Monday, May 25, 2020

पूर्व मंत्री अरुण चतुर्वेदी के जन्मदिन पर कोरोना योद्धाओं का किया स्वागत

हिण्डौन सिटी। आज सोमवार को भाजपा राजस्थान के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ अरुण चतुर्वेदी के 59 वे जन्मदिन के उपलक्ष्य पर भाजपा शहर मंडल हिण्डौन के कार्यकर्ताओं ने हिण्डौन शहर के कोरोना योद्धाओं का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।



 सभी योद्धाओं को मास्क, सेनिटाइजर व मिठाई वितरित की एवं बेजुबान पक्षियों के लिए 50 जगह जगह पर परिंडे लगाएं। गाय के लिए चारे पानी की व्यवस्था की। 



भाजपा नेता व महामंत्री बबली चतुर्वेदी ने बताया कि इस अवसर पर शहर में वानरों की केले खिलाकर सेवा की एवं गरीब व अहसाय परिवारों के लिए खाद्य सामग्री वितरित की और लगभग 200 मास्क व सेनिटाइजर वितरित किये। इस मौके पर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष जगदीश शर्मा, पार्षद बलबीर चतुर्वेदी, वरिष्ठ कार्यकर्ता महामंत्री बबली चतुर्वेदी , विक्रमपाल सिंह एडवोकेट, आईटी सेल के अमित पंजाबी भाजयुमो के गजेंद्र सिंह,राजीव सहारिया मौजूद रहे। सभी कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंस व लॉक डाउन का पालन करते हुए ये कार्यक्रम आयोजित किये।


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...