Wednesday, May 6, 2020

हिण्डौन में इस जगह जरूरतमंदों को राशन किट की वितरित

हिण्डौन सिटी। स्थानीय प्रशासन व नगर परिषद की ओर से झारेड़ा रेलवे फाटक के आस पास रहने वाले लोगों को राशन किट दी गई।



नगर परिषद उप सभापति नफीस अहमद ने बताया कि झारेडा रेलवे फाटक के आसपास ऐसे लोग जो कि अभी तक ना तो किसी पंचायत क्षेत्र में है और ना ही नगर परिषद की सीमा में हैं उन्हें राशन किट दिलवाने की स्थानीय विधायक भरोसी जाटव व सभापति अरविंद जैन से  मांग की गई थी जिसके बाद स्थानीय प्रशासन व नगर परिषद ने इस मामले को गंभीरता से लिया और ऐसे जरूरतमंदों को आज राशन किट दिलाई गई। उपसभापति ने बताया कि आज स्थानीय प्रशासन के कार्मिकों ने दोपहर में मौके पर जाकर चयनित जरूरतमंदों को सरकार द्वारा भेजी गई राशन किट उपलब्ध कराई तो सहायता मिलने पर लोगों के चेहरे खिल नजर आए और बाकी रह गए जरूरतमंदों के नाम भी अगली लिस्ट में जुड़वाने का लोगों को भरोसा दिलाया गया। इस अवसर पर नगर परिषद के कार्मिकों की टीम और स्थानीय निवासी दीनदयाल मीणा, हंसराज जाटव, हाजी अब्दुल कदीर, शुभम आर्य आदि मौजूद रहे।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...