Friday, May 15, 2020

कॉलेज के प्राध्यापकों, कर्मचारियों ने एक दिन के वेतन से मास्क आदि सामग्री अस्पताल में की भेंट

 
हिण्डौन सिटी। शहर स्थित श्री अग्रसेन कन्या महाविद्यालय के प्राध्यापकों,कर्मचारियों द्वारा अपने अल्प वेतन में से एक दिन का वेतन ₹15000 रू इकट्ठा कर 10 मशीन एवं 100 मास्क (नेबुलाइजर)  राजकीय चिकित्सालय में शुक्रवार को भेंट की गई। महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉक्टर नमोनारायण मीना, डॉक्टर आशीष शर्मा आदि चिकित्सकों को कोरोना वायरस से निपटने हेतु योद्धा के रूप में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ की सुविधा के लिए श्री अग्रसेन पी जी कॉलेज के प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ की ओर से अग्रसेन शिक्षा प्रसार समिति के अध्यक्ष अनिल गोयल महामंत्री ओमप्रकाश गुप्ता की उपस्थिति में ये सामान भेंट किया गया।



इस अवसर पर सचिव(बीएड) राकेश गोयल, पदाधिकारी ज्योति कम्बलवाल, प्राचार्य डॉक्टर राजसिह, प्राध्यापक डॉक्टर अशोक, लेखाकार रामनिवास गोयल, विजय कुमार व अन्य स्टाफजन उपस्थित रहे।अध्यक्ष, महामंत्री, सचिव द्वारा श्री अग्रसेन पी जी कॉलेज के प्राचार्य, प्राध्यापकों एवं कार्यालय स्टाफ के इस मानव-सेवा से जुड़े परोपकारी कार्य के लिए सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया है।



     


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...