Thursday, May 14, 2020

इफ्तार किट का किया वितरण, थानाप्रभारी व आयुक्त का हुआ सम्मान

हिन्डौन सिटी। गुरुवार को जमाअत इस्लामी हिन्द हिन्डौन सिटी की ओर से हर साल की भांति इस साल भी गरीब जरूरतमंद रोजेदारों के लिए 90 इफ्तार किट (राशन सामग्री) का वितरण  किया गया । जमाअत के अंसार अहमद पठान ने जानकारी देते हुए बताया कि एक किट में 20 किलो आटा, एक किलो तेल,एक रूह अफज़ा की बोतल, एक किलो चीनी, एक किलो चावल, एक किलो बेसन सहित चाय पत्ती, हल्दी, नमक,लाल मिर्च,हल्दी पाउडर,गरम मसाला सहित कई चीजें एक किट में शामिल हैं।



इफ्तार किट वितरण में हिंडौन नगर परिषद आयुक्त प्रेम राज मीणा, हिन्डौन शहर कोतवाली के थाना प्रभारी परभाती लाल, समाज सेवी भामाशाह विधायक पुत्र नरेश कुमार जाटव, रीको उधोग मंडल के प्रवक्ता एम इक़बाल बबलू ,हिन्डौन उलमा कौंसिल के क़ारी मोहम्मद नईंम,घाटी वाली मस्जिद के पेश इमाम मुफ्ती अब्दुल हमीद,समाज सेवी एडवोकेट साविर अली,थाना प्रभारी के रीडर देवकीनन्दन का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। हिन्डौन नगर परिषद आयुक्त प्रेम राज मीणा ने कहा कि जमात ए इस्लामी हिंद ने हिन्डौन सिटी के अंदर covid-19 रिलीफ वर्क मे गरीब जरुरतमंद लोगों तक शहर के कोने कोने मे 5000 भोजन के पेकेट व 300 राशन सामग्री की किट की मदद पहुंचा कर महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है । हिन्डौन शहर कोतवाली के थाना प्रभारी परभाती लाल ने कहा की गरीब जरूरतमंद लोगों की मदद करना पुुुण्य का काम है हमेंं लोगो की मदद करने मेंं सदैव आगे रहना चाहिए एवं उपस्थित लोगों से लोक डाउन का पालन करने बाहरी व्यक्ति की सूचना प्रशासन को देने की बात कही। समाजसेवी व  विधायक पुत्र नरेश कुमार जाटव ने कहा कि हमें सामाजिक सरोकार के कामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए इंसानियत की मदद के काम मे हम सबको सदेव आगे रहना चाहिए गरीबो की मदद करना धर्म का काम है।



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व अपनी खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...