Saturday, May 30, 2020

करौली जिले में कोरोना संक्रमण के आए इन नए केस ने बढाई बेचैनी

                     - विशाल चतुर्वेदी की रिपोर्ट-


करौली। जिले में कोरोना संक्रमण के शनिवार को नए मामले सामने आए है जिससे प्रशासन की चिंता बढ गई हैं। जिले में पूर्व में भी कोरोना संक्रमण के मामले आए थे और प्रवासी मजदूरों के जिले में आवागमन के बाद अब एक बार पुन: केस सामने आए हैं। 



कोविड केयर 19 हिण्डौन के प्रभारी डॉ आशीष शर्मा ने 'राजस्थान मीडिया' को बताया कि हिण्डौन के रज्जाक नगर निवासी एक महिला में कोरोना संक्रमण होने की पुष्टि होने के बाद उसे जट नगला स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय कोरोना केंद्र में उपचार के लिए भर्ती किया गया है। उसकी ट्रेवल हिस्ट्री के अनुसार पॉजिटिव महिला कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश से आई थी। इसी प्रकार महाराष्ट्र से टोडाभीम के गांव नागल शेरपुर आये एक मजदूर की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है वहीं एक जने की और पुष्टि होना बाकी है।  


नोट- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अलग-अलग समय अवधि के लिए उचित दर अपना विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए कॉल व व्हाटसएप करें।


Mobile- 9214339633,Mobile -9079831344


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...