Thursday, May 28, 2020

नेहरू की पुण्यतिथि मनाई, प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित

हिण्डौन सिटी। देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि के अवसर पर नगर परिषद के कांग्रेसी पार्षदों ने उपसभापति नफीस अहमद के नेतृत्व में नेहरू पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।



पार्षद अमर सिंह जाटव ने बताया कि बुधवार सुबह 11बजे सभी कांग्रेसी पार्षद चौपड़ सर्कल के पास नेहरू पार्क में एकत्रित हुए और देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। साथ ही दिवंगत आत्मा के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया।


उपसभापति नफीस अहमद ने इस अवसर पर कहा कि राष्ट्र हमेशा पंडित नेहरू के बलिदान का ऋणी रहेगा। हम सबको मिलकर उनके सपनों के भारत को मूर्त रूप देने के लिए इमानदारी पूर्वक प्रयास करने चाहिए। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल उपाध्याय,कृष्णा बेनीवाल,पार्षद अविनाश जाटव, एजाज अहमद व दिनेश जांगिड़ ने भी पंडित नेहरू के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेसियों ने "जब तक सूरज चांद रहेगा,चाचा नेहरू का नाम रहेगा" आदि नारे लगाकर उनको याद किया।


श्रद्धांजलि सभा में पार्षद मनोज जाटव, पवन जाटव, उस्मान खान, गिर्राज जाटव, बचन जाटव, हाजी अब्दुल कदीर, शुभम आर्य, वसीम काजी तथा अजहर सहित कई कांग्रेसी मौजूद रहे।


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...