Monday, May 25, 2020

कोरोना संकट से लगभग 40 प्रतिशत पर्यटन कंपनियों के बंद होने के आसार : रिपोर्ट


देश में घरेलू विमानन सेवाओं को करीब दो महीने बाद सोमवार से दोबारा शुरू कर दिया गया है। लेकिन इसके बावजूद भी एक औद्योगिक सर्वें रिपोर्ट आई है जिसमें कहा गया है कि कोराना महामारी से उत्पन्न परिस्थितियों की वजह से यात्रा व पर्यटन क्षेत्र की करीब 40 प्रतिशत कंपनियों के अगले 3 से 6 महीने तक खुलने की उम्मीद नहीं है।


प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन चर्चा की थी


बीओटीटी ट्रैवल सेंटीमेंट ट्रैकर सर्वेक्षण ने पिछले 10 दिनों में 2,300 से अधिक यात्रा,पर्यटन कारोबारियों तथा कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन चर्चा की थी। 


कोरोना के चलते यात्रा,पर्यटन क्षेत्र पूरी तरह प्रभावित


जारी की गई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना के चलते यात्रा,पर्यटन क्षेत्र पूरी तरह प्रभावित हुआ है जिससे तीन से छह महीनों के दौरान 40 प्रतिशत कंपनियों के ऊपर पूरी तरह बंद होने का संकट वहीं 35.7 प्रतिशत अन्य कंपनियां अस्थायी रूप से अपना परिचालन बंद कर सकती हैं। 


इतने प्रतिशत कंपनियों की कमाई पूरी तरह बंद
जारी हुई इस रिपोर्ट में कहा गया है कि 81 प्रतिशत यात्रा व पर्यटन क्षेत्र की कंपनियों की कमाई पूरी तरह बंद हो गयी है वहीं 15 प्रतिशत कंपनियों की कमाई 75 प्रतिशत तक कम हो गई है।  


कर्मचारियों की छंटनी
रिपोर्ट के अनुसार करीब 38.6 फीसदी यात्रा कंपनिया कर्मचारियों की संख्या घटा सकती है और अन्य 37.6 फीसदी कंपनी अपने कर्मचारियों को नौकरी से हटाने पर विचार कर सकती हैं। दूसरी ओर ट्रैवल एजेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की अध्यक्ष ज्योति मयाल का बयान आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘‘यह एक अभूतपूर्व स्थिति है इसलिए सरकार को हजारों कंपनियों के अस्तित्व के लिए कुछ राहत देनी चाहिए।’’


विज्ञापन-




ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


 



Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...