जयपुर। पत्रकार कमल शर्मा का बुधवार प्रात: कैंसर बीमारी के कारण निधन हो गया। उनके निधन पर जयपुर के मीडिया जगत ने शोक जताया है। मिली जानकारी के मुताबिक कमल करीब एक वर्ष से कैंसर रोग से पीडित थे। आज बुधवार सुबह उनके निधन की सूचना मिलते ही पत्रकार जगत में शोक की लहर दौड़ गई। कमल के निधन पर मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन ने शोक व्यक्त किया है।
-कमल शर्मा-
एसोसिएशन के प्रेस प्रवक्ता और स्वतंत्र पत्रकार श्रीराम इंदौरिया ने बताया कि कमल की एक विशेषता थी कि उनके चेहरे पर सदाबहार जीवंत खुशी, आत्मियता और अपने साथियों का हमेशा सम्मान और सहयोग करना और सबसे बड़ी खासियत यह है कि वे अत्यंत भयावह परिस्थिति में भी अदम्य साहस का परिचय देते हुए पूरी तरह से आशान्वित रहते थे। इसी प्रकार राजस्थान श्रमजीवी पत्रकार संघ के प्रदेश पदाधिकारी अजय शर्मा ने भी पत्रकार कमल शर्मा के निधन पर शोक जताया है और ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति व परिजनों को हिम्मत प्रदान करने की प्रार्थना की है। पिंकसिटी प्रेस क्लब के पूर्व महासचिव मुकेश मीणा सहित कई पत्रकारों व गणमान्य लोगों ने उनके असमय निधन पर शोक जताकर श्रद्धांजलि दी है।