Wednesday, May 6, 2020

हिण्डौन क्षेत्र के श्रमिकों की वापसी, स्क्रीनिंग कर 14 दिन के लिए किया होम आइसोलेट

               -मुकेश सारस्वत की रिपोर्ट-


हिण्डौन सिटी। लाकडाऊन में श्रमिकों के आवागमन में छूट मिलने के बाद हिण्डौन शहर में भी मजदूरों का आवागमन मंगलवार से शुरू हो गया है।



प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को सूरत गुजरात व अजमेर में फंसे हुए 50 मजदूरों की वापसी हुई जिसके बाद उनकी शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में थर्मल स्क्रीनिंग की गई। नगर परिषद आयुक्त प्रेमराज मीणा की उपस्थिति में नर्सिंग कर्मी पवन कुमार बंसल एवम् नरेंद्र जाटव ने लगभग 50 लोगोंं की स्क्रीनिंग,जांच की। मजदूरों की  स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें 14 दिनों तक होम आइसोलेशन में रहने के लिए पाबंद किया गया। वहीं हिण्डौन में फंसे हुए अन्य राज्यों के करीब 50 श्रमिकों की भी जांच के बाद उन्हें बसों से रवाना किया गया।


ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...