मुंबई। टीवी जगत का मशहूर रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ एक बार पुन: शुरू होने जा रहा है। 9 मई आज शनिवार से केबीसी के 12 वें सीजन में सोनी टीवी चैनल पर रात 9 बजे रजिस्ट्रेशन शुरू होेंगे जो 22 मई तक चलेंगे।
आपको बता दें कि केबीसी 12 शो को भी इस बार खुद अमिताभ बच्चन ही होस्ट करेंगे। सोनी टीवी ने इस बात की जानकारी देकर एक वीडियो भी पोस्ट किया है।
अमिताभ रोज रात 9 बजे एक सवाल दर्शकों से पूछेंगे और इस सवाल का सही जवाब एसएमएस या सोनीलिव एप के जरिये देना होगा। सभी पूरी प्रक्रियाएं सफल होने के बाद अंत में केबीसी 12 में चयन हो सकता है।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें।