे जिला कलेक्टर और एसपी के द्वारा क्षेत्र की सभी जाति और धर्म की लगभग 120 विधवा महिलाओं को ईद के अवसर पर राशन किट वितरित की गई।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर डॉ यादव ने कहा कि आवश्यकता की समय जरूरतमंद लोगों की मदद इंसानियत के नाते करना ही सबसे बड़ा धर्म है। सभी धर्म हमें मानवता सिखाते हैं। गांव के लोगों ने यह एक अच्छी पहल की है जिसका अन्य लोग भी अनुसरण करेंगे।


एसपी ने की ये अपील


पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने लोगों से कोरोनावायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस की पालना और मास्क का नियमित इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने के लिए ग्रामीणों का आभार भी व्यक्त किया। साथ ही चौबीसा क्षेत्र के भाईचारे की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का माला और साफा पहनाकर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मंच संचालन हिंडौन नगर परिषद के उपसभापति नफीस अहमद ने किया। हिंडौन क्षेत्र के मुस्लिम समाज की प्रमुख धर्म गुरु मुफ्ती खलील अहमद कासमी की प्रेरणा से ढिंढोरा गांव के मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के सर्व समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिस पर मुफ्ती खलील अहमद ने सभी ग्रामीणों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।



चैक किया भेंट


ग्रामीण अशोक कुमार गोयल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में ₹11000 की राशि का चेक और मुस्लिम समाज की ओर से शफीक खान ने 5100 का चेक जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को भेंट किया।


कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक श्योराज मल मीना, नायब तहसीलदार केसरिया मीणा, जिला जन संपर्क अधिकारी बृजेंद्र त्रिवेदी,सूरौठ थानाधिकारी कैलाश बेरवा, कुतुबपुर मदरसे के निदेशक मुफ्ती खलील अहमद का भी गांव के सर्व समाज के पंच पटेलों ने माला और साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। अतिथियों ने गांव के भाईचारे और सर्व समाज की एकता की प्रशंसा की।


कार्यक्रम में भूर सिंह पूर्व सरपंच हाजी जुम्मा भभूति जाटव देवी सिंह प्रिंसिपल चांद खान धर्म सिंह डागुर करण सिंह राधा किशन जाटव सत्यप्रकाश जाटव अब्दुल खान दीपा नाथ अलीशेर चरण सिंह डागुर भगवान लाल जाटव श्याम सुंदर सैनी अशोक अग्रवाल श्री लाल जाटव हाजी अब्दुल कदीर मुफ्ती सद्दाम हाफिज अब्दुल रहमान सहित काफी संख्या में गांव की प्रमुख सोशियल डिस्टेंस और मास्क लगाकर लोगों शिरकत की।


ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


राजस्थान रोडवेज की मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा शुरू

जयपुर। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान रोडवेज द्वारा मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल बस सेवा के लिए पंजीयन शुरू कर दिए गए है। 



राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राजस्थान रोडवेज द्वारा मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा 25 मई से शुरू की जा रही है इसके लिए राजस्थान रोडवेज द्वारा आज पंजीयन शुरू कर दिए गए है। सबंधित यात्री को निगम की वेबसाइट पर जाकर "मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन" लिंक पर क्लिक कर दिशा निर्देशानुसार पंजीयन फॉर्म को भरकर अपने मोबाइल न. को आधार/जनआधार के OTP के माध्यम से सत्यापित करना है। OTP सत्यापित होने के पश्चात आपको पंजीयन क्रमांक प्राप्त हो जायेगा। जिसका प्रिंट आउट अथवा मोबाइल स्क्रीन शॉट आपको यात्रा के समय साथ रखना है।


इन बातों का भी रखना होगा ध्यान


यह यात्रा केवल एक और अधिकतम दो व्यक्तियों निशुल्क उपलब्ध होगी। यात्री को पंजीयन के समय आधार/जन- आधार एवं मृत्यु प्रमाण पत्र/स्लिप साथ रखनी होगी। यात्रा के दौरान केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करना होगा। यात्रा के लिए राजस्थान रोडवेज के कण्ट्रोल रूम द्वारा आपको यात्रा का दिनांक, समय तथा प्रस्थान स्थल की जानकारी दूरभाष के माध्यम से आपके मोबाइल पर उपलब्ध करवा दी जाएगी। 



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



Sunday, May 24, 2020

रक्तदान शिविर कार्यक्रम में शामिल हुए कैबिनेट मंत्री खाचरियावास

जयपुर। संजय कॉलोनी विकास समिति एवं साई फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से कोरोना पीडितों की सहायतार्थ आज रविवार को विशाल रक्तदान शिविर कृष्णम मैरिज गार्डन आरपीए रोड पर आयोजित किया गया।



कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक एवं राजस्थान सरकार के कैबिनेट परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास पहुंचे। सभी नागरिकों एवं जनता द्वारा बढ़-चढ़कर रक्तदान किया गया। मंत्री खाचरियावास ने विकास समिति के इस नेक काम के लिए उन्हें साधुवाद प्रेषित किया। संजय कॉलोनी विकास समिति ने क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की। डॉ सुनील शर्मा ने कहा कि इस करोना संकट के समय में क्षेत्रीय विधायक प्रताप सिंह खाचरियावास द्वारा तीन बार फायर ब्रिगेड की गाड़ियों द्वारा संजय कॉलोनी सहित सभी क्षेत्रों में सैनिटाइज करवाया गया एवं जनता की सुध लेते हुए राशन के दो हजार से अधिक किट संजय कॉलोनी सहित हंसवाटिका, राजीव कॉलोनी, महादेव नगर एवं राजीव कॉलोनी की जनता के लिए विधायक कोष द्वारा बंटवाये गए, जिससे क्षेत्र की जनता को लोक डाउन के संकट के समय में राहत मिली। मंत्री ने जनता रसोई चलाने के लिए विकास समिति की प्रशंसा की और उन्हें धन्यवाद प्रेषित किया।


 



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



पुलिस अफसर विष्णुदत्त बिश्नोई की आत्महत्या की उच्चस्तरीय न्यायिक जांच हो- राजेन्द्र राठौड

जयपुर। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष व चूरू विधायक राजेन्द्र राठौड़ ने चूरू जिले के राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त बिश्नोई की आत्महत्या पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए सरकार से उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है। 



राठौड़ ने इस संबंध में दूरभाष पर पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र यादव व अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) राजीव स्वरूप से बात कर अधिकारी विष्णुदत्त को न्याय दिलाने के लिए उच्चस्तरीय न्यायिक जांच की मांग की है और आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले राजनीतिज्ञ व पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की।


जारी प्रेस बयान में राठौड़ ने आरोप लगाकर कहा कि बिगड़ी सरकारी व्यवस्था व स्थानीय राजनीतिज्ञों के अपराधियों के पक्ष में दबाव से प्रताड़ित होकर एक जांबाज पुलिस अधिकारी की आत्महत्या मौजूदा पुलिस तंत्र की कार्यप्रणाली पर करारा तमाचा है। राठौड़ ने यह भी कहा है कि एक कर्तव्यनिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में जनमानस में बेहद लोकप्रिय छवि के पुलिस अधिकारी विष्णुदत्त का स्थानांतरण किए जाने पर राजनीतिक दबाव पिछले दो माह से पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ था। 


ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


श्रम राज्य मंत्री जूली ने मनरेगा कार्यों का लिया जायजा, मास्क का किया वितरण

अलवर। श्रम, राज्य मंत्री टीकाराम जूली ने को अलवर जिले के शनिवार पंचायत समिति उमरैण की ग्राम पंचायत इंदौक व कुशालगढ़ में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 



उन्होंने विकास अधिकारी को निर्देश दिये कि कार्य स्थल पर श्रमिकों के लिए पर्याप्त मात्रा में पेयजल एवं छाया की व्यवस्था कराए। उन्होंने निर्देश दिये कि मनरेगा के तहत अधिक से अधिक व्यक्तियों को नियोजित करे। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि मनरेगा श्रमिकों को शीघ्रातिशीघ्र भुगतान कराना सुनिश्चित करें। श्रमिकों के काम मांगने के उपरान्त मनरेगा में नियोजन में लापरवाही बरतने वाले कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 


मास्क का किया वितरण


श्रम राज्य मंत्री ने मनरेगा कार्य स्थल पर काम कर रहे श्रमिकों को मास्क वितरण कर बातचीत करते हुए व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कोरोना संक्रमण की रोकथाम में भागीदारी निभाने का आह्वान करते हुए कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग की पालना व मास्क का उपयोग करे तथा उपलब्ध साबुन से स्वयं बार-बार हाथ धोने तथा परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करें। 


Saturday, May 23, 2020

प्रदेश में उचित मूल्य की दुकानों पर ई-मित्र केन्द्र होंगे स्थापित

जयपुर। राज्य सरकार ने प्रदेश में उचित मूल्य दुकानदारों की आय में वृद्धि के लिए राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण का विनियमन) आदेश, 1976 खण्ड-20 व उपभोक्ता मामले खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय (खाद्य और सार्वजनिक वितरण विभाग) आदेश 20 मार्च 2015 धारा 9(9) में प्रदत्त शक्तियों का प्र्रयोग करते हुए उचित मूल्य की दुकानो पर ई-मित्र केन्द्र स्थापित करने के आदेश जारी किए हैं। इसके लिए उचित मूल्य दुकानदारों को स्वयं के स्तर पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा निर्धारित आवेदन पत्र में आवेदन करना होगा।



                          (खाद्य मंत्री रमेश चन्द मीना)


खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेश चन्द मीना ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदार को ई-मित्र कियोस्क के संचालन के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा निर्धारित की गई शर्तो एवं मापदण्डों की पूर्ण पालना करनी होगी। उन्होंने बताया कि राशन डीलर को ई-मित्र कियोस्क के संचालन हेतु जारी किए गए दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना करनी होगी। उचित मूल्य दुकानदारों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली एवं राशन वितरण का कार्य बाधित नहीं हो इसका भी पूरा ध्यान रखना होगा।


पीडीएस के बजट का उपयोग ई-मित्र कियोस्क संचालन में नहीं किया जाए


मंत्री रमेश चन्द मीना ने बताया कि उचित मूल्य दुकानदारों द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली हेतु 
उपलब्ध बजट या राशि का उपयोग ई-मित्र कियोस्क के संचालन में नहीं कर सकेगें। उन्होने बताया कि राशन डीलर को ई-मित्र केन्द्र स्थापित करने में किसी भी प्रकार की वित्तीय, तकनीकी या अन्य कोई सहायता नहीं दी जाएगी। उचित मूल्य दुकानदार द्वारा निर्धारित की गई शर्तों की पालना नहीं करने पर नियमानुसार लाइसेन्स निरस्त कर दिया जाएगा।





ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 





पीलूपुरा में आरक्षण आंदोलन के शहीदों को बैंसला ने दी श्रद्धांजलि

करौली। पीलूपुरा गुर्जर आरक्षण आंदोलन की बरसी पर गुर्जर समाज की ओर से शनिवार को बयाना-हिण्डौन मार्ग स्थित गुर्जर शहीद स्मारक पीलूपुरा कारबाडी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के मुखिया कर्नल किरोडी सिंह बैंसला मुख्य रूप से मौजूद रहे और समाज के कई लोगों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। 



संबोधित करते हुए यह बोले बैंसला 


इस दौरान कर्नल बैंसला ने संबोधित करते हुए कहा कि चिरकाल तक गुर्जर समाज शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा और बलिदान को हम कभी नहीं भूलेंगे एवं बलिदान सभी के लिए प्रेरणाश्रोत है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से जुडे नेता जीतू तंवर ने 'राजस्थान मीडिया' को बताया कि 23 मई 2007 को पीलुपुरा में गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन हुआ था जिसमें समाज के कई लोगों ने कुर्बानी दी थी तब से 23 मई को हर साल गुर्जर समाज इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाता है। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग नियमों व राज्य,केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन किया गया। 




ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 




शनि जयंती पर पूजा अभिषेक व सादगी से मनाई जयंती

                              -विशाल चतुर्वेदी की रिपोर्ट -


हिण्डौन में शनि मन्दिर के पुजारी द्वारा विधिवत की गई पूजा



हिण्डौन सिटी। न्याय के देवता के रूप में जन जन के आराध्य भगवान शनि देव की जयंती शुक्रवार को सादगी से मनाई गई। कोरोना महामारी के कारण हालांकि मन्दिरों में भक्त नहीं जुड़े वहीं मन्दिर के पुजारियों ने विधिवत पूजा अर्चना कर शनि जयंती सादगी से मनाई। 



शहर की शीतला कॉलोनी स्थित भगवान शनि देव मन्दिर में शुक्रवार की सुबह पण्डित हरिशंकर पाठक ने शनि देव की प्रतिमा को दूध,गंगाजल,शहद, दही आदि पंच तत्वों से अभिषेक किया इसके बाद उन्हें वस्त्र व पुष्प माला पहनाकर वैदिक मन्त्रोच्चारण से शनि भगवान की आराधना की। मन्दिर में सुबह अभिषेक के बाद शनि पाठ और आरती की गई। उन्होंने बताया कि शाम को 6 बजे मन्दिर में सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करते हुए यज्ञ हवन का आयोजन किया गया और इस दौरान विश्व में फैल रही कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए प्रार्थना की गई। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के कारण मन्दिर में शनि भक्तों का आगमन नहीं हो रहा है इसलिए श्रदालुओं से घर पर रहकर शनि देव का ध्यान करने के लिए आग्रह किया। पण्डित हरिशंकर पाठक ने कहा कि शनि अमावस्या को शनि जन्मोत्सव मनाया जाता है। 


Thursday, May 21, 2020

 उलमा कौंसिल की मीटिंग आयोजित,इन मामलों पर चर्चा

हिन्डौन सिटी:-हिन्डौन उलमा कौंसिल के क़ारी मोहम्मद नईम ने जानकारी देते हुए बताया की आज शहर जामा मस्जिद के अन्दर हिन्डौन उलमा कौंसिल की मीटिंग आयोजित हुई। जिसमेंं जूमअतुल विदा और ईदुलफितर की नमाज के बारे मेंं शहर के उलमा हजरात एवं शहर के प्रबुद्ध जनों के बीच चर्चा हुई ।



 मदरसा जामिया अरबिया फ़ारुक़िया के मोहतमीम (प्रबंधक) मुफ्ती जाहिद मजाहिरी और शहर इमाम हाफ़िज मोहम्मद शफी ने वीडियो सन्देश के जरिये  अपील करते हुए कहा कि लोक डाऊन के चलते रमजान के माह में जिस तरीके से सोशल डिस्टेंसिग की पालना करते हुए घरोंं पर नमाज पडी गई है उसी तरीके से जुमअतुलविदा (रमजान के महिने का आखरी जुमा) की नमाज़ अदा करेंं, साथ ही ईदुल फितर (ईद की नमाज़ ) की नमाज़ तुलु अफताब के बाद ईशराक़ के वक्त मेंं अदा करे जिस तरह जुमा की नमाज़ पड़ते आये हैंं। 
हिन्डौन उलमा कौंसिल ने कोरोना महामारी के चलते लोक डाऊन की पालना के तहत ईद की खरीददारी नहींं करने व इन रुपयों से गरीब जरूरतमंद लोगो की मदद करने की अपील जारी की थी। हिन्डौन उलमा कौंसिल व शहर के प्रबुद्धजनोंं ने अवाम का इस अपील पर अमल करने पर शुक्रिया अदा किया हहै एवं आगें भी इसी तरह सरकारी गाइड लाइनों के तहत अमल करने की अपील की है। मीटिंग के अंदर शहर के उलमा हजरात हाफ़िज मोहम्मद शफी,मुफ्ती जाहिद मजाहिरी, मुफ्ती सद्दाम सआदती, मुफ्ती अब्दूल हमीद मजाहिरी,कारी मोहम्मद नईम , मौलवी अन्सार सआदती,हाफ़िज गय्युर ,मौलवी तालिब, मौलवी आमिर,पूर्व जिला सदर अता उल हक़ नूरी, ईदगाह सदर छोटे मुल्लाजी,हज कमेटी के जिला अध्यक्ष एम इक़बाल बब्लू , शहर सदर सलीम  कुरेशी, हाजी फारुक़ मनिहार,रावुद्दीन कुरेशी,नफीस हुसेन आदि लोग उपस्थित थे।


 


राजस्थान में विभिन्न रूटों पर शनिवार से चलेंगी रोडवेज बसें- परिवहन मंत्री


जयपुर। परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि शनिवार 23 मई 2020 से प्रदेश भर में विभिन्न रूटों पर राजस्थान पथ परिवहन निगम की बसें चलना शुरू हो जाएंगी। खाचरियावास ने कहा कि राज्यभर में आवागमन में परेशानी को देखते हुए यह निर्णय किया गया है क्योंकि लोगों को राहत देने के लिए अब सार्वजनिक परिवहन सेवा प्रारम्भ करना जरूरी हो गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेशभर में बसों का संचालन कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए निर्धारित सभी गाइडलाइन की पालना के साथ किया जाएगा।



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है आयुर्वेद- डॉ घनश्याम व्यास

                                           -विशाल चतुर्वेदी- 


करौली। संपूर्ण विश्व में कोविड-19 ने पैर पसार दिये है और 5 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सफलतम चिकित्सा उपलब्ध नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में आयुर्वेद चिकित्सा की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है अतः कोरोना की चिकित्सा में पारंपरिक आयुर्वेद का सहारा लेना अत्यंत आवश्यक हो गया है जो कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में आयुर्वेद सहायक है। आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास का यह कहना है।



डॉ घनश्याम व्यास ने आगे बताया कि आयुर्वेद औषधियों पर रिसर्च चल रही है और सुखद परिणाम आ रहे हैं। डॉ घनश्याम व्यास के अनुसार अश्वगंधा चूर्ण एवं च्यवनप्राश एक—एक चम्मच दिन में दो बार तथा लौंग तुलसी, काली मिर्च, दालचीनी, अदरक, को चाय, दूध या पानी में उबालकर दिन में 4 से 5 बार पिए व नमक के गरारे करें या लौंग के चूर्ण में मिश्री या शहद मिलाकर ले सकते हैं जिससे सकारात्मक परिणाम आते हैं।



            (डॉ घनश्याम व्यास, पूर्व अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद विभाग )


आयुर्वेद औषधियों का दुष्परिणाम नहीं है। आयुर्वेद औषधियां युक्त काढ़ा जिसके बहुत ही सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं और जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है उन पर रोग का प्रभाव तेजी से शरीर पर होता है एवं इस रोग का संक्रमण मुख्य रूप से मुख एवं नाक के द्वारा होता है इसलिए मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी आयुर्वेद चिकित्सा को पूर्ण चिकित्सा का दर्जा दिया है। नियमित 30 मिनट तक व्यायाम रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण कारगर है। डां व्यास ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा सभी जगह आयुर्वेद औषधि युक्त काढ़ा दिया जा रहा है। 


विज्ञापन-



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


करौली कलक्टर ने किया कृषि उपज मंडी का आकस्मिक निरीक्षण, दिए ये निर्देश 

करौली। जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव ने गुरूवार को कृषि उपज मंडी करौली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने किसानों से चर्चा कर अपील की कि कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जारी किये गये नियमों की पूर्ण पालना करते हुए स्वस्थ रहें।



जिला कलक्टर ने किसानों को आश्वस्त किया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जिले के किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडेगा।इस संबंध में जिला कलक्टर ने मंडी में किसानों के लिये मंडी में उचित पेयजल व्यवस्था, विजली व्यवस्था, साफ सफाई सहित, रात को लाईटिंग की व्यवस्था, किसानों को ठण्डा पानी, छाया सहित प्राथमिक उपचार व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश दियें। इस संबंध में जिला कलक्टर ने मंडी सचिव से चर्चा कर किसानों को हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं उनके समाधान के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान केवीएस की मैनेजर अल्का गुर्जर के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की एवं उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।


ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


विज्ञापन



 


Wednesday, May 20, 2020

होम क्वारंटाइन की व्यवस्थाएं पुख्ता हों, सख्ती से कराएं पालना - सीएम गहलोत 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जिला, उपखण्ड एवं तहसील स्तर के अधिकारियों के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंस  



जयपुर।  मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश के जिन जिलों में बाहर से आने वाले प्रवासियों की संख्या अधिक है वहां क्वारंटाइन व्यवस्थाएं पुख्ता रखी जाएं और बाहर से आए लोगों को अनिवार्य रूप से क्वारंटाइन किया जाए। होम क्वारंटाइन की सख्ती से पालना कराई जाए और इसका उल्लंघन करने वालों को संस्थागत क्वारंटाइन में भेज दिया जाए। गहलोत बुधवार को मुख्यमंत्री निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, उपखंड स्तरीय अधिकारियों, सीएमएचओ, ब्लॉक सीएमएचओ एवं तहसीलदारों से विभिन्न जिलों में भारी संख्या में प्रवासियों के आगमन के बाद कोविड-19 संक्रमण की वर्तमान स्थिति एवं क्वारंटाइन व्यवस्थाओं पर चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में प्रवासी अधिक संख्या में आ रहे हैं वहां जिला स्तर पर जांच सुविधाओं को और सुदृढ़ किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 में कंटेनमेंट जोन पर विशेष फोकस रखते हुए प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए और कफ्र्यू की सख्ती से पालना कराई जाए। उन्होंने सार्वजनिक स्थानों पर सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने की अनिवार्यता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।



पेंशनर्स को समय पर दवाइयां


वीसी के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि प्रदेश में अभी प्रतिदिन 15 हजार की टेस्टिंग क्षमता है, जिसे इस माह के अंत तक बढ़ाकर 25 हजार प्रतिदिन करने के प्रयास किए जा रहे हैं। स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की मदद से होम क्वारंटाइन की व्यवस्थाएं पुख्ता की जाएं। जिन जिलों में बाहर से आ रहे प्रवासियों की संख्या अधिक है, वहां प्राथमिकता के आधार पर टेस्टिंग सुविधाएं बढ़ाई जाएं। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स को समय पर दवाइयां उपलब्ध हों यह सुनिश्चित किया जाए। क्वारंटाइन सेंटर्स पर टॉयलेट-बाथरूम की उचित सुविधा उपलब्ध हों इसका ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के साथ राजस्थान में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 


कोरोना संक्रमण गांवों तक पहुंचना चुनौती


मुख्य सचिव डीबी गुप्ता ने कहा कि बाहर से आने वाले प्रवासियों की संख्या जिन जिलों में अधिक है, वहां पॉजिटिव केस बढे हैं। अभी तक शहरों में सीमित कोरोना संक्रमण अब गांवों में पहुंचने लगा है जो हमारे लिए बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि प्रभावी क्वारंटाइन व्यवस्थाओं के साथ स्क्रीनिंग एवं टेस्टिंग पर भी विशेष ध्यान दिया जाए। ज्यादा से ज्यादा लोगों को होम क्वारंटाइन में रखने पर फोकस किया जाए।


कंटेनमेंट जोन में किसी तरह की छूट नही


अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह राजीव स्वरूप ने कहा कि लॉकडाउन 4.0 में कंटेनमेंट जोन एवं कफ्र्यू वाले क्षेत्रों में किसी तरह की छूट नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि मॉल्स में केवल ऑफिस खोलने तथा शैक्षिणक संस्थानों में सिर्फ ऑफिस वर्क की अनुमति दी गई है। उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर्स पर सुरक्षा व्यवस्था में होमगार्ड एवं कम्यूनिटी पुलिसिंग से जुड़े लोगों की मदद ली जा सकती है। पुलिस महानिदेशक भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि लॉकडाउन के चौथे चरण में पुलिस का रोल एवं चुनौतियां दोनों अलग होंगे। इस चरण में पुलिस पर क्वारंटाइन का उल्लघंन करने वालों पर सख्ती बरतते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें संस्थागत क्वारंटाइन में भेजने की जिम्मेदारी भी होगी।वीसी के दौरान जिला कलक्टरों, उपखण्ड अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों, सीएमएचओ एवं ब्लॉक सीएमएचओ ने संबंधित जिलों में की जा रही टेस्टिंग, क्वारंटाइन व्यवस्थाओं, पुलिस बंदोबस्त एवं स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी दी। 


विज्ञापन



 


 


 


वरिष्ठ पत्रकार लियाकत अली भट्टी के निधन पर चिकित्सा मंत्री ने किया शोक व्यक्त

जयपुर ।  चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार एवं छायाकार लियाकत अली भट्टी के आकस्मिक निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।  डॉ शर्मा ने अपने शोक संदेश में कहा कि स्वर्गीय लियाकत अली भट्टी ने अपनी प्रभावी लेखनी एवं फोटोग्राफी के माध्यम से  पत्रकारिता के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया ।  उन्होंने दिवंगत की आत्मा की असीम शांति एवं उनके परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Sunday, May 17, 2020

आर्थिक पैकेज के नाम पर जनता के साथ इतना बड़ा धोखा कभी नहीं हुआ- खाचरियावास

जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा के तहत वित्त मंत्री की ओर से हुई प्रेस कांफ्रेस के बाद राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बडा बयान आया है।



मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने बयान में कहा है कि 20 लाख करोड़ के पैकेज के नाम पर देश की जनता के साथ इतना बड़ा धोखा कभी नहीं हुआ। पिछले दिनों से पांच चरणों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की जनता के राहत पैकेज को जिसमें जनता को कुछ नहीं मिला है उसको आंकड़ों के मायाजाल के जरिए इस तरह प्रचारित कर रहे हैं जैसे भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर रहे हो। इस वक्त पूरे देश की सड़कों पर मजदूर भूख और प्यास से परेशान है और तपती धूप में पैदल अपने गांव और घर की तरफ जा रहा है। खाचरियावास ने आगे कहा है कि गरीब और मीडियम क्लास को कुछ नहीं दिया गया है।वास्तविकता में यह पैकेज 20 लाख करोड़ का है ही नहीं। मंत्री ने आरोप लगाया है कि सरकार ने झूठ बोलने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। देश की जनता केंद्र सरकार से बड़ी उम्मीद की मदद की उम्मीद कर रही थी लेकिन केंद्र सरकार ने देश की जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।


ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


 


ट्रेन से हिण्डौन रेलवे स्टेशन पहुंचे इतने श्रमिक, स्क्रीनिंग कर किया होम व संस्थागत क्वारंटीन

 

करौली। मांगलपल्ले श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से जिले में शनिवार रात को तेलंगना से हिण्डौन सिटी रेलवे स्टेशन 248 श्रमिक पहुंचे।


जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव के निर्देशानुसार आने वाले श्रमिकों की हिण्डौन सिटी स्टेशन पर ही स्क्रींनिंग के साथ साथ भोजन, पानी इत्यादि की व्यवस्था सोशियल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए की गई। लक्षण दिखने पर संस्थागत क्वारंटीन व लक्षण नहींं दिखने पर होम क्वारंटीन की 14 दिवस के अवधि के लिये पालना करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर श्रमिकों को संबंधित उपखंड के गांव व शहर में भिजवा दियागया। उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि 248 श्रमिकों मेंं टोडाभीम के 10, श्रीमहावीर जी के 5, हिण्डौन के 22, करौली के 100, नादौती के 8, मंडरायल के 28, मासलपुर के 31, सपोटरा के 28 एवं अन्य जगह से 16 व्यक्ति आये हैै। आये हुए प्रवासियों को सैनेटाईज की गई बसों के द्वारा मास्क वितरण करते हुए सभी को अपने गन्तव्य स्थानोंं पर पहुंचाचा दिया गया है।

 

विज्ञापन-

 


Friday, May 15, 2020

कॉलेज के प्राध्यापकों, कर्मचारियों ने एक दिन के वेतन से मास्क आदि सामग्री अस्पताल में की भेंट

 
हिण्डौन सिटी। शहर स्थित श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापकों,कर्मचारियों द्वारा अपने अल्प वेतन में से एक दिन का वेतन ₹15000 रू इकट्ठा कर 10 मशीन एवं 100 मास्क (नेबुलाइजर)  राजकीय चिकित्सालय में शुक्रवार को भेंट की गई। महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉक्टर नमोनारायण मीना, डॉक्टर आशीष शर्मा आदि चिकित्सकों को कोरोना वायरस से निपटने हेतु योद्धा के रूप में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ की सुविधा के लिए श्री अग्रसेन पी जी कॉलेज के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ की ओर से अग्रसेन शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में ये सामान भेंट किया गया।



इस अवसर पर सचिव(बीएड) राकेश गोयल, पदाधिकारी ज्योति कम्बलवाल, प्राचार्य डॉक्टर राजसिह, प्राध्यापक डॉक्टर अशोक, लेखाकार रामनिवास गोयल, विजय कुमार व अन्य स्टाफजन उपस्थित रहे।अध्यक्ष, महामंत्री, सचिव द्वारा श्री अग्रसेन पी जी कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं कार्यालय स्टाफ के इस मानव-सेवा से जुड़े परोपकारी कार्य के लिए सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया है।



     


लॉकडाउन में आर्थिक संकट से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस को मैकअप मैन ने की मदद, जानिये मामला

 


मुंबई संवाददाता। देश में कोरोना संकट की वजह से मार्च से अब तक लॉकडाउन चल रहा है और इस दौरान हर क्षेत्र में काम पूूरा ठप रहने से लोगों की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ गई है इनमें अब कुछ फिल्म व टीवी सितारे भी जुडते हुए नजर आ रहे हैं। टीवी की अभिनेत्री सोनल वेंगुर्लेकर भी अब इस समय पैसों की कमी से जूझ रही है। इस दौरान मदद के लिए उनका मेकअप मैन आगे आया है जिसका अभिनेत्री ने आभार जताया है। 



अभिनेत्री सोनल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है और कहा कि अगले महीने तक गुजारा करने के लिए उनके पास पैसे कम पड रहे हैं इसकी वजह उनका ज्यादातर पैसा कुछ निर्माताओं के पास लंबे समय से अटकना है। सोनल ने कहा कि जब मैं अपने मैकअप मैन से बात कर रही थी तो मैं यह सोचकर चिंतित थी कि उसकी वाईफ गर्भवती भी है और साथ में घर के कई खर्चे भी है तो इस वक्त में वह कैसे गुजारा कर रहे होंगे। लेकिन अचानक मैकअप मैन का वापस मैसेज आया। सोनल बोलीं कि मैसेज पढ़ते ही मेेरी आंखों में आंसू आ गए और मैकअप मैन ने मुझसे कहा कि उसके पास अभी 15 हजार रूपये हैं। आपको अभी चाहिए तो ले सकती हैं और ​पत्नी की जब डिलीवरी हो तब उस समय दे देना।



सोनल वेंगुर्लेकर ने अपनी इस पोस्ट में आगे कहा है कि " हैरानी कि बात है कि जिनके पास मेरे लाखों रुपये हैं वो मेरा अब फोन रिसीव के लिए भी तैयार नहीं हैं और मुझे ब्लॉक तक कर चुके हैं। मेरी मेहनत की कमाई लौटाने के लिए तैयार नहीं हैं जबकि मेरे मेकअप मैन पंकज गुप्ता मुझे मदद कर  रहे हैं। सोनल ने कहा कि उनके पास भी अभी ज्यादा पैसे नहीं हैं इसके वावजूद भी उन्होंने मेरे बारे में सोचा इसलिए अब वो समय आ गया है कि अमीर लोग दिल से भी अमीर हो जाएं क्योंकि मुझे इन जैसे लोगों के लिए दुख हो रहा है"।सोनल 'शास्त्री सिस्टर्स', 'ये वादा रहा' और 'साम दाम दंड भेद' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


Thursday, May 14, 2020

टोडाभीम क्षेत्र के गांव जगदीशपुरा मेंं कलक्टर ने बैठक लेकर दिये ये निर्देश

 

करौली। टोडाभीम क्षेत्र के ग्राम जगदीशपुरा में एक महिला के कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि होने पर जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव ने ग्राम जगदीशपुरा में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। 


जिला कलक्टर ने बताया कि कोरोना संक्रमित की पुष्टि होने पर क्षेत्र को एपि सेन्टर घोषित किया जा चुका है। इस संबंध में प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी सक्रिय रहकर कार्य करें।उन्होनेआवश्यक सामग्रियों जैसे दूध, राशन इत्यादि की होम डिलीवरी की व्यवस्थाए जारी करने, गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल की उचित व्यवस्था करने के संबंध में निर्देश दिये।चिकित्सा अधिकारियों को सर्वे शीर्घ प्रांरंभ कराने के साथ साथ अन्य आवश्यक व्यवस्थाए करने, आमजन को हाथ धाने, सैनेटाईजर का उपयोग करने, मास्क लगाने के बारे में जागरूक करने के निर्देश दियें।जिला कलक्टर ने कोरोना संक्रमित के संपंर्क में आये हुए लोगो से भी स्क्रींनिंग कराने के लिये आगे आने की अपील की। पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाहर से आने वालों पर कडी निगरानी रखकर उन्हे क्वारैन्टाईन किया जाये जिससे कि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। बैठक में सीएमएचओं डॉ दिनेश चंद मीना, एसडीएम दुर्गाप्रसाद मीना, डीवाईएसपी झांवरमल यादव, सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी धर्मेन्द्र मीना सहित अन्य ब्लॉक स्तरीय  अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

संक्रमित के निवास पर जाकर दिये निर्देशः-

जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने संक्रमित के घर जाकर परिजनों को क्वारैन्टाईन का पालन करने की अपील की।


जिला कलक्टर ने परिजनों से कहा कि क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्थाओं की होम डिलीवरी की जायेगी। किसी भी प्रकार से घबराने की जरूरत नही है। कोरोना संक्रमित का उपचार जारी है शीघ्र ही स्वस्थ्य करने की कोशिश की जा रही है।सरकार व प्रशासन द्वारा जारी किये गये नियमों का सख्ती से पालन करें, मास्क का उपयोग करे, बार बार हाथ धोये, दूरी बनाये रखते हुए स्वयं को स्वस्थ्य बनाये रखे एवं मवेशियों का भी ध्यान रखें। इसके अतिरिक्त उन्होने बताया कि सभी के हित को ध्यान में रखते हुए संबंधित क्षेत्र को एपिसेन्टर भी घोषित किया जा चुका है। 

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व अपनी खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 

हिण्डौन में सिंंह हॉस्पिटल 7 दिवस के लिये किया सीज

करौली। जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव ने हिण्डौन में सिंह हॉस्पिटल को 7 दिवस के लिये सीज कर दिया है।

इस संबंध में जिला कलक्टर ने बताया कि गुरूवार को जगदीशपुरा टोडाभीम निवासी विमलेश पत्नी राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। यह महिला 12 मई को पेट दर्द व उल्टी दस्त की शिकायत होने पर सिंह हॉस्पीटल में उपचार हेतु गई और ड्रिप इत्यादि लगने के बाद राहत मिलने पर उसी दिन अपने गांव वापस चली गई। महिला के सिंह हॉस्पीटल में भर्ती रहने के कारण सिंह हॉस्पीटल को आगामी 7 दिवस के लिये सीज कर दिया गया है।

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व अपनी खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 

इफ्तार किट का किया वितरण, थानाप्रभारी व आयुक्त का हुआ सम्मान

हिन्डौन सिटी। गुरुवार को जमाअत इस्लामी हिन्द हिन्डौन सिटी की ओर से हर साल की भांति इस साल भी गरीब जरूरतमंद रोजेदारों के लिए 90 इफ्तार किट (राशन सामग्री) का वितरण  किया गया । जमाअत के अंसार अहमद पठान ने जानकारी देते हुए बताया कि एक किट में 20 किलो आटा, एक किलो तेल,एक रूह अफज़ा की बोतल, एक किलो चीनी, एक किलो चावल, एक किलो बेसन सहित चाय पत्ती, हल्दी, नमक,लाल मिर्च,हल्दी पाउडर,गरम मसाला सहित कई चीजें एक किट में शामिल हैं।



इफ्तार किट वितरण में हिंडौन नगर परिषद आयुक्त प्रेम राज मीणा, हिन्डौन शहर कोतवाली के थाना प्रभारी परभाती लाल, समाज सेवी भामाशाह विधायक पुत्र नरेश कुमार जाटव, रीको उधोग मंडल के प्रवक्ता एम इक़बाल बबलू ,हिन्डौन उलमा कौंसिल के क़ारी मोहम्मद नईंम,घाटी वाली मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती अब्दुल हमीद,समाज सेवी एडवोकेट साविर अली,थाना प्रभारी के रीडर देवकीनन्दन का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। हिन्डौन नगर परिषद आयुक्त प्रेम राज मीणा ने कहा कि जमात ए इस्लामी हिंद ने हिन्डौन सिटी के अंदर covid-19 रिलीफ वर्क मे गरीब जरुरतमंद लोगों तक शहर के कोने कोने मे 5000 भोजन के पेकेट व 300 राशन सामग्री की किट की मदद पहुंचा कर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है । हिन्डौन शहर कोतवाली के थाना प्रभारी परभाती लाल ने कहा की गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करना पुुुण्य का काम है हमेंं लोगो की मदद करने मेंं सदैव आगे रहना चाहिए एवं उपस्थित लोगों से लोक डाउन का पालन करने बाहरी व्यक्ति की सूचना प्रशासन को देने की बात कही। समाजसेवी व  विधायक पुत्र नरेश कुमार जाटव ने कहा कि हमें सामाजिक सरोकार के कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए इंसानियत की मदद के काम मे हम सबको सदेव आगे रहना चाहिए गरीबो की मदद करना धर्म का काम है।



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व अपनी खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


लॉकडाउन में भी करोड़पति बना आवासन मण्डल,  प्राप्त किया 3 करोड़ 65 लाख रूपये का राजस्व

जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि बुधवार को जयपुर के इंदिरा गांधी नगर योजना स्थित 23 व्यावसायिक सम्पत्तियों को मोहरबंद नीलामी के माध्यम से बेचा गया। इन सम्पत्तियों की नीलामी से मण्डल को 3 करोड़ 65 लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। आयुक्त अरोड़ा ने बताया कि कोविड-19 के इस संक्रमण काल में भी राजस्थान आवासन मण्डल की सम्पत्तियों को खरीदने का लोगों में क्रेज बरकरार है। लॉकडाउन के बीच इतनी सम्पत्तियों का नीलाम होना बोर्ड की बड़ी कामयाबी को दर्शाता है। कोरोना के असर के बाद भी हाऊसिंग बोर्ड की प्रोपर्टी लोगों की पहली पसंद बनी हुई है। 


उन्होंंने बताया कि इस नीलामी में सोशल डिस्टेंसिंग की कड़ाई से पालना की गई। नीलामी में भाग लेने वाले सभी बोलीदाताओं की थर्मल स्कैनर से तापमान जांच की गई। जिन बोलीदाताओं का तापमान सही पाया गया, उन्हें प्रवेश की अनुमति दी गई। नीलामी में कोविड-19 से संबंधित निर्देशों का पूर्ण पालन किया गया और सभी बोलीदाताओं को हैंड सेनेटाइजर एवं मास्क उपलब्ध कराए गए। उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी नगर की 23 व्यावसायिक सम्पत्तियों के लिये 55 बोली प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। 

 

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व अपनी खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 

Wednesday, May 13, 2020

मुख्यमंत्री गहलोत ने सहायक रेडियोग्राफर के 1058 रिक्त पदों पर भर्ती को दी मंजूरी

 

जयपुर। कोविड-19 महामारी के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सहायक रेडियोग्राफर के 1058 रिक्त पदोें पर शीघ्र भर्ती किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। 

सीएम गहलोत ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड में 37 नए पदों के सृजन को भी मंजूरी दी है। इसमें सूचना सहायक के 10, लिपिक ग्रेड द्वितीय के 10, लिपिक ग्रेड प्रथम के 4 पद तथा 6 पद चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के हैं। इसके अलावा अनुभागाधिकारी, सहायक अनुभागाधिकारी एवं सहायक प्रोग्रामर के 2-2 पद तथा सहायक शासन सचिव का 1 पद सृजित किया गया है। मुख्यमंत्री ने अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत सीकर, राजसंमद, चित्तौड़गढ़, चूरू, जालौर एवं पुलिस जिला भिवाड़ी में स्थापित विशिष्ट न्यायालयों में सहायक निदेशक अभियोजन के 1-1 पद के सृजन की स्वीकृति दी है।  इसके अलावा राजकीय महाविद्यालय, राजाखेड़ा को स्नातकोत्तर स्तर पर क्रमोन्नत करने एवं वहां राजनीति विज्ञान विषय में सहायक आचार्य के 2 पद सृजित करने तथा महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर में विधि संकाय के सहायक आचार्य के 2 पदों के सह आचार्य के पदों पर क्रमोन्नत करने के प्रस्तावों को मुख्यमंत्री ने मंजूरी दी है।

 

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व अपनी खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 

Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...