करौली। जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव ने गुरूवार को कृषि उपज मंडी करौली का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने किसानों से चर्चा कर अपील की कि कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में जारी किये गये नियमों की पूर्ण पालना करते हुए स्वस्थ रहें।
जिला कलक्टर ने किसानों को आश्वस्त किया कि कोरोना वायरस संक्रमण के चलते जिले के किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पडेगा।इस संबंध में जिला कलक्टर ने मंडी में किसानों के लिये मंडी में उचित पेयजल व्यवस्था, विजली व्यवस्था, साफ सफाई सहित, रात को लाईटिंग की व्यवस्था, किसानों को ठण्डा पानी, छाया सहित प्राथमिक उपचार व अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र पूरा करने के निर्देश दियें। इस संबंध में जिला कलक्टर ने मंडी सचिव से चर्चा कर किसानों को हो रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली एवं उनके समाधान के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान केवीएस की मैनेजर अल्का गुर्जर के अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त की एवं उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश भी दिये।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।
विज्ञापन