Sunday, May 17, 2020

ट्रेन से हिण्डौन रेलवे स्टेशन पहुंचे इतने श्रमिक, स्क्रीनिंग कर किया होम व संस्थागत क्वारंटीन

 

करौली। मांगलपल्ले श्रमिक स्पेशल ट्रेन के माध्यम से जिले में शनिवार रात को तेलंगना से हिण्डौन सिटी रेलवे स्टेशन 248 श्रमिक पहुंचे।


जिला कलक्टर डॉ मोहनलाल यादव के निर्देशानुसार आने वाले श्रमिकों की हिण्डौन सिटी स्टेशन पर ही स्क्रींनिंग के साथ साथ भोजन, पानी इत्यादि की व्यवस्था सोशियल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए की गई। लक्षण दिखने पर संस्थागत क्वारंटीन व लक्षण नहींं दिखने पर होम क्वारंटीन की 14 दिवस के अवधि के लिये पालना करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर श्रमिकों को संबंधित उपखंड के गांव व शहर में भिजवा दियागया। उपखंड अधिकारी सुरेश कुमार यादव ने बताया कि 248 श्रमिकों मेंं टोडाभीम के 10, श्रीमहावीर जी के 5, हिण्डौन के 22, करौली के 100, नादौती के 8, मंडरायल के 28, मासलपुर के 31, सपोटरा के 28 एवं अन्य जगह से 16 व्यक्ति आये हैै। आये हुए प्रवासियों को सैनेटाईज की गई बसों के द्वारा मास्क वितरण करते हुए सभी को अपने गन्तव्य स्थानोंं पर पहुंचाचा दिया गया है।

 

विज्ञापन-

 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...