- मुकेश सारस्वत की रिपोर्ट-
हिण्डौन सिटी। शहर स्थित ईदगाह कॉलोनी के अनिल झा मॉडल पब्लिक स्कूल में संचालित निशुल्क भोजनशाला का शुक्रवार को विधायक भरोसी जाटव के पुत्र नरेश जाटव ने उपसभापति नफीस अहमद के साथ निरीक्षण किया और कमेटी को ₹11000 की आर्थिक सहायता भेँट की।
भोजनशाला के अब्दुल मुगनी एडवोकेट ने बताया कि शाम 4:00 बजे हिंडौन सिटी विधायक भरोसी लाल जाटव के सुपुत्र नरेश जाटव भोजनशाला पर उपसभापति नफीस अहमद के साथ आए और स्थानीय नौजवानों द्वारा संचालित भोजनशाला का निरीक्षण किया।
लोक डाउन के चलते सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए साफ सफाई का विशेष प्रबंधन देखकर नरेश जाटव ने टीम को बधाई दी। गौरतलब है कि इस भोजनशाला से गत 15 अप्रैल से 500 जरूरतमंदों को रोजाना खाने के निशुल्क पैकेट उनके घर पर जाकर टीम द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे हैं। कमेटी के सदस्यों ने विधायक पुत्र नरेश जाटव का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। नरेश जाटव ने कमेटी को ₹11000 की सहयोग राशि भेंट की। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि एजाज अहमद, हाजी अब्दुल कदीर, हाफिज अब्दुल रहमान, चिरागुद्दीन कुरेशी,फजलु भाई, इमरान एडवोकेट, आजाद खलीफा रफीक मलिक इरशाद ठेकेदार इमरान पठान आजाद पठान आकाश जैन बबलू सेन पप्पू मारूफ चुनन सहित कई लोग मौजूद रहे।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और यूट्यूब पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें।