जयपुर। सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर पत्रकारों और पत्रकारिता से जुड़े लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी।
डॉ. शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि आज ही के दिन पंडित युगल किशोर शुक्ल ने उदंत मातर्ंड अखबार के जरिए हिंदी पत्रकारिता की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता ने लोकतंत्र को हासिल करने और लोकतंत्र की स्थापना में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। स्वतंत्रता आंदोलन के समय भी स्वतंत्रता सेनानियों ने विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं के जरिए लोगों में स्वतंत्रता की अलख जगाई। डॉ. रघु शर्मा ने कहा कि आजादी के बाद भी समाचार पत्र अहम भूमिका में हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि आमजन की आवाज बने समाचार पत्र इसी तरह लोकतंत्र के हित में अहम भूमिका निभाते रहेंगे।