Wednesday, May 27, 2020

हिण्डौन में घंटों तक बिजली गुल, रात 12 बजे कलक्टर के फोन के बाद नींद से जागे निगम अधिकारी

करौली-  जिले के हिण्डौन उपखंड में बिजली व्यवस्था का कितना बुरा हाल है इसका अंदाजा मंगलवार रात हुए इस घटनाक्रम से पता चल सकता है। शहर के कुछ इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रही जिसके बाद आम जनता ने परेशान होकर जिला कलक्टर को फोन ​कर गुहार लगाई और रात 12 बजे जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव ने निगम अभियंताओं को फोन किया तब जाकर विद्युत आपूर्ति पुन: सुचारू हो पाई और लोगों ने भीषण गर्मी में राहत की सांस ली। 


जानिये यह है पूरा मामला 
हिण्डौन शहर में मंगलवार शाम करीब 4 बजे अचानक बिजली गुल हो गई जो रात 8 बजे तक नहीं आई। इस दौरान शहर के लोगों ने स्थानीय बिजली निगम के अधिकारियों को मोबाइल पर फोन किया था इसके बाद बिजली तो आई लेकिन कुछ कॉलोनियां अंधेरे में डूबी रही। शहर के दुब्बे पाडा,चौबे पाडा,तेली पाडा,काना हनुमान पाडा आदि इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रही। परेशान उपभोक्ताओं ने स्थानीय निगम अधिकारियों को मोबाइल पर कॉल किए तो फोन नहीं उठाए गए। जिससे मजबूर होकर परेशान लोगों को जिला कलेक्टर डॉक्टर मोहन लाल यादव को फोन कर पूरी परेशानी से अवगत कराना पडा। 


कलक्टर का फोन पहुंचने के बाद हरकत में आए अधिकारी 
बिजली ना आने से परेशान लोगों व कुछ मीडियाकर्मियों ने जिला कलक्टर मोहन लाल यादव को इस मामले से अवगत कराया। कलक्टर ने हिण्डौन के बिजली अधिकारियों को रात 12 बजे फोन किया तब जाकर निगम अभियंता नींद से जागे और बिजली कर्मचारियों को मौके पर भेजा और करीब 2 बजे लोगों को बिजली के दर्शन हुए व इस भीषण गर्मी में राहत की सांस ली। भीषण गर्मी में घंटों तक लाइट नहीं आने से परेशान हुए लोगों की परेशानियों को करौली जिला कलक्टर ने समझा और आधी रात को निगम के अभियंताओं को फोन शीघ्र बिजली व्यवस्था सुधारने के कडे निर्देश दिए तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस मामले में शहर के जागरूक लोगों व समाजसेवियों ने कलक्टर को धन्यवाद व आभार जताया है। 



           ( रात 2 बजे मौके पर पहुंचकर विद्युत पोल पर काम करते कर्मचारी )


मंत्री को भी किया ट्वीट 
इधर हिण्डौन शहर में आए दिन बिजली की बिना सूचना के घंटों तक की जा रही ​कटौती से परेशान लोगों ने भी राजस्थान सरकार के बिजली विभाग मंत्री डां बीडी कल्ला को भी इस मामले में कल रात ट्वीट किया और स्थानीय विद्युत निगम अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाकर इस संबंध में एक्शन लेने की मांग की है। 



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



 


 


 


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...