Thursday, May 21, 2020

 रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक है आयुर्वेद- डॉ घनश्याम व्यास

                                           -विशाल चतुर्वेदी- 


करौली। संपूर्ण विश्व में कोविड-19 ने पैर पसार दिये है और 5 माह बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई सफलतम चिकित्सा उपलब्ध नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में आयुर्वेद चिकित्सा की मांग दिनों दिन बढ़ती जा रही है अतः कोरोना की चिकित्सा में पारंपरिक आयुर्वेद का सहारा लेना अत्यंत आवश्यक हो गया है जो कि रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में आयुर्वेद सहायक है। आयुर्वेद विभाग के पूर्व अतिरिक्त निदेशक डॉ घनश्याम व्यास का यह कहना है।



डॉ घनश्याम व्यास ने आगे बताया कि आयुर्वेद औषधियों पर रिसर्च चल रही है और सुखद परिणाम आ रहे हैं। डॉ घनश्याम व्यास के अनुसार अश्वगंधा चूर्ण एवं च्यवनप्राश एक—एक चम्मच दिन में दो बार तथा लौंग तुलसी, काली मिर्च, दालचीनी, अदरक, को चाय, दूध या पानी में उबालकर दिन में 4 से 5 बार पिए व नमक के गरारे करें या लौंग के चूर्ण में मिश्री या शहद मिलाकर ले सकते हैं जिससे सकारात्मक परिणाम आते हैं।



            (डॉ घनश्याम व्यास, पूर्व अतिरिक्त निदेशक, आयुर्वेद विभाग )


आयुर्वेद औषधियों का दुष्परिणाम नहीं है। आयुर्वेद औषधियां युक्त काढ़ा जिसके बहुत ही सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं और जिन लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है उन पर रोग का प्रभाव तेजी से शरीर पर होता है एवं इस रोग का संक्रमण मुख्य रूप से मुख एवं नाक के द्वारा होता है इसलिए मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी आयुर्वेद चिकित्सा को पूर्ण चिकित्सा का दर्जा दिया है। नियमित 30 मिनट तक व्यायाम रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में महत्वपूर्ण कारगर है। डां व्यास ने बताया कि आयुष विभाग द्वारा सभी जगह आयुर्वेद औषधि युक्त काढ़ा दिया जा रहा है। 


विज्ञापन-



ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...