हिंडौन सिटी । उपखंड क्षेत्र के ढिंढोरा गांव में मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित राशन किट वितरण कार्यक्रम में जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव और पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल ने शिरकत की और लोगों से सोशल डिस्टेसिग की अपील की।
जाट समाज चौरासी के महामंत्री विष्णु डागुर व हिण्डौन नगरपरिषद उपसभापति नफीस अहमद ने बताया कि 24 मई को शाम 5:00 बजे जिला कलेक्टर और एसपी के द्वारा क्षेत्र की सभी जाति और धर्म की लगभग 120 विधवा महिलाओं को ईद के अवसर पर राशन किट वितरित की गई।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर डॉ यादव ने कहा कि आवश्यकता की समय जरूरतमंद लोगों की मदद इंसानियत के नाते करना ही सबसे बड़ा धर्म है। सभी धर्म हमें मानवता सिखाते हैं। गांव के लोगों ने यह एक अच्छी पहल की है जिसका अन्य लोग भी अनुसरण करेंगे।
एसपी ने की ये अपील
पुलिस अधीक्षक अनिल बेनीवाल ने लोगों से कोरोनावायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस की पालना और मास्क का नियमित इस्तेमाल करने की अपील की। उन्होंने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने के लिए ग्रामीणों का आभार भी व्यक्त किया। साथ ही चौबीसा क्षेत्र के भाईचारे की भी प्रशंसा की। कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों का माला और साफा पहनाकर ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मंच संचालन हिंडौन नगर परिषद के उपसभापति नफीस अहमद ने किया। हिंडौन क्षेत्र के मुस्लिम समाज की प्रमुख धर्म गुरु मुफ्ती खलील अहमद कासमी की प्रेरणा से ढिंढोरा गांव के मुस्लिम समाज द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के सर्व समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया, जिस पर मुफ्ती खलील अहमद ने सभी ग्रामीणों और अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
चैक किया भेंट
ग्रामीण अशोक कुमार गोयल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में ₹11000 की राशि का चेक और मुस्लिम समाज की ओर से शफीक खान ने 5100 का चेक जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक को भेंट किया।
कार्यक्रम में पुलिस उप अधीक्षक श्योराज मल मीना, नायब तहसीलदार केसरिया मीणा, जिला जन संपर्क अधिकारी बृजेंद्र त्रिवेदी,सूरौठ थानाधिकारी कैलाश बेरवा, कुतुबपुर मदरसे के निदेशक मुफ्ती खलील अहमद का भी गांव के सर्व समाज के पंच पटेलों ने माला और साफा पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। अतिथियों ने गांव के भाईचारे और सर्व समाज की एकता की प्रशंसा की।
कार्यक्रम में भूर सिंह पूर्व सरपंच हाजी जुम्मा भभूति जाटव देवी सिंह प्रिंसिपल चांद खान धर्म सिंह डागुर करण सिंह राधा किशन जाटव सत्यप्रकाश जाटव अब्दुल खान दीपा नाथ अलीशेर चरण सिंह डागुर भगवान लाल जाटव श्याम सुंदर सैनी अशोक अग्रवाल श्री लाल जाटव हाजी अब्दुल कदीर मुफ्ती सद्दाम हाफिज अब्दुल रहमान सहित काफी संख्या में गांव की प्रमुख सोशियल डिस्टेंस और मास्क लगाकर लोगों शिरकत की।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।