करौली। शुक्रवार को मजदूर दिवस पर हिण्डौन की अनाज मंडी में भाजपा नेताओं ने मास्क व सेनिटाइजर मजदूर व अन्य लोगों को वितरित किये।
भाजपा महामंत्री बबली चतुर्वेदी ने बताया कि हिण्डौन की अनाज मंडी में जाकर लगभग 200 मास्क व 100 सेनिटाइजर मजदूूरोंं को दिए गए व उन्हें सोशल डिस्टेंस के बारे में समझाया गया। इस मौके पर भाजयुमो के गजेंद्र राजपूत, पूर्व पार्षद महेश टोड़ूपुरा, और सब्जी विक्रेता दीपक मौजूद रहे। ये सभी मास्क गजेंद्र राजपूत व दीपक ने हाथोंं से तैयार किये।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें।