हिन्डौन सिटी:-हिन्डौन उलमा कौंसिल के क़ारी मोहम्मद नईम ने जानकारी देते हुए बताया की आज शहर जामा मस्जिद के अन्दर हिन्डौन उलमा कौंसिल की मीटिंग आयोजित हुई। जिसमेंं जूमअतुल विदा और ईदुलफितर की नमाज के बारे मेंं शहर के उलमा हजरात एवं शहर के प्रबुद्ध जनों के बीच चर्चा हुई ।
मदरसा जामिया अरबिया फ़ारुक़िया के मोहतमीम (प्रबंधक) मुफ्ती जाहिद मजाहिरी और शहर इमाम हाफ़िज मोहम्मद शफी ने वीडियो सन्देश के जरिये अपील करते हुए कहा कि लोक डाऊन के चलते रमजान के माह में जिस तरीके से सोशल डिस्टेंसिग की पालना करते हुए घरोंं पर नमाज पडी गई है उसी तरीके से जुमअतुलविदा (रमजान के महिने का आखरी जुमा) की नमाज़ अदा करेंं, साथ ही ईदुल फितर (ईद की नमाज़ ) की नमाज़ तुलु अफताब के बाद ईशराक़ के वक्त मेंं अदा करे जिस तरह जुमा की नमाज़ पड़ते आये हैंं।
हिन्डौन उलमा कौंसिल ने कोरोना महामारी के चलते लोक डाऊन की पालना के तहत ईद की खरीददारी नहींं करने व इन रुपयों से गरीब जरूरतमंद लोगो की मदद करने की अपील जारी की थी। हिन्डौन उलमा कौंसिल व शहर के प्रबुद्धजनोंं ने अवाम का इस अपील पर अमल करने पर शुक्रिया अदा किया हहै एवं आगें भी इसी तरह सरकारी गाइड लाइनों के तहत अमल करने की अपील की है। मीटिंग के अंदर शहर के उलमा हजरात हाफ़िज मोहम्मद शफी,मुफ्ती जाहिद मजाहिरी, मुफ्ती सद्दाम सआदती, मुफ्ती अब्दूल हमीद मजाहिरी,कारी मोहम्मद नईम , मौलवी अन्सार सआदती,हाफ़िज गय्युर ,मौलवी तालिब, मौलवी आमिर,पूर्व जिला सदर अता उल हक़ नूरी, ईदगाह सदर छोटे मुल्लाजी,हज कमेटी के जिला अध्यक्ष एम इक़बाल बब्लू , शहर सदर सलीम कुरेशी, हाजी फारुक़ मनिहार,रावुद्दीन कुरेशी,नफीस हुसेन आदि लोग उपस्थित थे।