जयपुर। राजस्थान मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसियेशन के प्रदेशाध्यक्ष डॉ विमलेश विनोद कटारा ने एसोसिएशन का विस्तार करते हुए श्रीराम इन्दौरिया को प्रेस प्रवक्ता राजस्थान नियुक्त किया है। इंदौरिया की नियुक्ति पर विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने हर्ष जताया है।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें।