हिण्डौनसिटी। लगभग 15 वर्षों से सडक निर्माण का इंतजार कर रहे शहर के तीन वार्डों के वाशिंदों की मांग आज गुरूवार सुबह उस समय पूरी हुई जब नगर परिषद द्वारा वार्ड 8,9,10, में 750 मीटर लंबी 23 फुट चौड़ी बयाना मोड़ से जुड़ी भट्टा कॉलोनी क्रासिंग तक सीसी रोड का निर्माण कार्य शुरू किया गया।
स्थानीय विधायक भरोसी लाल जाटव और सभापति अरविंद जैन ने गत दिनों वार्ड वासियों से इस रोड को बनवाने का वादा किया था। आज जब नगर परिषद के ठेकेदार ने मौके पर पहुंचकर काम शुरू किया तो कॉलोनी वासियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वार्ड के समाजसेवी मुबारिक सैफी के नेतृत्व में वार्ड वासियों ने सीसी रोड निर्माण कार्य का मौका मुआयना करने आए विधायक पुत्र नरेश जाटव और संवेदक का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। जिला वक़्फ़ कमेटी के पूर्व सदर वरिष्ठ अधिवक्ता अताउल हक नूरी ने बताया कि शहर के विकास को ध्यान में रखते हुए नगर परिषद की ओर से वार्ड 8,9,10,में 750 मीटर लंबी 23 फूट चौड़ी सड़क बनने से लोगों की 15 साल पुरानी मांग को विधायक भरोसी लाल जाटव ने पूरा किया है। उक्त तीनों वार्ड की लिंक सड़क बनने से क्षेत्र के कई हजार लोगो को ऊबड़- खाबड़ और जोखिमपूर्ण रास्ते से निजात मिल सकेगी।इस क्षेत्र में कई स्कूल भी संचालित हैं। उनमे पढ़ने वाले बच्चों को भी आवागमन में बहुत राहत मिलेगी विधायक पुत्र नरेश जाटव ने लोगों को विश्वास दिलाया कि सीसी रोड गुणवत्तापूर्ण बनाया जाएगा। इस अवसर पर युवा नेता मुबारक सेफी ने नरेश जाटव , एडवोकेट अताउल हक नूरी, एडवोकेट गंगा प्रताप गुर्जर , मुकेश शर्मा काका, मुकेश गुबरेडा का भी साफा माला पहना कर स्वागत किया। इस दौरान रीको मंडल के मीडिया प्रभारी एम इक़वाल बबलू,एडवोकेट अता उल हक नूरी, गंगाप्रताप एडवोकेट,विश्राम गुर्जर,ननुआ चौधरी इब्राहिम पेंटर,समीरुदीन, इमरान सैफी,जाहिद हुसैन,इसराइल, बबलू कादर आरिफ शाहरुख सैफी निजाम चौधरी, हारून, कुलदीप,सहित वार्ड के प्रमुख लोग मौजूद रहे। लोगों ने सड़क निर्माण के दौरान नगर परिषद संवेदक को पूर्ण सहयोग करने का भरोसा दिलाया।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।