करौली। जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव ने हिण्डौन में सिंह हॉस्पिटल को 7 दिवस के लिये सीज कर दिया है।
इस संबंध में जिला कलक्टर ने बताया कि गुरूवार को जगदीशपुरा टोडाभीम निवासी विमलेश पत्नी राजेन्द्र कुमार की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है। यह महिला 12 मई को पेट दर्द व उल्टी
दस्त की शिकायत होने पर सिंह हॉस्पीटल में उपचार हेतु गई और ड्रिप इत्यादि लगने के बाद राहत मिलने पर उसी दिन अपने गांव वापस चली गई। महिला के सिंह हॉस्पीटल में भर्ती रहने के कारण सिंह हॉस्पीटल को आगामी 7 दिवस के लिये सीज कर दिया गया है।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व अपनी खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।