जयपुर। राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान रोडवेज द्वारा मोक्ष कलश यात्रा स्पेशल बस सेवा के लिए पंजीयन शुरू कर दिए गए है।
राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राजस्थान रोडवेज द्वारा मोक्ष कलश स्पेशल निशुल्क बस सेवा 25 मई से शुरू की जा रही है इसके लिए राजस्थान रोडवेज द्वारा आज पंजीयन शुरू कर दिए गए है। सबंधित यात्री को निगम की वेबसाइट पर जाकर "मोक्ष कलश स्पेशल पंजीयन" लिंक पर क्लिक कर दिशा निर्देशानुसार पंजीयन फॉर्म को भरकर अपने मोबाइल न. को आधार/जनआधार के OTP के माध्यम से सत्यापित करना है। OTP सत्यापित होने के पश्चात आपको पंजीयन क्रमांक प्राप्त हो जायेगा। जिसका प्रिंट आउट अथवा मोबाइल स्क्रीन शॉट आपको यात्रा के समय साथ रखना है।
इन बातों का भी रखना होगा ध्यान
यह यात्रा केवल एक और अधिकतम दो व्यक्तियों निशुल्क उपलब्ध होगी। यात्री को पंजीयन के समय आधार/जन- आधार एवं मृत्यु प्रमाण पत्र/स्लिप साथ रखनी होगी। यात्रा के दौरान केंद्र/राज्य सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करना होगा। यात्रा के लिए राजस्थान रोडवेज के कण्ट्रोल रूम द्वारा आपको यात्रा का दिनांक, समय तथा प्रस्थान स्थल की जानकारी दूरभाष के माध्यम से आपके मोबाइल पर उपलब्ध करवा दी जाएगी।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।