Thursday, May 28, 2020

हिण्डौन शहर में गहराया पेयजल संकट, एक्सईएन से मिला कांग्रेसी पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल


हिण्डौनसिटी। शहर में इन दिनों भीषण गर्मी में पानी का संकट भी गहराया हुआ है। इधर पेयजल संबंधित विभिन्न मामलों के समाधान को लेकर गुरूवार को हिण्डौन नगर परिषद के कांग्रेसी पार्षदों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता से मुलाकात की।



हिण्डौन के कई वार्डों में पेयजल संकट-


शहर के ज्यादातर वार्डों में इन दिनों पानी का संकट पूरी तरह बना हुआ है। लोग पानी की एक एक बूंद के लिए तरस रहे हैं। लेकिन इस समस्या की तरफ स्थानीय जलदाय विभाग अधिकारियों का कोई ध्यान नहीं है। वरिष्ठ अधिवक्ता लक्ष्मण गोयनका ने बताया कि शहर के केशवपुरा, माली पाडा में कई दिनों से पेयजल वितरण व्यवस्था पूरी तरह गडबडा गई है और वार्डवासी पानी के लिए भटक रहे हैं। इस मामले में कई बार जलदाय विभाग अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। 


एक्सईएन से मिला कांग्रेसी पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल
पार्षद अमर सिंह जाटव ने बताया कि उपसभापति नफीस अहमद के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे नगर परिषद के कांग्रेसी पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल जलदाय विभाग के अधिशासी अभियंता आशाराम मीणा और सहायक अभियंता शुगर सिंह से मिला और शहर की पेयजल वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सुझाव दिए। उपसभापति नफीस अहमद ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को शहर की पेयजल समस्या से अवगत कराते हुए कहा कि गहलोत सरकार के पिछले कार्यकाल में स्थानीय विधायक भरोसी लाल जाटव के प्रयासों से स्वीकृत शहरी पुनर्गठित जल योजना के अंतर्गत जिन वार्डों में अभी तक नई पाइप लाइन नहीं डाली गई है वहां शीघ्र लाइन डलवा कर लोगों को पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। जहां-जहां पानी के कम दबाव की सप्लाई की जा रही है,वहां टेंडर की शर्तों के अनुरूप पर्याप्त प्रेशर के साथ पानी दिया जाए। शहर में जितने भी लीकेज सप्लाई या राइजिंग लाइन में हैं उन्हें शीघ्र बंद कराया जाए।


जिन क्षेत्रों में विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है, उन को चिन्हित करते हुए शीघ्र ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत टैंकरों से पानी पहुंचा कर लोगों को राहत दी जाए। अधिशासी अभियंता आशाराम मीणा ने कहा कि नई पाइप लाइन डालने का काम शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा और जिन क्षेत्रों में पर्याप्त पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है उनको चिन्हित करते हुए उप जिला कलेक्टर की स्वीकृति से टैंकरों द्वारा सप्लाई की जा रही है। आवश्यकता पड़ने पर इसे और भी बढ़ा दिया जाएगा। कांग्रेसी प्रतिनिधि मंडल में पार्षद उस्मान खान, अमर सिंह जाटव, एजाज अहमद, चिरागुद्दीन कुरेशी, समाजसेवी हाजी अब्दुल कदीर, दिनेश जांगिड़, शुभम आर्य, वसीम काजी व अजहर शामिल रहे।



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...