हिण्डौन सिटी। अलीजा मॉडर्न पब्लिक स्कूल ईदगाह कॉलोनी निशुल्क भोजनशाला संचालित करने वाले समाजसेवी अब्दुल मुगनी व उनकी टीम के साथ नगर परिषद आयुक्त प्रेम राज मीणा और उपसभापति नफीस अहमद का माला और साफा पहनाकर सम्मान किया।
समाजसेवी इमरान खान एडवोकेट ने बताया कि केशवपुरा मुस्लिम बस्ती में सर्व समाज के लोगों ने नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीणा, उपसभापति नफीस अहमद, सफाई निरीक्षक खलीक अहमद व अलीजा मॉडर्न पब्लिक स्कूल में15 अप्रैल से शहर के सभी जरूरतमंद लोगों को निशुल्क भोजन पैकेट उपलब्ध कराने वाली समाजसेवी अब्दुल मुगनी और उनकी टीम का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में शमशुद्दीन खां, लाला मिस्त्री समद खान मुंशी बाबा हिमांशु दत्तात्रेय आकाश जैन साजिद खान इमरान खान रजाक खान कॉलोनी वासियों ने ईदगाह कॉलोनी के आजाद खलीफा मारूफ खान आजाद पठान अब्दुल खलीफा ,रक्तदाता यूसुफ पठान राजउद्दीन शाहरुख खान अजीज खान बबलू सेन तथा चिंटू आदि का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व अपनी खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।