Sunday, May 31, 2020

सैकड़ों वर्षों बाद संयोग : 30 दिन के अंतराल में तीन ग्रहण, ज्योतिषियों ने कही ये बडी बात 

देश व दुनिया में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच मौसम के बदलाव ने आमजन को काफी परेशान किया है और अब 30 दिन के अंतराल में तीन ग्रहण लगने की घटना होने जा रही है। दुनियाभर के ज्योतिषियों का यह मानना है कि 3 ग्रहण होने से कुछ गंभीर परिणाम देखने को मिल सकते हैं। जानिये, इस बारे में विस्तार से-



दो चंद्र ग्रहण व एक सूर्य ग्रहण


दुनियाभर में पांच जून से पांच जुलाई 2020 के मध्य में तीन ग्रहण लगने जा रहे हैं जिसमें दो चंद्र ग्रहण व एक सूर्य ग्रहण पडेगा। ऐसा सैकड़ों वर्षों बाद संयोग बन रहा है कि एक महीने के अंतराल में तीन ग्रहण लग रहे हैं। ज्योतिषियों का कहना है कि इन ग्रहणों से कई राशि के जातकों पर विपरीत परिणाम मिलेंगे।


5 जून को है चंद्र ग्रहण


5 जून 2020 को सबसे पहले चंद्र ग्रहण लगेगा जिसकी अवधि 3 घंटे और 18 मिनट होगी। यह 5 जून रात को 11.15 शुरू होकर 6 जून सुबह 2.34 पर खत्म हो जाएगा। इस उप छाया चंद्र ग्रहण को एशिया, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका सहित कई देशों में लोग देख सकते हैं।


21 जून को सूर्य ग्रहण


21 जून 2020 को सूर्यग्रहण लगेगा जो कि भारत में दिखाई देने वाला इस साल का एक मात्र सूर्य ग्रहण होगा। सूर्य ग्रहण 21 जून सुबह 9 बजकर 15 मिनट से आरंभ होगा। बताया जा रहा है कि यह ग्रहण करीब 5 घंटे, 48 मिनट का रहेगा। भारत, दक्षिण पूर्वी यूरोप, अफ्रीका, अफगानिस्तान, चीन, पाकिस्तान, वर्मा आदि देशों में सूर्य ग्रहण दिखाई देगा। 


5 जुलाई को पुन: चंद्रग्रहण


इधर 5 जुलाई 2020 को एक महीने के अंतर में ही दूसरा चंद्रग्रहण दिखाई देगा। ज्योतिषियों के अनुसार एक महीने के अंतराल में ही 2 चंद्रग्रहण लगने से बडे परिवर्तन की संभावना बनती है। 


एड- 



ज्योतिषी इन ग्रहणों को नहीं मान रहे हैं शुभ 


विज्ञान में ग्रहण को एक खगोलीय घटना माना जाता है मगर दूसरी तरफ ज्योतिष क्षेत्र में ग्रहण की घटनाओं को शुभ नहीं माना जाता है। 30 दिन के अंतराल में ही 3 ग्रहण लगने को देश व दुनिया के ज्योतिषी मानव व प्र​कृति के लिए अच्छा नहीं मान रहे हैं और ज्योतिषियों की ओर से पूरी संभावना जताई जा रही हैं कि इन ग्रहणों का दुनिया में विभिन्न रूप में विपरीत असर दिखाई देगा। 


नोट- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर अलग-अलग समय अवधि के लिए उचित दर पर अपना विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए शीघ्र संपर्क करें।


Call and Whatsapp Mobile number - 9214339633, 9079831344, 9460628265


 


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...