जयपुर। पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा के तहत वित्त मंत्री की ओर से हुई प्रेस कांफ्रेस के बाद राजस्थान सरकार के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बडा बयान आया है।
मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपने बयान में कहा है कि 20 लाख करोड़ के पैकेज के नाम पर देश की जनता के साथ इतना बड़ा धोखा कभी नहीं हुआ। पिछले दिनों से पांच चरणों में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश की जनता के राहत पैकेज को जिसमें जनता को कुछ नहीं मिला है उसको आंकड़ों के मायाजाल के जरिए इस तरह प्रचारित कर रहे हैं जैसे भाजपा का घोषणा पत्र जारी कर रहे हो। इस वक्त पूरे देश की सड़कों पर मजदूर भूख और प्यास से परेशान है और तपती धूप में पैदल अपने गांव और घर की तरफ जा रहा है। खाचरियावास ने आगे कहा है कि गरीब और मीडियम क्लास को कुछ नहीं दिया गया है।वास्तविकता में यह पैकेज 20 लाख करोड़ का है ही नहीं। मंत्री ने आरोप लगाया है कि सरकार ने झूठ बोलने के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। देश की जनता केंद्र सरकार से बड़ी उम्मीद की मदद की उम्मीद कर रही थी लेकिन केंद्र सरकार ने देश की जनता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।