करौली। पीलूपुरा गुर्जर आरक्षण आंदोलन की बरसी पर गुर्जर समाज की ओर से शनिवार को बयाना-हिण्डौन मार्ग स्थित गुर्जर शहीद स्मारक पीलूपुरा कारबाडी में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के मुखिया कर्नल किरोडी सिंह बैंसला मुख्य रूप से मौजूद रहे और समाज के कई लोगों के साथ शहीदों को श्रद्धांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
संबोधित करते हुए यह बोले बैंसला
इस दौरान कर्नल बैंसला ने संबोधित करते हुए कहा कि चिरकाल तक गुर्जर समाज शहीदों का सदैव ऋणी रहेगा और बलिदान को हम कभी नहीं भूलेंगे एवं बलिदान सभी के लिए प्रेरणाश्रोत है। गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति से जुडे नेता जीतू तंवर ने 'राजस्थान मीडिया' को बताया कि 23 मई 2007 को पीलुपुरा में गुर्जर आरक्षण की मांग को लेकर गुर्जर आंदोलन हुआ था जिसमें समाज के कई लोगों ने कुर्बानी दी थी तब से 23 मई को हर साल गुर्जर समाज इस दिन को बलिदान दिवस के रूप में मनाता है। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग नियमों व राज्य,केंद्र सरकार की गाइडलाइन का पालन किया गया।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।