हिण्डौन सिटी। देश में एक तरफ कोरोना संकट की वजह से लाकडाऊन जारी है और दूसरी तरफ भीषण गर्मी का दौर जारी है और मौसम विभाग राजस्थान में आगामी कुछ दिनों के लिए भीषण गर्मी व लू की चेतावनी दे चुका है इसलिए लोग घरों में ही रहते हैं लेकिन हिण्डौन का स्थानीय विद्युत विभाग बिना सूचना के बिजली कटौती कर लोगों की परेशानी के दर्द को और बढा रहा है। इस मामले में उपभोक्ताओं ने ट्विटर पर विभाग के आला अधिकारियों तक यह समस्या पहुंचा कर शिकायत भी की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हिण्डौन शहर में रोज आए दिन बार बार बिजली की कटौती हो रही है और जब परेशान उपभोक्ता स्थानीय निगम के अफसरों को मोबाइल पर फोन करते हैं तो आमजन का फोन नहीं उठाया जाता है। इतना ही नहीं, निगम के शिकायत केंद्रों पर लगे हुए लैंडलाइन फोन को उठाकर रख दिया जाता है फोन घंटों तक नहीं उठाए जाते हैं। ऐसे में शहर के सैकड़ों परेशान बिजली उपभोक्ता दुखी होकर चुप बैठ कर विभाग की मनमर्जी को सहन करने के लिए मजबूर होते हैं। मंगलवार शाम को भी ऐसा ही मामला देखने में आया। शाम 4 बजे अचानक बिजली चली जाती है और उसके बाद लगातार रात 8 बजे तक बिजली गुल रहती है और बाद में जब आती है तो हर 10 मिनट में फिर आंखमिचौली कर चली जाती है। बिजली के इस नाटक पूर्ण घटनाक्रम से शहर की चौबे पाडा,दुब्बे पाडा,काना हनुमान पाडा सहित दर्जन भर कालोनियों के लोग भारी परेशान हुए और भारी रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि इस मामले में जब जेइएन, एईएन और एक्सईएन को मोबाइल पर संपर्क किया गया तो घंटी जाने के वावजूद भी किसी ने फोन नहीं उठाया। लोगों ने बताया कि रोज विद्युत कटौती की परेशानी के मामले में जल्द ही विभाग के जयपुर स्थित आला अधिकारियों व विभागीय मंत्री को अवगत करवाया जाएगा और लापरवाही की शिकायत की जाएगी।