Friday, May 15, 2020

लॉकडाउन में आर्थिक संकट से जूझ रही टीवी एक्ट्रेस को मैकअप मैन ने की मदद, जानिये मामला

 


मुंबई संवाददाता। देश में कोरोना संकट की वजह से मार्च से अब तक लॉकडाउन चल रहा है और इस दौरान हर क्षेत्र में काम पूूरा ठप रहने से लोगों की आर्थिक स्थिति भी बिगड़ गई है इनमें अब कुछ फिल्म व टीवी सितारे भी जुडते हुए नजर आ रहे हैं। टीवी की अभिनेत्री सोनल वेंगुर्लेकर भी अब इस समय पैसों की कमी से जूझ रही है। इस दौरान मदद के लिए उनका मेकअप मैन आगे आया है जिसका अभिनेत्री ने आभार जताया है। 



अभिनेत्री सोनल ने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक भावुक पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी है और कहा कि अगले महीने तक गुजारा करने के लिए उनके पास पैसे कम पड रहे हैं इसकी वजह उनका ज्यादातर पैसा कुछ निर्माताओं के पास लंबे समय से अटकना है। सोनल ने कहा कि जब मैं अपने मैकअप मैन से बात कर रही थी तो मैं यह सोचकर चिंतित थी कि उसकी वाईफ गर्भवती भी है और साथ में घर के कई खर्चे भी है तो इस वक्त में वह कैसे गुजारा कर रहे होंगे। लेकिन अचानक मैकअप मैन का वापस मैसेज आया। सोनल बोलीं कि मैसेज पढ़ते ही मेेरी आंखों में आंसू आ गए और मैकअप मैन ने मुझसे कहा कि उसके पास अभी 15 हजार रूपये हैं। आपको अभी चाहिए तो ले सकती हैं और ​पत्नी की जब डिलीवरी हो तब उस समय दे देना।



सोनल वेंगुर्लेकर ने अपनी इस पोस्ट में आगे कहा है कि " हैरानी कि बात है कि जिनके पास मेरे लाखों रुपये हैं वो मेरा अब फोन रिसीव के लिए भी तैयार नहीं हैं और मुझे ब्लॉक तक कर चुके हैं। मेरी मेहनत की कमाई लौटाने के लिए तैयार नहीं हैं जबकि मेरे मेकअप मैन पंकज गुप्ता मुझे मदद कर  रहे हैं। सोनल ने कहा कि उनके पास भी अभी ज्यादा पैसे नहीं हैं इसके वावजूद भी उन्होंने मेरे बारे में सोचा इसलिए अब वो समय आ गया है कि अमीर लोग दिल से भी अमीर हो जाएं क्योंकि मुझे इन जैसे लोगों के लिए दुख हो रहा है"।सोनल 'शास्त्री सिस्टर्स', 'ये वादा रहा' और 'साम दाम दंड भेद' जैसे कई टीवी शोज में नजर आ चुकी हैं।



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...