जयपुर। राजस्थान में सांगोद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक भरत सिंह कुंदनपुर का एक अजीब तर्क वाला बयान चर्चाओं में है। प्रदेश में शराब की दुकान खोलने की मुख्यमंत्री से अपील करते हुए विधायक ने एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने तर्क दिया है कि शराब पीने वालों के गले से वायरस साफ हो जाता है। इसी तरह भाजपा के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत का भी एक बयान चर्चा में आ गया है
मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में कांग्रेस विधायक ने कही ये बात
विधायक भरत सिंह कुन्दनपुर ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस व लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद हैं जिससे शराब न मिलने पर इसका अवैध कारोबार खूब फलफूल रहा है और सरकार को राजस्व की हानि भी हो रही है वहीं पीने वालों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बढ़ रहा है। विधायक ने शराब की दुकानें खोलने की अपील कर कहा है कि जब शराब से हाथ धोने पर कोविड 19 साफ हो जाता है तो पीने वालों के गले से वायरस भी साफ हो जाएगा। भरत सिंह ने पत्र में यह भी कहा है कि राज्य सरकार ने वर्ष 2020-21 में शराब बिक्री से साढ़े बारह हजार करोड़ रुपए के राजस्व का लक्ष्य रखा है और यह लॉकडाउन के रहते प्राप्त होता नहीं दिख रहा है और संभवत: सरकार ने इसी कारण एक्साईज ड्यूटी बढ़ाई है।
दूसरी ओर लाडपुरा से भाजपा के पूर्व विधायक भवानी सिंह राजावत का भी एक बयान चर्चा में आ गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने बयान में कहा कि सरकार इस मामले में पुनविर्चार करें जिससे सरकार को रूका हुआ करोड़ों का राजस्व अर्जित हो।
इस तरह ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें।