Wednesday, May 13, 2020

हिण्डौन में बीडी के बंडल व प्रतिबंधित थैलियां की जब्त, बिना मास्क मिले लोगों से वसूला जुर्माना

              -मुकेश सारस्वत की रिपोर्ट-



हिण्डौन सिटी। स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए एक तरफ जहां बिना मास्क मिले लोगों से जुर्माना वसूला है तो दूसरी ओर नगर परिषद की टीम ने दुकानों की जांच कर बीडी के बंडल व प्रतिबंधित थैलियां जब्त की और दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला गया है। तहसीलदार रामकरण मीणा ने बताया कि एसडीएम के निर्देश पर बिना मास्क मास्क घूम रहे 20 लोगों से प्रत्येक से दो सौ रूपये जुर्माना वसूला गया। इस दौरान नायब तहसीलदार केसरिया लाल व नई मंडी थाने के एएसआई हरि सिंह भी मौजूद रहे। इसी प्रकार एसडीम के निर्देश पर बाजार में प्रतिबंधित पॉलिथीन थैलियां व बीड़ी के बंडल जब्त करने की कार्रवाई की और दुकानदारों से 7 हजार रुपये का जुर्माना भी वसूला गया। इस मौके पर नगर परिषद् आयुक्त प्रेमराज मीना nulm प्रभारी सत्येंद्र पाराशर, शोहन सिंह पोहिया, सफाई इंचार्ज जुगनू आदि कर्मचारी मौजूद थे।


ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व अपनी खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...