हिण्डौन सिटी। शहर के बैधवाड़ा बागा का हनुमानजी वार्ड नंबर 38 में पार्षद व राष्ट्रीय फूले ब्रिगेड टीम के राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष दिनेश चंद सैनी की ओर से कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।
सैनी ने बताया कि इस मौके पर विजय सिंह छोकर थाना अधिकारी सदर थाना हिंडौन, हेड कांस्टेबल घनश्याम जाटव, सोरन गुर्जर एवं अन्य हेड कांस्टेबल, वार्ड नंबर 38 के सफाई निरीक्षक खलील अहमद,जमादार सुभाष, डालचंद जादौन,मदन मोहन, सफाई कर्मी प्रेम कुमार जादौन ड्राईवर, शिवा कुमार जादौन सफाई कर्मी एवं अन्य सभी कोरोना कोविड-19 योद्धाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर सभी को राष्ट्रीय फुले ब्रिगेड द्वारा कोरोना योद्धा पत्र एवं माला साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस दौरान वार्ड वासी रामचरण सैनी, अमर सिंह सैनी, हरीपाल सैनी, मलखान सैनी, हरपूल सैनी, भारती सैनी, सोहन लाल सैनी, भीम सिंह सैनी, भूरसिंह सैनी, कमल सिंह सैनी, सुरेश सैनी, राम प्रसाद सैनी, अजय सैनी, आनंदा सैनी, जगमोहन सैनी, दोजी सैनी, विक्की सैनी एवं वार्ड पार्षद दिनेश चंद सैनी द्वारा सभी को कोरोना योद्धा सम्मान प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सदर थाना अधिकारी ने लोगों को सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए सभी को मास्क लगाने की अनिवार्यता से कार्य करने की अपील की।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।