Friday, May 29, 2020

भरतपुर पुलिस महकमे में कोरोना की एंट्री, एसपी का गनमैन मिला पॉजिटिव

               -राजेंद्र शर्मा जती की रिपोर्ट-


भरतपुर। जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक का गनमैन कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इस मामले की सूचना मिलने पर एसपी हैदर अली जैदी ने खुद को होम क्वारेन्टाइन कर लिया है।



प्रवासियों की वजह से फिर बढे मामले
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले भरतपुर जिला कुछ समय के लिए कोरोना मुक्त सा हो गया था लेकिन अभी हाल ही में जब से भरतपुर में प्रवासियों का आना शुरू हुआ है एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकडा बढने लग गया है। शुक्रवार को भी कोरोना के 16 संक्रमित मरीज मिले है। जिससे कुल संक्रमित मरीजों का आंकडा 181 हो गया है।


गनमैन का जयपुर में चल रहा है इलाज


पॉजिटिव मिले मरीजों में से एक पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित मिला है।यह पुलिसकर्मी एसपी हैदर अली जैदी का गनमैन है जो कि कुम्हेर क्षेत्र के गांव उसरानी का निवासी है। जानकारी के अनुसार फिलहाल गनमैन का इलाज जयपुर के महात्मा गांधी हास्पिटल में चल रहा है। इधर गनमैन की रिपोर्ट पाजिटिव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टाफ की सेम्पलिंग हो सकती है।


भरतपुर कलक्टर ने की जनता से यह अपील


जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने भी जिले की जनता से अपील की है कि बाहर से आने वाले व्यक्ति पहले जिला आरबीएम अस्पताल आकर खुद की जांच कराए जिससे अन्य लोगों को परेशानी ना हो।



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...