Tuesday, June 30, 2020

जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य राजेंद्र जांगिड़ ने रक्तदान करके बचाई प्रसूता की जान

हिण्डौन सिटीरक्तदान कर मरीजों की जान बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि मरीज फेमिदा करौली के सामान्य चिकित्सालय में प्रसव के दौरान जिन्दगी और मौत से जूझ रही थी।



डॉक्टरों ने रक्त के अभाव के चलते रक्त चढ़वाने की माँग रखी थी जैसे ही ये जानकारी जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य राजेन्द्र जांगिड निवासी बड़ी बाखर हिण्डौन सिटी को लगी। राजेन्द्र अपनी नानी को उनके घर छोड़ने जा रहा था लेकिन प्रसूता के बारे में सुनकर नानी के घर न जाकर करौली ब्लड बैंक पहुँचकर मरीज फेमिदा को रक्तदान करके महिला की जान बचाई।परिजनों ने जीवन ज्योति फाउंडेशन व रक्तदाता राजेन्द्र जांगिड़ का आभार व्यक्त किया । इस मौके पर टीम के सदस्य शब्बीर कुरैशी,युसूफ पठान,इरशाद ठेकेदार,बबली शकील,रियाजुद्दीन आदि उपस्थित रहे।रक्तदाता राजेन्द्र जांगिड़ अपने माता पिता की प्रेरणा से ही रक्तदान करने के लिए तैयार हुए थे। 


विज्ञापन- जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड प्लाट, फ्लैट के लिए करें संपर्क Call,WhatsApp 9214339633


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के चार कार्मिक सेवानिवृत्त 

जयपुर। सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के उपनिदेशक  सीताराम मीणा एवं सहायक निदेशक श्रीमती वीना कर्मचंदाणी सहित सहायक प्रशासनिक अधिकारी राजेन्द्र शर्मा एवं कनिष्ठ सहायक राजेन्द्र वर्मा को उनकी अधिवार्षिक आयु पूर्ण करने पर मंगलवार को डीपीआर परिसर में भावपूर्ण विदाई दी गई।



सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के आयुक्त महेन्द्र सोनी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया एवं उन्हें साफा व माला पहनाकर तथा बुके प्रदान कर सम्मानित किया। आयुक्त सोनी ने सेवानिवृत्त होने वाले कार्मिकों की सराहनीय सेवाओं की प्रशंसा करते हुए उनके दीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना की। इस अवसर पर विभाग के अतिरिक्त निदेशक राजपाल सिंह यादव, अतिरिक्त निदेशक श्रीमती अलका सक्सेना, सूचना एवं जनसम्पर्क सेवा समन्वय समिति के अध्यक्ष गोपाल स्वरूप पाठक एवं महासचिव एल.एन शर्मा सहित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


जयपुर में इन जगहों पर बनने वाली चौपाटियों की दुकानों के संचालन एवं प्रबंधन के लिये आवेदन आमंत्रित

राजस्थानी, दक्षिण भारतीय, सिंधी और जैन भोजन समेत अनेक व्यंजन होंगे उपलब्ध


जयपुर। आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा प्रताप नगर, मानसरोवर और नायला में बनने वाली चौपाटियों की दुकानों के संचालन एवं प्रबंधन हेतु भारतीय पारम्परिक भोजन में पारंगत व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।


 


उन्होंने बताया कि जयपुर चौपाटी प्रताप नगर में 28 दुकानों, मानसरावेर में 22 दुकानों और नायला में 16 दुकानों के संचालन एवं प्रबंधन हेतु 31 जुलाई, 2020 तक आवेदन किया जा सकता है। जयपुर चौपाटियों को विरासतता की अवधारणा पर पर्यटकों एवं आगन्तुकाें के लिये विकसित किया गया है, जिसमें परम्परागत भारतीय जलपान, भोजन के अनेक व्यंजन एक ही स्थान पर पर्यटकों एवं आगन्तुकों को उपलब्ध हो सकेंगे। यहां आने वाले लोग चौपाटी पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाते हुए आकर्षक एवेन्यू पर चहलकदमी का आनंद ले सकेंगे। यहां आकर लोगाें को विदेशों जैसा फील होगा। इस एवेन्यू का निर्माण लगभग 4 करोड़ रूपये की लागत से किया जाएगा। इसके साथ ही यहां अत्याधुनिक सेनेटाईजेशन स्टेशन स्थापित किया जायेगा।


मंडल द्वारा विकसित की जा रही चौपाटियों में लोगों के बैठने के लिए विशेष बेंचें लगाई जाएंगी, जहां लोग बैठकर लजीज व्यंजनों का स्वाद चख सकेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रताप नगर चौपाटी में 220, मानसरोवर चौपाटी में 180 और नायला स्थित चौपाटी में 125 लोगाें के बैठने की व्यवस्था की गई है। इन चौपाटियों में आगतुंकों के चारपहिया और द्विपहिया वाहनों की पार्किंग के लिए वृहद पार्किंग बनाई जा रही हैं। 


हरियाली का विशेष ध्यान


इन चौपाटियों में हरियाली का विशेष ध्यान रखा जाएगा और खुले क्षेत्र को लैंडस्केपिंग के माध्यम से आकर्षक बनाया जाएगा। चौपाटियों पर लगाई जाने वाले पौधों में विशेषतौर पर सजावटी पौधे, जिसमें विभिन्न तरह के पाम, फूलों वाले पौधे और आकर्षक व मनमोहक सुन्दर हब्र्स एवं सब्र्स लगाई जाएंगी। हरियाली के साथ-साथ चौपाटियों के सौन्दर्यकरण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। 


चौपाटियों पर होगी कर्णप्रिय म्यूजिक की व्यवस्था


इन चौपाटियों पर जगह-जगह म्यूजिक सिस्टम लगाए जाएंगे। जिन पर भारतीय शास्त्रीय संगीत के साथ-साथ यूरोपियन वाद्य संगीत भी बजेगा। विशेष अवसरों पर राजस्थानीय लोक गायकों के संगीत कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। चौपाटियों को युवाओं के लिए आकर्षक बनाने के लिए सेल्फी प्वाइंट और लाइव शो आयोजित किए जाएंगे। 


चौपाटियों पर बनेंगे अत्याधुनिक सेनेटाईजेशन स्टेशन


कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिये प्रत्येक चौपाटी पर अत्याधुनिक सेनेटाईजेशन स्टेशन बनाये जायेंगे। इन स्टेशनों पर सेंसर युक्त सेनेटाईजेशन मशीनें लगाई जायेंगी। इसके साथ ही यहां फुट पैडल के माध्यम से बिना हाथ लगाये साबुन लेने और हाथ धोने की मशीनें भी लगाई जायेंगी।


चौपाटियों पर लगेगी एलईडी स्क्रीन, मिलती रहेंगी योजनाओं की जानकारी 


सभी चौपाटियों पर एलईडी स्क्रीनें लगाई जाएंगी। इन स्क्रीनों पर मंडल की विभिन्न योजनाओं की जानकारी सहित विभिन्न मनोरंजक कार्यक्रम प्रसारित किए जाएंगे। 


इस तरह की सामग्रियों के लिये होगा दुकानों का आवंटन 


इन चौपाटियों पर बच्चों के खिलौने एवं हैण्डीक्राफ्ट, परांठा, दक्षिण भारतीय व्यंजन, उत्तर भारतीय व्यंजन, जैन, जोधपुरी व्यंजन, क्षेत्रीय भोजन, ज्यूस, फलूदा, चाय, कॉफी, फलाहार चाट, राजस्थानी व्यंजन और सिन्धी भोजन के लिए दुकानें आवंटित की जाएंगी। 


यह होगा किराया 


इन दुकानों के लिये 20,000 रूपये से लेकर 30,000 रूपये किराया रखा गया है। किराया राशि में प्रतिवर्ष 5 प्रतिशत की दर से 100 रू. के पूर्णांक में वृद्धि की जायेगी।


क्या होगी दुकानों के आवंटन के लिए योग्यता 


आवेदनकर्ता का आवेदित व्यंजनों की किस्म में आवश्यक अनुभव व पारंगतता होनी चाहिए एवं वर्तमान में वह व्यवसाय में होना चाहिए। आवेदनकर्ता के पास सक्षम विभाग या विभागों से आवश्यक खाद्य लाइसेंस होना चाहिए साथ ही जिस व्यवसाय के लिए आवेदन कर रहा है, उसमें 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। जिस व्यवसाय के लिए आवेदन किया जा रहा है, उस व्यवसाय का जयपुर में कम से कम एक प्रतिष्ठान होना चाहिए। गत तीन वर्ष में से कम से कम एक वर्ष का वार्षिक कारोबार जिस दुकान की किराया राशि 20 हजार रूपये प्रतिमाह है, उसके लिये 2 लाख रूपये, जिस दुकान की किराया राशि 25 हजार रूपये प्रतिमाह है, उसके लिये 3 लाख रूपये और जिस दुकान की किराया राशि 30 हजार रूपये प्रतिमाह है, उसके लिये 5 लाख रूपये या उससे अधिक हो।


 लॉटरी से होगा दुकानों का आवंटन 


तकनीकी रूप से योग्य पाए गए और विभाग द्वारा निर्धारित लाइसेंस फीस के भुगतान की स्वीकृति देने वाले आवेदनकर्ता को विभाग द्वारा जयपुर चौपाटी, प्रताप नगर, मानसरोवर व नायला स्थित दुकाने के संचालन करने के लिए चुना जाएगा। दुकान की संख्या से अधिक मापदंड अनुसार योग्यता रखने एवं निर्धारित लाइसेंस फीस की सहमति देने वाले आवेदनकर्ता की स्थिति में निर्धारित योग्यता में उच्च अंक प्राप्त करने वाले आवेदकों को समिति द्वारा अभिशंषा करने के उपरांत मंडल द्वारा चयन किया जाएगा। यदि परिस्थितिवश एक से अधिक आवेदकों को समग्र मूल्यांकन के उपरांत समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में लॉटरी द्वारा दुकान का आवंटन किया जाएगा। 


यहां करें आवेदन 


तीनों चौपाटियों में आवेदनकर्ता हेतु योग्यताऍ, मापदण्ड दुकान चयन प्रक्रिया EOI हेतु सामान्य नियम, शर्तें, अनुबंध एवं अन्य जानकारी मण्डल की वेबसाईट www.urban.rajasthan.gov.in/rhb व sppp.rajasthan.gov.in पर अथवा संबंधित उप आवासन आयुक्त कार्यालय या कॉल सेंटर कार्यालय समय में 0141-2744688 एवं 0141-2740009 पर तथा कार्यालय समय उपरान्त 9461054291-92 एवं 9460254319 पर प्राप्त की जा सकती है।


 


जयपुर नगर निगम को एक दिन में मिला एक करोड़ से ज्यादा का राजस्व

 


 


होटल रामबाग पैलेस से मिला 87 लाख का यूडी टैक्स


जयपुर। नगर निगम को सोमवार को एक करोड़ रुपये से ज्यादा राजस्व प्राप्त हुआ है जिसमें से मोती डूंगरी जोन स्थित होटल रामबाग पैलेस से 87 लाख 58 हजार 286 रुपये बतौर नगरीय विकास कर प्राप्त हुये। 



आयुक्त एवं प्राधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि सोमवार को मोती डूंगरी जोन के राजस्व निरीक्षक युवराज मीणा के नेतृत्व में राजस्व टीम ने कुल एक करोड़ एक लाख 3 हजार 272 रुपये का राजस्व वसूला। जिसमें 93 लाख रुपये यूडी टैक्स के रूप में एवं 8 लाख 3 हजार 272 रुपये बतौर नगरीय विकास कर के तौर पर प्राप्त हुये।लॉकडाउन के दौरान निगम के राजस्व खजाने में यह सबसे बड़ी प्राप्ति है। गौरतलब है कि हाल ही में 15 जून को भी मोती डूंगरी जोन में 49 लाख रुपये से ज्यादा का राजस्व प्राप्त हुआ था। इसी प्रकार सोमवार को हवामहल पूर्व जोन में 3 लाख 50 हजार रुपये का यूडी टैक्स प्राप्त हुआ।


 


 


 


 


 


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


Sunday, June 28, 2020

मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने जयपुर राष्ट्रदूत कार्यालय जाकर की मुलाकात, किया यह ट्वीट

 


जयपुरराज्य सरकार के मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने राजस्थान के दैनिक समाचारपत्र राष्ट्रदूत के जयपुर में एमआई रोड स्थित कार्यालय में जाकर संपादक राजेश शर्मा व राकेश शर्मा से मुलाकात की है और ट्विटर पर मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने इस मुलाकात के संबंध में फोटो सहित एक ट्वीट किया है। 


 


 


मंत्री का ट्वीट-



 


 


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


एसीबी एडीजी दिनेश एम एन ने भरतपुर संभाग का किया आकस्मिक दौरा,यह है पूरा मामला

जयपुरएसीबी एडीजी दिनेश एम एन रविवार को अचानक भरतपुर संभाग के दौरे पर रहे। इस दौरान वह करौली और धौलपुर जिले भी पहुंचे व पुलिस अधिकारियों से चर्चा की।



प्राप्त जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो के एडीजी दिनेश एम एन ने रविवार को करौली महिला थाना का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ करौली एस पी अनिल कुमार बेनीवाल भी उपस्थित थे। करौली महिला थाना इंचार्ज शरीफ अली ने एडीजी दिनेश का स्वागत किया। इधर विशेष सूत्रों ने यह भी बताया कि दिनेश एमएन ने करौली जिले के कुछ पुलिस अधिकारियों से चर्चा भी की। वहीं एसीबी की जांच की सुई अब भरतपुर, करौली जिले के साथ धौलपुर जिले तक भी पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार एडीजी दिनेश एमएन आज धौलपुर भी पहुंचे और यहां भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा हुई।


भरतपुर में दूसरे दिन भी जांच पडताल


इधर एसीबी की जयपुर टीम ने दूसरे दिन भी आज भरतपुर में अपनी गहन जांच पडताल की और कई रिकार्ड जब्त किए। आज एसीबी एडीजी के दौरे से अब यह संभावना जताया जा रही है कि जल्दी ही कुछ दिनों में डीआईजी के नाम से रिश्वत मांगने के इस प्रकरण में कोई बडा खुलासा हो सकता है।


एपीओ डीआईजी गौड के पक्ष में सोशल मीडिया पर दूसरे दिन भी आए लोग


इधर राज्य सरकार की ओर से एपीओ किए गए भरतपुर डीआईजी लक्ष्मण गौड के समर्थन में आज दूसरे दिन भी सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर व व्हाट्सएप पर काफी संख्या में लोग आगे आए हैं और उनके फैंस व शुभचिंतकों ने उनके साथ ली हुई पुरानी फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए कहा है कि डीआईजी के साथ फोटो लेने से ही वह दोषी नहीं हो सकते।लोगों ने सोशल मीडिया पर यह भी कमेंट किए हैं कि सीनियर पुलिस अधिकारी लक्ष्मण गौड मिलनसार, व्यावहारिक स्वभाव के रहे हैं और हर वक्त मदद के लिए तैयार रहते थे एवं अपने कार्यकाल में निडर होकर ईमानदारी से बिना किसी दबाव के अपना कार्य किया है। 


 


 


 


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


Saturday, June 27, 2020

एपीओ हुए डीआईजी लक्ष्मण गौड के समर्थन में सोशल मीडिया पर आए लोग, कहीं ये बात

जयपुर। गत दिनों भरतपुर रेंज डीआईजी के नाम से रिश्वत मांगने के मामले में एसीबी अधिकारियों द्वारा जयपुर में आरोपी प्रमोद शर्मा को गिरफ्तार करने के बाद देर रात राज्य सरकार ने डीआईजी लक्ष्मण गौड को भी एपीओ कर दिया था। इधर एपीओ की खबर फैलते ही सिर्फ ​​कुछ घंटों में ही सोशल मीडिया पर डीआईजी के समर्थन में कई लोग आगे आए हैं और इस मामले को राजनीतिक षडयंत्र बताते हुए सोशल मीडिया पर अपना विरोध भी जता रहे हैं।



      -एपीओ किए गए डीआईजी लक्ष्मण गौड-


सामाजिक कार्यकर्ता व हिण्डौन नागरिक समिति के अध्यक्ष डां संजीव गुप्ता ने इस मामले में अपना एक प्रेस बयान जारी किया है। इस बयान में डां संजीव गुप्ता ने कहा है कि डीआईजी लक्ष्मण गौड की अपने कार्यकाल में छवि एक ईमानदार व दबंग अफसर की रही है और कभी किसी दबाव में भी नहीं आए। इसी प्रकार हिण्डौन नागरिक समिति के अन्य पदाधिकारियों, सदस्यों ने भी सोशल मीडिया पर अपनी खुुलकर नाराजगी जाहिर करते हुए इस पूरे प्रकरण को राजनैतिक षडयंत्र बताया है और कहा कि जल्दी ही इस मामले में हिण्डौन नागरिक समिति व अन्य संगठनों के पदाधिकारी भी निडर, ईमानदार वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लक्ष्मण गौड के पक्ष में राज्य सरकार के नाम अलग-अलग जगह ज्ञापन देंगे। दूसरी तरफ इस प्रकरण में जांच पडताल के लिए एसीबी की टीमें आज भरतपुर पहुंच चुकी हैं। 



ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



 


 


भरतपुर डीआईजी लक्ष्मण गौड को राज्य सरकार ने किया एपीओ

जयपुर। भरतपुर रेंज के डीआईजी लक्ष्मण गौड को शुक्रवार देर रात राज्य सरकार ने एपीओ कर दिया है और इस मामले में आदेश जारी हुए हैं।



कार्मिक विभाग की ओर से इस संबंध में आदेश में जारी किए गए हैं। गौरतलब है कि गत दिनों जयपुर में डीआईजी का छोटा भाई बताने वाले एक दलाल प्रमोद शर्मा को एसीबी अधिकारियों ने रंगे हाथों पकडा था जिसके बाद सरकार ने अब यह एक्शन लिया है। इधर एसीबी ने इस प्रकरण में जांच प्रक्रिया तेज कर दी है और जल्दी ही एसीबी टीम भरतपुर आकर अपनी जांच पडताल विस्तार से कर सकती है।


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


Friday, June 26, 2020

रीको हिण्डौन उद्योग मंडल की ओर से जन जागरूकता पोस्टर का विमोचन

हिण्डौन सिटी। कोरोनावायरस संक्रमण महामारी के बचाव के राज्य सरकार द्वारा 21जून से 30 जून तक विशेष प्रचार प्रसार बाबत जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में शुक्रवार को रीको औद्योगिक क्षेत्र हिण्डोन सिटी में उद्योग मंडल हिण्डोन सिटी की ओर से जन जागरूकता पोस्टर का विमोचन किया गया एवं सभी औद्योगिक इकाइयों को नि:शुल्क विवरण कर सभी औद्योगिक प्रतिष्ठानों पर बैनर पोस्टर लगवाये गये।



 रीको उद्योग मंडल के मीडिया प्रभारी एम इक़बाल बबलू ने 'राजस्थान मीडिया' को बताया कि करोली जिला उद्योग केंद्र के महा प्रबंधक कमलेश कुमार मीणा ने मंडल पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित कर श्रम विभाग एवं राजस्थान आजीविका कौशल विकास निगम द्वारा संचालित "राज कौशल योजना" की जानकारी दी । इसमें नियोजन चाहने वाले प्रवासी श्रमिकों एवं नियोक्ता व्यापारिक प्रतिष्ठान औद्योगिक इकाइयों का रजिस्ट्रेशन हो सकेगा ।आरएसएलडीसी द्वारा औद्योगिक आवश्यकता अनुसार इन प्रवासी श्रमिकों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिया जा सकेगा।इस अवसर पर कमलेश कुमार मीना महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र उद्योग मंडल हिण्डोन सिटी के अध्यक्ष शिव कुमार सिंहल , संरक्षक गोपाल शर्मा कोषाध्यक्ष विनोद शर्मा प्रवक्ता रीको एम इकबाल बबलू , उद्यमी भीम सिंह चौधरी महेश सिंहल, गजानंद गुप्ता भगवान सिंह, चतुर्भुज सैनी, आशीष गोविन्द सहाय उपस्थित रहे।


हिण्डौन में बढते अपराधों से लोगों में भारी रोष, मंत्री ने भी पुलिस कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल,जानें पूरा मामला


 -मुकेश सारस्वत की रिपोर्ट-


करौली। हिण्डौन शहर में बुधवार को विधायक भरोसी लाल पर जानलेवा हमले के प्रयास के मामला का अभी पूरी तरह खुलासा भी नहीं हो पाया कि गुरुवार रात को शहर के एक व्यापारी के पुत्र की हत्या होने का बडा मामला सामने आया है। इन दोनों घटनाओं से क्षेत्रवासियों में भय व भारी रोष व्याप्त है और आज हिण्डौन पहुंच कर सरकार में मंत्री रमेश मीणा ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं हैं।


व्यापारी पुत्र की गला रेतकर की हुई हत्या, एक आरोपी ने भी दी जान


प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार रात शहर के व्यापारी अशोक ऐरन का 25 वर्षीय पुत्र अभय ऐरन खाना खाने के बाद अपने परिवार के ही सौरभ ऐरन के साथ बाहर घूमने के लिए गया था तभी अचानक कुछ लोग आए और दोनों पर धारदार हथियारों से हमला किया जिससे अभय की मौत हो गई और सौरभ घायल हो गया।घटना के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस दोनों को सरकारी अस्पताल ले गई। इधर इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में लोगों की भीड जमा हो गई। दूसरी ओर इस मामले में यह भी जानकारी मिली है कि आरोपियों में से एक जने ने रात को ही ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस इस मामले की जांच पडताल में जुटी हुई है।



 (विधायक भरोसी के आवास पर पहुंचे मंत्री रमेश मीणा)


मंत्री ने की घटनाओं की घोर निंदा, पुलिस कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल


इधर खाद्य मंत्री रमेश मीणा ने शुक्रवार सुबह हिण्डौन पहुंच कर विधायक भरोसी लाल जाटव से उनके आवास पर मुलाकात की और मामले की जानकारी ली एवं घटना की कडी निंदा की। इसके बाद मंत्री ने करौली रोड स्थित मोक्षधाम पहुंच कर मृतक अभय ऐरन के अंतिम संस्कार में शामिल हुए व मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया व घटना की जानकारी ली। मंत्री रमेश ने हत्या की घटना की कडे शब्दों में निंदा करते हुए पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाएं हैं। इस दौरान विधायक भरोसी लाल जाटव,सभापति अरविंद जैन आदि कांग्रेसी भी मौजूद रहे।



( मोक्षधाम में मंत्री रमेश मीणा, विधायक भरोसी लाल,सभापति अरविंद जैैैन)


क्षेत्रवासियों में है रोष व्याप्त,सोशल मीडिया पर गुस्सा


हिण्डौन के विधायक भरोसी लाल जाटव पर जानलेवा हमले का प्रयास और अगले दिन रात में युवक की हत्या की घटना से शहर के लोगों में भय व्याप्त है तो इन घटनाओं को लेकर सोशल मीडिया पर आमजन, समाजसेवी व कांग्रेस,भाजपा कार्यकर्ता भी रोष भी जता रहे हैं और पुलिस के खुफिया तंत्र की असफलता बताकर नाराजगी जताई है। वहीं कुछ लोगों ने पुलिस के आला अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार से तबादले की मांग भी की है।


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


Thursday, June 25, 2020

विधायक भरोसी पर फायरिंग प्रयास मामले में बोले सांसद हनुमान बैनीवाल -घटना से सरकार के तंत्र पर पुनः सवालिया निशान

जयपुरहिण्डौन से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक व पूर्व मंत्री भरोसी लाल जाटव पर कल जनसुनवाई के दौरान अचानक फायरिंग के प्रयास की हुई घटना की राजस्थान में कई विधायक, मंत्री व सांसदों ने निंदा की है और अब इस मामले में नागौर सांसद हनुमान बैनीवाल ने भी कडी निंदा करते हुए राज्य सरकार पर भी निशाना साधा है।



          -सांसद हनुमान बैनीवाल-


सांसद बैनीवाल ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस विधायक भरोसी लाल जाटव पर उनके आवास पर जन सुनवाई के दौरान जानलेवा हमले का प्रयास करने की जानकारी मिली है और ईश्वर की कृपा से पिस्टल से मैग्जीन निकल जाने के कारण फायर नहीं हो पाया,परन्तु ऐसी घटना से सरकार के तंत्र पर पुनः सवालिया निशान खड़ा किया है।



                -विधायक भरोसी लाल जाटव -


बैनीवाल ने अपने बयान में आगे कहा कि सत्ता पक्ष के एक विधायक पर इस तरह का वाक्या हो जाना निश्चित तौर पर दुखद है। राजस्थान विधानसभा के सदस्य भरोसी लाल पर जिसने भी हमला किया और करवाया उसका पूरा खुलासा सरकार तत्काल करें व आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। 


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


 


Wednesday, June 24, 2020

चिकित्सा मंत्री का बयान- राजस्थान में कहीं यह दवाई बिकती नजर आई तो उसी दिन बाबा रामदेव जेल में

बिना दिशा-निर्देशों की अनुपालना के कोविड-19 की औषधि के प्रचार व बेचान पर होगी कार्यवाही- चिकित्सा मंत्री


जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने बुधवार को बाबा रामदेव की दवा के मामले में कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। मंत्री रघु शर्मा ने यह भी कहा है कि पूरा देश इस महामारी से लड़ रहा है और हम भी महामारी से लड़ने का काम भारत सरकार के साथ मिलकर कर रहे हैं। संकट की इस घड़ी में इस प्रकार के प्रयोग अपराध की श्रेणी में आते हैं एवं अगर राजस्थान में कहीं अगर यह दवाई बिकती नजर आई तो उसी दिन बाबा रामदेव को जेल में जाना होगा।



चिकित्सा एवं स्वास्थ्य तथा आयुष मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने कहा है कि भारत सरकार द्वारा ड्रग्स एण्ड कोस्मेटिक एक्ट 1940 एवं 1945 के तहत 21 अप्रेल, 2020 को जारी गजट नोटिफिकेशन के अनुसार केन्द्रीय आयुष मंत्रालय की स्वीकृति के बिना कोविड-19 महामारी की दवा के रूप में किसी भी आयुर्वेदिक औषधि का विक्रय नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के उपचार की दवा के रूप में किसी भी औषधि का विक्रय पाए जाने पर विक्रेता के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी। डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रदेश में कोविड-19 के उपचार में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, केन्द्रीय आयुष मंत्रालय एवं आईसीएमआर की गाइड लाइन्स की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है।


न तो राज्य सरकार को आवेदन किया और न ही राज्य सरकार ने इस बारे में कोई अनुमति दी-रघु शर्मा


उन्होंने बाबा रामदेव द्वारा कोरोना-19 के उपचार की दवा के दावे के संबंध में स्पष्ट किया कि आयुर्वेदिक औषधियां इम्यूनिटी बूस्टर के रूप में उपयोगी हो सकती हैं लेकिन दवा के रूप में यह दावा बिना आयुष मंत्रालय की अनुमति के स्वीकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इस दवा के संबंध में न तो किसी ने राज्य सरकार को आवेदन किया और न ही राज्य सरकार ने इस बारे में कोई अनुमति दी है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार के अनुमति के बिना ह्युमन ट्रायल भी नहीं किया जा सकता। बिना अनुमति के क्लिनिकल ट्रायल करके आम जन को गुमराह करने वाले के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने बताया कि 21 अप्रैल, 2020 को जारी गजट नोटिफिकेशन के अनुसार कोविड-19 के सन्दर्भ में किसी भी संगठन को अनुसंधान करते समय साइन्टिफिक एडवाइजरी बॉडीज एवं इंस्टीट्यूशनल एथिक्स कमेटी द्वारा अनुमोदित होना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश में इन दिशा निर्देशों की अनुपालना के बिना किसी औषधि को कोविड-19 की औषधि के बारे में प्रचारित एवं बेचान करने वाले के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सफल इलाज के लिए दवा बना लेने का दावा का करते हुए बाबा रामदेव ने मंगलवार को पतंजलि की आयुर्वेदिक दवा 'कोरोनिल' लॉन्च की थी जिसके बाद कल से ही दवा विवादों में आ गई है। 



ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



 


कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक पर फायरिंग का प्रयास, जानिये क्या है पूरा मामला

जयपुरपूर्व राज्य मंत्री रह चुके एवं वर्तमान में कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरोसी लाल जाटव पर आज बुधवार सुबह हिण्डौन में उनके आवास पर जनसुनवाई के दौरान एक युवक द्वारा फायरिंग के प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है और इस घटना में विधायक बाल बाल बच गए हैं।



              -विधायक भरोसी लाल जाटव-    


वरिष्ठ विधायक भरोसी लाल जाटव ने हिण्डौन पुलिस को दी लिखित शिकायत में बताया है कि वह अपने स्टेशन रोड स्थित निवास पर सुबह जनसुनवाई कर रहे थे तभी एक युवक ने पिस्टल से उन पर तीन बार फायरिंग करने का प्रयास किया हालांकि इस दौरान वह फायरिंग में सफल नहीं हो पाया और भाग खडा हुआ।



          (घटना के बाद विधायक आवास पर पुलिस तैनात)


अचानक हुई इस घटना से जनसुनवाई में मौजूद लोगों में हडकंप मच गया वहीं इस घटना की सूचना पर कांग्रेस नेता व समर्थक विधायक आवास पर पहुंच गए और इस घटना की निंदा की। इधर कुछ देर बाद पुलिस के आला अधिकारी भी विधायक आवास पर पहुंचे और भरोसी लाल जाटव से घटना की पूरी जानकारी ली। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पडताल शुरू कर दी है।


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


Tuesday, June 23, 2020

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का हिण्डौन से कांग्रेस प्रतिनिधि मंडल ने किया स्वागत

हिण्डौन सिटी। राजस्थान से नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का हिंडौन के कांग्रेसियों ने जयपुर पहुंचकर स्वागत किया।



किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष भगत सिंह डागुर ने बताया कि उपसभापति नफीस अहमद के नेतृत्व में कांग्रेसियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज दोपहर 12:00 बजे राज्यसभा सांसद नीरज डांगी के जयपुर स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की और जीत की बधाई दी।



साथ ही करौली जिले में पधारने का न्योता दिया। नीरज डांगी जी के युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रहने के दौरान उनके साथ काम करने वाले करौली युवा कांग्रेस के पुराने साथियों से मिलकर श्री डांगी ने क्षेत्र में कांग्रेस को मजबूत करने की बात।प्रतिनिधिमंडल में दलवीर चौधरी, कृष्णा बेनीवाल, राजेश लाहकोडिया, मुकेश जाटव, हाफिज अब्दुल रहमान, हाजी अब्दुल कदीर, आमिर खान शामिल रहे।


 


जीएसएस ग्रिड लगवाने की मांग,हिण्डौन विधायक को सौंपा ज्ञापन

हिण्डौन सिटी। जटवाड़ा ग्राम पंचायत के प्रमुख लोगों ने स्थानीय विधायक भरोसी लाल जाटव से उनके आवास पर मुलाकात कर क्षेत्र की बिजली समस्या के निराकरण हेतु जी एस एस ग्रिड लगवाने की मांग की।



जटवाड़ा के पूर्व सरपंच प्रकाश नारायण शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आज हिंडौन विधायक भरोसी लाल जाटव के आवास पर पहुंचा और ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की बिजली समस्या के निराकरण हेतु जी एस एस ग्रिड स्वीकृत कराने की मांग की। वार्ता के दौरान विधायक भरोसी लाल जाटव ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण चौमुखी विकास कराना उनकी प्राथमिकता है और शीघ्र ही कोरोनावायरस से मुक्ति मिलने के बाद ग्रिड लगवाने के लिए मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री से स्वीकृति दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास में किसी प्रकार की कोर कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।


प्रतिनिधि मंडल में हुकुम जाटव, भीम सिंह डागुर,ज्ञान चंद जाटव, राधारमण सहरिया, प्रेम सिंह गंधार, अरविंद आदि शामिल रहे।


योग गुरू बाबा रामदेव के खिलाफ जयपुर के इस थाने में परिवाद, यह है मामला

जयपुरमंगलवार को योग गुरू बाबा रामदेव के खिलाफ राजधानी जयपुर में परिवाद दर्ज किया गया है। जयपुर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता डा. संजीव गुप्ता ने गांधी नगर थाने में यह परिवाद दिया है और पुलिस परिवाद की जांच कर रही है।



गौरतलब है कि मंगलवार को बाबा रामदेव ने कोरोना की दवा कोरोलिन लॉन्च की थी और इस दवाई के माध्यम से कोरोना के इलाज का दावा भी किया गया है। गांधी नगर थाने में इस संबंध में दी लिखित शिकायत में आरटीआई कार्यकर्ता डा. संजीव गुप्ता ने लॉन्च की प्रक्रिया को गलत बताते हुए बाबा रामदेव सहित अन्य लोगों के खिलाफ यह परिवाद दिया है और यह भी कहा है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अनुमति के बिना इस प्रकार प्रचार-प्रसार करना गलत है एवं भारत सरकार के ICMR विभाग की भी इस मामले में अनुमति नहीं ली थी और इस तरह इस दवा का जनता पर विपरीत असर पड़ सकता है। गांधी नगर थाना पुलिस इस परिवाद मामले की जांच कर रही है।


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


मास्क वितरण व कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान 

टोडाभीम। ग्राम नांगल पहाड़ी के राजीव गांधी सेवा केंद्र में जीवन ज्योति फांउण्डेशन के तत्वाधान में कार्यक्रम आयोजित कर मास्क वितरण व कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया।



कोरोना वॉरियर्स के रूप में सामान्य चिकित्सालय बालघाट के डॉ. सुमेर मीना, कम्पाउण्डर हेमन्त मीना,कृषि विज्ञान केंद्र, हिण्डौन के असि.प्रोफेसर डॉ. बच्चू सिंह मीना, सहायक प्रोफेसर डॉ. प्रीतम सिंह मीणा,पर्यावरण बोध संस्थान के सचिव प्यारसिंह मीणा, नांगल शेरपुर सचिव रामबाबू,सरपंच संघ अध्यक्ष राकेश मीणा,थाना बालघाट के हेड कांस्टेबल राम अवतार, कुँवर सिंह,बांरा पुलिस में तैनात उमेश,गनमैन पुष्पेंद्र डागुर,पत्रकार जितेन्द्र शर्मा, नवाब खान,कैलाश चंद मीना आदि का माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।


जीवन ज्योति फांउण्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जीवन ज्योति फांउण्डेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि कोरोना माहमारी के प्रति आमजन जागरूक होना जरूरी है, इस बीमारी से बचाव करके ही काबू पाया जा सकता है, राकेश मीणा ने कहा कि कोरोना बीमारी से बचने के लिए मास्क लगाने चाहिए व बार बार साबुन से हाथ धोने चाहिए, पर्यावरण बोध संस्थान के सचिव प्यारसिंह मीणा ने कहा कि बेजुबान पक्षियों को बचाने के लिए ज्यादा से ज्यादा मिट्टी निर्मित परिन्डे लगाने चाहिए और इनके द्वारा कार्यक्रम में मिट्टी से निर्मित परिण्डे व साबुन वितरित किये।कृषिविज्ञान केन्द्र डॉ बी.एस.मीणा ने बताया कि कृषि विज्ञान एवं पर्यावरण के समन्वय से ही मानव जीवन को बचाया जा सकता है एवं समाज सेवा का जुनून ऐसा है कि इसके कारण लोग आपके हर वक्त साथ देने के लिए तत्पर रहते हैं। बालघाट थाना के राम अवतार व कुँवर सिंह ने कहा कि हम सभी को आवश्यक कार्य होने पर मास्क व हैलमेट लगाकर ही घरों से बाहर निकलना चाहिए एवं जरूरतमंद लोगों की हमेशा सहायता करनी चाहिए।मंच का संचालन ओमप्रकाश पीटीआई के द्वारा किया गया।


 


Sunday, June 21, 2020

कोरोना टेस्ट की रेट कम करने पर डॉक्टर संजीव गुप्ता ने सीएम व चिकित्सा मंत्री का जताया आभार 

प्रदेश के निजी चिकित्सा संस्थानों और लैबों में 2200 रुपए में कोविड-19 की जांच की रेट निर्धारित करने के राज्य सरकार की ओर से कल आदेश जारी होने पर जयपुर निवासी डॉक्टर संजीव गुप्ता ने मुख्यमंत्री व चिकित्सा मंत्री का आभार जताया है। गौरतलब है कि इस संबंध में डां गुप्ता ने पूर्व में राज्य में कोरोना टेस्ट की कीमत कम करने की मांग की थी।



              (डां संजीव गुप्ता)


कल जारी हुए थे आदेश 


राजस्थान के निजी चिकित्सा संस्थानों और लैबों में 2200 रुपए में कोविड-19 की जांच अब हो सकेगी और इस संबंध में चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने सभी निजी चिकित्सालय व लैबों को कल निर्देश जारी कर दिए। 


आईएमए के फैसले पर डां संजीव गुप्ता ने दिया यह बयान 
इधर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राजस्थान ईकाई के मीडिया चेयरपर्सन पद से बर्खास्त होने के मामले में भी समाजसेवी डां संजीव गुप्ता ने अपना बयान दिया है और 'राजस्थान मीडिया' से कहा है कि वह सदैव आमजन व चिकित्सकों के हित में काम करते रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे और जनता की आवाज इसी तरह उठाते रहेंगे। गौरतलब है कि डां संजीव गुप्ता को अचानक इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राजस्थान ईकाई के मीडिया चेयरपर्सन पद से बर्खास्त करने के संबंध में एक विज्ञप्ति सोशल मीडिया में भी चर्चाओं में बनी हुई है। बताया जा रहा है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की राजस्थान ईकाई ने  डां गुप्ता की ओर से मीडिया में दिए गए स्टेटमेंट पर आपत्ति जताई थी। 


 


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें व यूट्यूब, इंस्टाग्राम टीवी पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


 देश में ऐसा मंदिर जहां नहीं पड़ता सूतक का कोई प्रभाव, ग्रहण में भी बंद नहीं होते कपाट

इस साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) आज रविवार 21 जून को लग रहा है और इस दौरान पूरे देश के मंदिरों के कपाट बंद हो गए हैं लेकिन देश में उज्जैन का महाकाल मंदिर एकमात्र ऐसा मंदिर है जहां सूतक का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है और ग्रहण के दौरान भी इस मंदिर के कपाट खुले रहते हैं। आखिर क्या है इसका रहस्य जानिये इस बडी खबर के बारे में-



सूतक काल के समय भी होती है यहां भस्म आरती 
उज्जैन के महाकाल मंदिर में सूतक काल का कोई फर्क नहीं पड़ता है। प्रतिदिन नियम अनुसार यहां सूतक काल के समय भी पूजा होती है और भस्म आरती की जाती है। हालांकि ग्रहण के समय शिवलिंग को स्पर्श नहीं किया जाता है और इस वक्त पूजा-पाठ और भोग भी नहीं लगाया जाता है। यह भी धार्मिक मान्यता है कि पूरे विश्व में धरती पर काल के देवता महाकाल के इस मंदिर का कोई ग्रहण कुछ नहीं बिगाड़ सकता है। यह भी मान्यता है कि सूर्य या चंद्र ग्रहण के दौरान वैष्णव मंदिरों के कपाट बंद कर दिए जाते हैं लेकिन शैव मंदिरों के पट खुले रहते हैं। इधर महाकाल मंदिर के पुजारी प्रदीप गुरु ने बताया कि महाकाल मंदिर में सुबह 10 से 10.30 बजे तक भोग आरती होती है मगर आज ग्रहण की वजह से भोग आरती का समय बदलेगा और आरती ग्रहण मोक्ष के बाद मंदिर की शुद्धि पश्चात दोपहर करीब 2.30 बजे होगी। 



( रविवार को सूतक काल में हुई महाकाल की भस्मारती श्रृंगार के दर्शन )


अन्य मंदिरों में नहीं होगी पूजा-पाठ व आरती
देश में इस वक्त सूर्य ग्रहण का सूतक काल चल रहा इस कारण सभी मंदिरों के कपाट बंद हैं और आज होने वाली आरती व पूजा-पाठ नहीं होगी एवं सूर्य ग्रहण समाप्ति के बाद गंगा जल से शुद्विकरण के बाद ही मंदिरों के कपाट खोले जाएंगे तब पूजा-पाठ-आरती की जाएगी।  


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें व यूट्यूब, इंस्टाग्राम टीवी पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


 


Saturday, June 20, 2020

प्रदेश के निजी चिकित्सालय व लैब में हो सकेगी अब इतने रुपए में कोरोना की जांच, अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश

जयपुरमुख्यमंत्री अशोक गहलोत व चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा के निर्देशों पर अब प्रदेश के निजी चिकित्सा संस्थानों और लैबों में 2200 रुपए में कोविड-19 की जांच हो सकेगी। इस संबंध में चिकित्सा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने सभी निजी चिकित्सालय व लैबों को निर्देश जारी कर दिए हैं।



इस आदेश के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव, रोकथाम, इसके संक्रमण की श्रंखला को जांच, उपचार तथा इसके संक्रमण से होने वाली मृत्यु को न्यूनतम किये जाने के लिए राज्य सरकार द्वारा सभी सम्भव प्रयास निरन्तर किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 20 राजकीय चिकित्सा संस्थानों में कोविड-19 की जांच निःशुल्क की जा रही है तथा एनएबीएल मान्यता प्राप्त  एवं आईसीएमआर से अनुमोदित 4 निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड- 19 की जांच की जा रही है।


अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि आईसीएमआर के निर्देशों पर निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड की जांच की उच्चतम सीमा 4500 रूपए प्रति जांच निर्धारित की गई थी। देश में ही आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट के विनिर्माण एवं सहज उपलब्धता तथा आमजन को कम कीमतों पर सहज एवं सुलभ जांच सुविधा उपलब्ध कराने को दृष्टिगत रखते हुए सवाई मानसिंह मेडिकल कॉलेज, निजी मेडिकल कॉलेजों, निजी अस्पतालों, निजी जांच प्रयोगशालाओं के प्रतिनिधियों एवं विषय-विशेषज्ञों के साथ विचार- विमर्श के उपरान्त, आरटी-पीसीआर किट एवं अन्य उपभोग्य की दरों तथा अन्य राज्यों द्वारा कोविड की जांच हेतु निर्धारित की गई दरों और राजस्थान महामारी अध्यादेश, 2020 की धारा 4 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए राज्य सरकार द्वारा राज्य में एनएबीएल मान्यता प्राप्त  एवं आईसीएमआर से कोविड- 19 जांच हेतु अनुमोदित निजी जांच प्रयोगशालाओं में कोविड-19 की आरटी-पीसीआर जांच की अधिकतम दर 2200 रूपए ( जीएसटी/सभी कर सहित) निर्धारित की गई है। मान्यता प्राप्त एवं आईसीएमआर से कोविड - 19 जांच हेतु अनुमोदित निजी प्रयोगशालाओं द्वारा सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए जांच किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।


विज्ञापन-



ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें व यूट्यूब, इंस्टाग्राम टीवी पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


सिर्फ कुछ घंटों बाद लगने जा रहा है चूड़ामणि सूर्य ग्रहण, जानिये, इस बार क्यों है यह बेहद खास

कल रविवार 21 जून को इस साल 2020 का पहला सूर्य ग्रहण लगने जा रहा है। भारतीय समयानुसार यह ग्रहण सुबह 9 बजकर 15 मिनट से शुरू होगा जो दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समाप्त होगा। सूर्य के दिन रविवार को ग्रहण होने के कारण इसे चूड़ामणि ग्रहण कहा गया है और इस दिन सूर्य वलयाकार रिंग ऑफ फायर की तरह दिखाई देगा। 



मिथुन राशि में ग्रहण 
रविवार को यह सूर्य ग्रहण मिथुन राशि और मृगशिरा नक्षत्र में होगा। मिथुन बुध ग्रह की राशि है और मृगशिरा नक्षत्र का स्वामी मंगल ग्रह होता  है।  


अंधेरा सा छा सकता है पृथ्वी पर 
बताया जा रहा है ग्रहण के दौरान चंद्रमा सूर्य को लगभग 99 प्रतिशत ढक लेगा जिससे पृथ्वी पर अंधेरा सा छा सकता है। दोपहर 12:10 बजे सूर्य ग्रहण चरम पर होगा और दोपहर 3 बजकर 4 मिनट पर समापन होगा।


सूतक काल 
भारत में ग्रहण का सूतक काल ग्रहण लगने के समय से 12 घंटे पूर्व ही आज 20 जून रात 10 बजकर 15 मिनट से प्रारंभ हो जाएगा। ग्रहण के  सूतक काल में कई शुभ कार्यों को नहीं किया जाता है।


ज्योतिषीय नजर से बेहद महत्वपूर्ण है ग्रहण 


ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस बार का सूर्य ग्रहण मानव व प्रकृति के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और इस बार सूर्य ग्रहण चूड़ामणि योग में लगने जा रहा है। ज्‍योतिषीयों के अनुसार इस ग्रहण से देश व दुनिया में काफी उथल-पुथल मचने की संभावना बन सकती है और ग्रहण के बाद शुभ या अशुभ रूप में बदलाव देखने को मिल सकते हैं। ज्योतिषीयों का कहना है कि इस बार मिथुन राशि में सूर्य व चंद्रमा को राहु पीड़ित कर रहा है तो वहीं बुध, गुरू, शुक्र और शनि ग्रह वक्री चल रहे हैं। 


ग्रहण के दौरान बरतें ये सावधानियां 


ग्रहण के दौरान कई विशेष सावधानियां बरतनी चाहिए और ग्रहण को नंगी आंखों से तो भूलकर भी नहीं देखना चाहिए अन्यथा आंखों को नुकसान पहुंच सकता है। सूर्य ग्रहण के समय घर से बाहर न निकले तो ज्यादा बेहतर है और बच्चे,गभर्वती महिलाएं व बुजुर्ग बिल्कुल घर से बाहर न जाएं। ग्रहणकाल के दौरान सूर्य के मंत्रों या अपने ईष्ट देव का मन में ही ध्यान,जाप करना चाहिए। 


कुंडली के अनुसार सूर्य ग्रहण का फल 
ज्योतिषीयों के अनुसार जिन लोगों की जन्म कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत व शुभ भाव में है उन पर ग्रहण का ज्यादा नकारात्मक असर नहीं पडेगा और जिनकी कुंडली में सूर्य कमजोर अथवा अशुभ भाव में हैं उन्हें मानसिक कष्ट,आर्थिक परेशानियां आदि आने वाले दिनों में झेलनी पड सकती हैं। 


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें व यूट्यूब, इंस्टाग्राम टीवी पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


 


 


 


Friday, June 19, 2020

जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्य सतपाल चौधरी ने रक्तदान कर दिया मानवता का परिचय

करौली। सोशल मीडिया पर सन्देश मिलते ही जरूरतमन्दों लोगों को तत्काल रक्तदान करके जीवन बचाने वाली संस्था जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि हिण्डौन के निजी हॉस्पिटल में रक्त के अभाव में जिन्दगी और मौत से जूझ रही हुकमी खेड़ा निवासी सपना को फांउण्डेशन के सदस्य सतपाल चौधरी ने रक्तदान किया है।



जीवन ज्योति फांउण्डेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर को उक्त प्रसूता महिला के बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने फांउण्डेशन के सदस्यों को व्हाट्सएप्प ग्रुप के माध्यम से इसकी जानकारी दी। इस पर जिला मंत्री बीजेपी करौली हुकमी खेड़ा निवासी सतपाल चौधरी ने चिलचिलाती धूप को नजर अंदाज कर निजी साधन से अस्पताल पहुँचे और रक्तदान कर उक्त महिला को रक्त उपलब्ध कराया। मरीज सपना के परिजनों ने जीवन ज्योति फांउण्डेशन व रक्तदाता सतपाल चौधरी का आभार व्यक्त किया। महिला के परिजनों ने कहा कि फांउण्डेशन ने आज हमारी सहायता की है और हम सभी को जरूरतमंद लोगों की सहायता करनी चाहिए। जीवन ज्योति फाउंडेशन द्वारा कैसी भी परिस्थिति में चाहे गर्मी,सर्दी,बरसात कोई परेशानी रक्तवीरों के हौसले, जुनून को कम नहीं कर सकती और रक्त की जरूरत होने पर फांउण्डेशन जाति,धर्म,वर्ण,सम्प्रदाय को कोसों दूर रखते हुए हर जरूरतमंद लोगों को रक्तदान किया जाता है।


एड- राजधानी जयपुर में जेडीए एप्रूव्ड प्लाट,फ्लैट, विला आदि के लिए संपर्क करें Call, WhatsApp 9214339633


निजी स्कूल संचालकों पर फीस के लिए दबाव बनाने का आरोप, 'आप' पार्टी व अभिभावक बोले- समाधान नहीं हुआ तो प्रदेशभर में करेंगे आंदोलन

जयपुर। प्रदेश में निजी स्कूलों की फीस मामले को लेकर अभिभावक परेशान हैं और अभिभावकों ने निजी स्कूल संचालकों पर आनलाईन पढाई आदि के नाम पर फीस वसूलने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इस मामले में राजधानी जयपुर में जहां एक ओर कल गुरुवार को दिल्ली रोड स्थित होटल जेडब्ल्यू मेरियट के बाहर बडी संख्या में अभिभावकों ने पहुंच कर अधिकारियों को सरकार के नाम एक ग्यापन दिया है तो वहीं आम आदमी पार्टी ने प्रदेश में प्राइवेट स्कूलों में फीस मामले को लेकर आंदोलन करने की तैयारी शुरू कर दी है।



आप पार्टी भी करेगी आंदोलन 


आज शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारी जयपुर सहित प्रदेश के सभी 33 जिलों में राज्य के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के नाम जिलाधीशों को ज्ञापन देने की तैयारी कर रहे है। जयपुर में प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री, जयपुर जिला अध्यक्ष जवाहर शर्मा, शहर अध्यक्ष अमित शर्मा लियो, यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू, वरिष्ठ नेता अरविंद अग्रवाल, बीकानेर संभाग यूथ विंग अध्यक्ष कमल भार्गव सहित अन्य पदाधिकारी जिला कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर जुटेंगे और जिलाधीश से मुलाकात कर ज्ञापन भेंट करेगे।


यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के कारण पिछले सवा तीन महीने पूरा देश में लॉकडाउन की मार झेल रहा है। जिसके चलते लोगों के कारोबार, रोजगार सहित पूरा जन-जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। इन परिस्थितियों में लोगों को घर-परिवार चलाने में बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और स्कूल संचालक अभिभावकों पर फीस वसूलने के लिए दबाव बना रहे हैं।प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने बताया कि पिछले दो महीने से प्रदेश का अभिभावक मांग कर रहा है कि जब काम-धंधे ही नही है तो स्कूल फीस कहा से चुकाए। तीन महीनों से ना कारोबार है, ना रोजगार है। ऐसे में राज्य सरकार को प्राइवेट स्कूल संचालकों को आदेश जारी कर स्कूल फीस माफ करवानी चाहिए।



जयपुर में भी हुआ कल विरोध


इस मामले में राजधानी जयपुर में जहां एक ओर कल गुरुवार को दिल्ली रोड स्थित होटल जेडब्ल्यू मेरियट के बाहर बडी संख्या में अभिभावकों ने पहुंच कर हाथों में तख्तियां व बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। पेरेंट्स वेलफेयर सोसायटी के संयोजक दिनेश कांवट ने राजस्थान मीडिया को बताया कि वह सरकार तक अभिभावकों की पीडा रखना चाहते हैं क्योंकि कि निजी स्कूल संचालक फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं और अगर जल्दी ही इस मामले में सुनवाई नहीं हुई तो प्रदेश भर में बडा आंदोलन होगा।


ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें व यूट्यूब, इंस्टाग्राम टीवी पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 


 


Thursday, June 18, 2020

न्यूज चैनल एंकर अमीश देवगन के खिलाफ हिण्डौन कोतवाली में शिकायत, जानिये,क्या है पूरा मामला 

हिण्डौन सिटी। न्यूज़ चैनल की डिबेट में हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में न्यूज़ 18 चैनल के एंकर अमीश देवगन के खिलाफ हिण्डौन कोतवाली में मुस्लिम समाज के लोगों व पदाधिकारियों ने एक लिखित शिकायत पुलिस को सौंपी है। दूसरी तरफ इस मामले में देशभर में विरोध व पुलिस को लिखित शिकायतें सौंपे जाने के बाद अब एंकर अमीश देवगन ने ट्विटर व चैनल पर खेद जताया है और कहा है कि गलती से यह सब हो गया और उनकी हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के प्रति विशेष आस्था है। 



शिकायत में कही ये बात 


जिला हज कमेटी के कन्वीनर एम इक़बाल बबलू ने बताया कि मुस्लिम परिषद संस्थान के जिला सचिव इमरान सैफी ,उद्योगपति तौसीफ अहमद चुन्नु आदि लोगों की ओर से इस मामले में शिकायत हिण्डौन कोतवाली पुलिस को दी गई है। इधर इस लिखित शिकायत में शिकायतकर्ताओं ने कहा है कि न्यूज़ 18 इंडिया चैनल पर 15 जून को शाम 7 बजे प्रसारित आर पार नाम के कार्यक्रम में चैनल के एंकर अमीश देवगन की ओर से विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी कर उनके सम्मान व छवि को धूमिल करने का प्रयास किया है। जबकि ख्वाजा गरीब नवाज सर्व धर्म समभाव के प्रतीक हैं और देश विदेश के करोड़ों लोग उनमें गहरी आस्था रखते हैं।


मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की


एंकर की इस टिप्पणी से ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती में आस्था रखने वाले हिन्दू मुस्लिम समाज के लोगों की आस्था को भारी ठेस पहुंची है। इस मामले में हिण्डौन कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। इस मौके पर शिकायत कर्ता मुस्लिम परिषद संस्थान के इमरान सेफी, तौसीफ अहमद चुन्नु,एम इक़बाल बब्लू, जमायत इस्लामी हिन्द के अंसार अहमद पठान, एडवोकेट शाकिर मिर्जा,  उलेमा कॉउन्सिल चीफ कारी नईम अहमद, वक़्फ़ कमेटी सचिव राउद्दीन कुरेशी, नसीब अहमद ,इरफान अब्बासी,  उमरफारूक मनिहार आदि लोग उपस्थित थे।



विरोध हुआ तो अमीश देवगन ने खेद जताते हुए कही ये बात 
एंकर की इस विवादित टिप्पणी के बाद देशभर में विरोध हुआ है और कई जगह पुलिस थानों में एफआईआर दी गई जिसके बाद एंकर ने अब इस मामले में खेद जताया है और कहा है कि उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं थी और उनकी भी हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के प्रति विशेष आस्था है और वह खुद भी अजमेर जाते हैं। देवगन ने अपने ​ट्वीटर अकाउंट पर इसकी जानकारी भी दी है।



 ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें व यूट्यूब, इंस्टाग्राम टीवी पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



 


 


 


 


 


 


 


                   


Wednesday, June 17, 2020

हिण्डौन में मुस्लिम समाज के लोगों ने चीन के खिलाफ की नारेबाजी, चीनी प्रोडक्ट बॉयकॉट का भी निर्णय 

हिण्डौन सिटी। भारतीय सैनिकों पर धोखे से हमला करने के मामले में चीनी सैनिकों के प्रति आक्रोश बढ़ता जा रहा है। आज हिण्डौन में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने चीन और उसकी सेना के खिलाफ नारेबाजी करते हुए चीनी प्रोडक्ट के बॉयकॉट की अपील की। 



करौली हज कमेटी के जिला सदर एम. इक़बाल, जमायत इस्लामी हिन्द के अंसार अहमद पठान,हिण्डौन वक़्फ़ कमेटी के सदर सलीम कुरैशी, सचिव राउद्दीन कुरेशी,उद्योगपति तौसीफ अहमद चुन्नु, इमरान सैफी, उलेमा कॉउन्सिल के कन्वीनर कारी नईम,एपीसीआर के जिलाध्यक्ष एडवोकेट शाकिर मिर्ज़ा, सत्तार मुंशी,अब्दुल वाहिद लाला, हाफिज गयूर,मुन्ना मनिहार इस्माईल,आदि कई लोग इस अवसर पर मौजूद थे। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने हमले में शहीद भारतीय सैनिकों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।


 


पेट्रोल- डीजल के दाम बढ़ोतरी पर 'आप' प्रदेशाध्यक्ष रामपाल जाट ने दिया ये बडा बयान

जयपुर। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट ने बुधवार को एक प्रेस बयान जारी कर केंद्र सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े किए हैं और कहा है कि यदि केंद्र सरकार ने 3 दिन में कर वापसी की घोषणा नहीं की तो 20 जून को आंदोलन की तैयारी आरम्भ करनी पड़ेगी।



आप' प्रदेशाध्यक्ष रामपाल जाट ने पेट्रोल - डीजल के दामों पर आगे बोलते हुए कहा कि " मई के प्रथम सप्ताह में पेट्रोल 71.26 रुपए तथा डीजल 69.39 रुपये प्रति लीटर प्राप्त होता था, अब इनके दाम क्रमश: से 84.22 रुपये तथा 76.66 रुपये प्रति लीटर हो गए। 7 जून से आज तक इनके दामों में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है। इस अवधि की बढ़ोतरी पेट्रोल पर 6.02 रुपये तथा डीजल पर 6.40 रुपये प्रति लीटर है। दुनिया में कच्चे तेल के भावों में गिरावट आने पर भी देश के उपभोक्ताओं की जेब से खर्च कम नहीं हुआ। 1 लीटर पर 3 रुपये एक्साइज ड्यूटी तो केंद्र सरकार ने ही बढ़ा दी। मई के प्रथम सप्ताह में दुनिया में कच्चे तेल के दामों में गिरावट आने पर केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर ₹10 तथा डीजल पर 13 रुपये का टैक्स (कर) 1 लीटर पर बढ़ा दिया। "


जाट ने आरोप लगाया है कि व्यापारियों की भांति सरकार ने कच्चे तेल में गिरावट का प्रभाव उपभोक्ता की जेब पर आने से रोक दिया और स्वयं के खजाने को भरने का काम किया। सरकार की ऐसी व्यापारिक वृति जनकल्याणकारी शासन की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह है। 


 


1 लीटर पेट्रोल पर 49.42 रुपये तथा डीजल पर 48.69 रुपये की वसूली तो सरकार टैक्स (कर) के नाम पर सरकार कर रही है। जिससे उपभोक्ताओं की जेब कट रही है। इसका अप्रत्यक्ष प्रभाव कृषि एवं औद्योगिक उत्पादनों पर आता है। जिसमे औद्योगिक जगत तो उस खर्चे को उत्पाद पर लाद कर जनसामान्य से वसूल कर लेता है। कृषि क्षेत्र के उत्पादक अन्नदाताओं को इस खर्च को जोड़कर कृषि उपयोग के दाम बढ़ाने का अवसर नहीं है। परिणाम स्वरूप किसानों की आय पर चोट होगी


लॉकडाउन समाप्त होने से अप्रैल माह की तुलना में पेट्रोल एवं डीजल की खपत 47.40% बढ़ गई है अप्रैल में यह खपत 1465 करोड़ टन थी। जन कल्याणकारी शासन भी जनता की आय में कटौती कर स्वयं के खजाने को भरने में जुट गया। कोरोना काल मे भी इसका परिणाम जनसामान्य भुगत रहा है।


 


केंद्र सरकार डीजल एवं पेट्रोल पर आरोपित टैक्स (कर) को समाप्त करें, जिससे उपभोक्ताओं को पेट्रोल एवं डीजल बाजार भाव पर प्राप्त हो सकेगा। यदि केंद्र सरकार ने 3 दिन में कर वापसी की घोषणा नहीं की तो 20 जून को आंदोलन की तैयारी आरम्भ करनी पड़ेगी।


 


 


 


 


 


टैक्स माफी होने पर बस ऑपरेटर्स ने सीएम गहलोत व मंत्री खाचरियावास से मिलकर दिया धन्यवाद और किया स्वागत

          -अजय शर्मा-


जयपुर। ऑल राजस्थान कांटेक्ट कैरिज, स्टेट कैरिज और सभी प्राइवेट बसों के यूनियन के लोग,पदाधिकारी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से आज बुधवार को मुख्यमंत्री निवास में मिले और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास का बस ऑपरेटर्स ने टैक्स माफ करके बड़ी राहत दिए जाने पर धन्यवाद प्रेषित किया व स्वागत किया।



 बस ऑपरेटर्स ने मुख्यमंत्री से कहा कि पहली बार किसी सरकार ने राजस्थान के प्राइवेट बस ऑपरेटर्स को इतनी बड़ी राहत प्रदान की है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य लोगों की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का समाधान करना और राजस्थान की जनता का मान सम्मान रखना हमारी जिम्मेदारी है।


 परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान के सभी बस ऑपरेटर और प्राइवेट वाहन मालिक हमारे परिवार के सदस्य हैं इनकी हर समस्या और दुख दर्द में राजस्थान की कांग्रेस सरकार हमेशा इनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि टैक्स माफी का ऐतिहासिक फैसला निश्चित रूप से राजस्थान के बस ऑपरेटर्स को बड़ी राहत प्रदान करेगा। कांग्रेस नेता मनोज मुदगल एवं बस यूनियन के राजेंद्र शर्मा, कैलाश चंद्र शर्मा, रवि सैनी, प्रवीण अग्रवाल, अनिल जैन, शंभू अग्रवाल सहित बड़ी तादाद में बस ऑपरेटर मुख्यमंत्री निवास पर धन्यवाद देने पहुंचे।


कोरोना का बढ़ रहा कहर, पहली बार देश में एक दिन में हुई इतनी मौतें 

देश में कोरोना महामारी की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या अब अचानक तेजी से बढ़ रही है और पहली बार 24 घंटों में यानि एक दिन में कोरोना से मौत का आंकड़ा 2 हजार पार कर गया है।


संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,54,065


इधर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आए हैं तो 2,003 लोगों की मौत भी हो गई है। इस तरह अब देशभर में कोरोना संक्रमित लोगों की कुल संख्या 3,54,065 हो गई है हालांकि इनमें से 1,55,227 एक्टिव मामले हैं और 1,86,935 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं देश में अब तक 11,903 लोग अपनी जान भी गंवा चुके हैं।  



भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश


एक ओर जहां पहली बार देश में एक दिन में सबसे ज्यादा मौतें दर्ज की गई है तो वहीं कोरोना संक्रमितों की संख्या से भारत दुनिया का अब चौथा सबसे प्रभावित देश हो चुका है।  अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद इस महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर पहुंच चुका है। 



पीएम मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के साथ दूसरे चरण की मीटिंग 


देश भर में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए दो चरणों में बैठक कर रहे हैं जिसमें पहले चरण की बैठक कल मंगलवार को हो चुकी है और आज बुधवार को दूसरे चरण की मीटिंग मुख्यमंत्रियों के साथ होनी है। पीएम दोपहर में मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए विस्तृत चर्चा करेंगे और आगे की रणनीति व तैयारियों पर बातचीत की जाएगी। 


विज्ञापन-


वेबसाइट,एप्स,फेसबुक,डिजिटल मार्केंटिंग के लिए करें संपर्क शिवम डिजिटल कम्युनिकेशन



 


Tuesday, June 16, 2020

राजस्थान में बिजली बिल माफी की मांग को लेकर 'आप' कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन

जिला मुख्यालयों पर आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन


जयपुर। राजस्थान में बिजली बिल माफी की मांग को लेकर आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सोशल डिस्टेसिंग नियमों का पालन करते हुए विरोध प्रदर्शन किया है।



मीडिया सेल सदस्य अभिषेक जैन बिट्टू ने बताया कि लॉकडाउन और कोरोना काल से हजारों घर, परिवार बेरोजगारी और व्यवसाय ना होने से पीड़ित है और पिछले 2 महीने से बिजली बिल माफी की मांग कर रहे हैं।आप ने बिजली आंदोलन समिति अध्यक्ष शुभकरण चौधरी एवं सचिव जवाहर शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया।बिजली आंदोलन समिति सचिव जवाहर शर्मा ने कहा - " प्रदेश की जनता और आम आदमी पार्टी लगातार पिछले 2 महीने से बिजली बिल माफी की मांग कर रही है और आम आदमी पार्टी ने पहले भी सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन दिए व पिछले सप्ताह 5 हजार परिवारों के साथ घरों में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने कहा कि " सरकार को पूर्व आंदोलन में चेतावनी दी थी, उसी रणनीति के तहत आज प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में " चौक से चौराहे पर " विरोध प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ता जुटे।


विज्ञापन-



हमारी मांग है कि प्रदेश सरकार कोरोना काल से पीड़ित हजारों परिवारों को बिजली बिल माफी प्रदान करें या प्रदेश की जनता को बिजली बिल किश्तों में चुकाने की सौगात दे सकती है। इससे भी प्रदेश की पीड़ित जनता को काफी हद तक राहत मिलेगी।


 


 


  


Monday, June 15, 2020

नगर परिषद में शोक सभा आयोजित,कनिष्ठ अभियंता को दी श्रद्धांजलि 

हिण्डौन सिटी। नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता स्वर्गीय जगमोहन जाटव की याद में सोमवार दोपहर 2:30 बजे एक शोक सभा का आयोजन किया गया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नगर परिषद आयुक्त प्रेम राज मीणा ने बताया कि पिछले दिनों हिण्डौन से भरतपुर जाते समय सडक दुर्घटना में कनिष्ठ अभियंता जगमोहन जाटव की मृत्यु हो गई थी। सोमवार को नगर परिषद परिवार की ओर एक शोक सभा का आयोजन कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शोक सभा में श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभापति अरविंद जैन ने कहा कि जगमोहन जाटव मिलनसार व्यवहार के ​थे और नगर परिषद स्टाफ व जनप्रतिनिधियों के साथ भी उनका मधुर व्यवहार रहा। 



उपसभापति नफीस अहमद ने कनिष्ठ अभियंता जगमोहन जाटव के परिवार के प्रति नगर परिषद की ओर से संवेदना प्रकट की। इस दौरान शोक सभा में आयुक्त प्रेम राज मीणा और सहायक अभियंता महेंद्र जाटव सहित पार्षद गोपेंद्र पावटा, मनोज जाटव, अमर सिंह जाटव, पवन जाटव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किए। अंत में 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शोक सभा में लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का पूर्ण रुप से पालन भी किया।


विज्ञापन- जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट आदि के लिए करें संपर्क Call,WhatsApp 9214339633


 


कंगना की सपोर्ट में आईं बबीता फोगाट, बोलीं- करण जौहर ने फैला रखी है गंदगी, इसकी बपौती है क्या इंडस्ट्री


मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्‍कार आज सोमवार को मुंबई के व‍िले पार्ले स्‍थित शमशान घाट में हुआ। सुशांत की इस तरह हुई आकस्मिक मौत पर देश में हर कोई हैरान है तो बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों पर जमकर हमला बोला है और देश की दिग्गज रेस्लर बबीता फोगाट ने भी कंगना का समर्थन करते हुए करण जौहर पर निशाना साधा है। जानिये इस बारे में-



बबीता फोगाट ने किये यह ट्वीट-


बबीता फोगाट ने सोमवार को ट्वीट कर करण जौहर पर निशाना साधा है और कहा है कि ''करण जौहर कौन है ? क्या गंदगी फैला रखी है इसने फिल्म इंडस्ट्री में, इसकी बपौती है क्या ? फिल्म  इंडस्ट्री इसको मुंहतोड़ जवाब क्यों नहीं देते ? एक हमारी शेरनी बहन कंगना रनौत है जो इसको जवाब देती है। इस गैंग की सभी फिल्मों का बायकट करो'' अब समय आ गया है फिल्म इंडस्ट्री को चुनिंदा परिवारों की गिरफ्त से बाहर करवाया जाए। सभी देशवासियों को एकजुट होकर भाई भतीजावाद करने वालों की फिल्मों को देखना बंद किया जाए नहीं फिर पता नहीं कितने छोटे शहरों से गए लोगों को अपनी जान देकर इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी।


कंगना रनौत का भी फूटा गुस्सा और मौत को बताया प्लांड मर्डर


इधर सुशांत की इस तरह हुई मौत पर मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत का गुस्सा आज सोशल मीडिया पर देखने में आया है और कंगना की टीम की ओर से इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर निशाना साध आरोप लगाते हुए हुए कहा है कि ये कोई सुसाइड नहीं बल्कि एक प्लान मर्डर है। वीडियो में कंगना ने कहा है कि सुशांत की मौत ने सभी को हिला दिया है लेकिन कुछ लोग इस तरह की बातें कर रहे हैं कि जिनका दिमाग कमजोर होता है वो लोग सुसाइड करते हैं लेकिन जो बंदा इंजीनियरिंग में रैंक होल्डर है उसका दिमाग कमजोर कैसे हो सकता है। 


विज्ञापन-



 


Sunday, June 14, 2020

करौली में लगा रक्तदान शिविर, रक्तदाताओं के साथ कोरोना वॉरियर्स को मिला सम्मान 

               -मुकेश सारस्वत की रिपोर्ट-


करौलीकरौली सामान्य चिकित्सालय की ब्लड बैंक में रविवार को जीवन ज्योति फाउंडेशन ने विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर व कोरोना वॉरियर्स  का सम्मान समारोह रखा गया। शिविर में 21 यूनिट रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ.मोहन लाल यादव,प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ.दिनेश गुप्ता,मुख्य जिला शिक्षाधिकारी भरतलाल मीना का शेरसिंह बैंसला व रिज़वान खान ने साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया।



कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ.मोहन लाल यादव ने कहा कि जीवन ज्योति फाउंडेशन पिछले 3वर्षों से पुनीत कार्य कर रही है। कोरोना जैसी महामारी में सभी सक्रिय रहकर पूरा योगदान दे रहे है। सभी को जागरूक करके रक्तदान करने का वातावरण बनाना चाहिए। इस अवसर पर प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ.दिनेश गुप्ता ने कहा कि पहले अधिकांशत: ब्लड बैंक खाली रहती थी लेकिन पिछले 2017 से जीवन ज्योति फाउंडेशन ने काफी शिविर लगा कर ब्लड बैंक की काफी सहायता की है। जिला शिक्षा अधिकारी भरतलाल मीना ने कहा कि जीवन ज्योति फाउंडेशन के कार्यों से गरीब व जरूरतमंदों को काफी लाभ मिल रहा है। जीवन ज्योति फाउंडेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर ने बताया कि जीवन ज्योति फाउंडेशन रक्त की आवश्यकता को देखते हुए जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए सभी सदस्य 24 घण्टे तैयार रहते है। जीवन ज्योति फाउन्डेशन के मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि इस दौरान सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए सभी उपस्थित लोगों के हाथों को सैनिटाइज कराया व सोशल डिस्टेंस का विशेष रूप से ध्यान रखा।



 ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें व यूट्यूब, इंस्टाग्राम टीवी पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



भास्कर ने बताया कि युवा रक्तदाताओं को मोटिवेट करने के लिए संस्था के सभी सदस्य लोगों को जागरूक करते रहते है। जीवन ज्योति फाउंडेशन के सदस्यों में रक्तदाता दिवस पर विशेष उत्साह देखने को मिला।कार्यक्रम में पर्यावरण बोध संस्थान व टीम के सदस्य प्यारसिंह मीना,गौरव शर्मा,वकील अब्बासी, राजू शाक्यवार,कॉलेज,प्रेसिडेंट रविंद्र जाटव,यूसुफ पठान अबरार खान शब्बीर कुरैशी, समाज सेवी बबलू शुक्ला,दीपक शाक्यवार,मुकेश डीलर,नरेंद्र चौधरी,सलमान पठान,वकाममनिहार,डॉ शेर सिंह योगी, डॉ लीना शर्मा, सीताराम खंडेलवाल,निरंजन जेरिया, शाकिर खान, आशिष जंगम, आसिफ सैफी, कमल शाक्यवार,सलमान बंटी,हरेन्द्र फगुर,पुष्पेन्द्र गारूवाल , आकाश जैन,अन्नू बेनीवाल, चेतन प्रजापत आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन ओमप्रकाश पीटीआई ने किया। कार्यक्रम के दौरान मीडिया कर्मियों व ब्लड बैंक कर्मचारियों का कोरोना वॉरियर्स के रूप में माला व साफा पहनाकर सम्मान किया गया।



विज्ञापन-


( झड़ते बालों को रोकने के लिए असरदार व प्रभावी उपाय महाभृंगराज तेल, मूल्य 380)


हिण्डौन उपखंड में अब घर बैठे आर्डर करें 'एमआई लाइफ स्टाईल' ब्रांडेड कंपनी के होम केयर, किचन  प्रोडक्ट, 100 से ज्यादा विभिन्न प्रोडक्ट, अधिक जानकारी व एजेंसी लेने के लिए अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर विशाल चतुर्वेदी से शीघ्र करें संपर्क— कॉल, व्हाटसएप 9079831344


 34 साल के बेटे सुशांत की मौत की खबर से ऐसे टूट गए पिता कि कुछ बोल पाने की हालत में नहीं

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी से आज हर कोई हैरान हो गया है। इस बुरी खबर से जहां उनके करोडों फैंस को बड़ा झटका लगा है तो उनके परिवार के आंसू रुक नहीं रहे हैं। 


बोल पाने की हालत में नहीं हैं सुशांत के पिता
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के पिता के. के. सिंह को जैसे ही फोन पर इस खबर का मालूम हुआ उसके बाद पूरे परिवार सदमे हैं और पिता कुछ भी बोल पाने की हालत में नहीं हैं। गौरतलब है कि सुशांत पटना के रहने वाले थे और मुंबई में परिवार से दूर अकेले ही रहते थे। 



डिप्रेशन से गुजर रहे थे सुशांत


आज ​रविवार को अभिनेता सुशांत सिंह ने मुंबई के बांद्रा में अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जीवन समाप्त कर लिया था। हालांकि अभी तक सुसाइड की वजह सामने नहीं आई लेकिन पुलिस व मीडिया रिपोर्टस के अनुसार सुशांत करीब 6 महीने से डिप्रेशन के शिकार थे। सुशांत की मौत की खबर उनके नौकर ने पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने नौकर व पड़ोसियों से पूछताछ शुरू कर दी है।


राजनीतिक व बॉलीवुड हस्तियों ने जताया दुख 
मशहूर एक्टर सुशांत सिंह की मौत की खबर सुनकर देश की राजनीतिक व बॉलीवुड क्षेत्र की कई हस्तियों ने दुख जताकर श्रद्वांजलि दी है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है। वहीं सोशल मीडिया पर उनके फैंस भी बेहद दुख प्रकट कर रहे हैं। 



 ताजा खबरों के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें,ट्विटर पर @rajasthan_media फॉलो करें व यूट्यूब, इंस्टाग्राम टीवी पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें और खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें। 



 


 


Saturday, June 13, 2020

दावत का आयोजन कर नियमों की उडाई धज्जियाँ, सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

           -करौली जिला संवाददाता की रिपोर्ट -


करौली जिले के हिण्डौन नगर परिषद क्षेत्र में सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी,नियमों का खुलेआम उल्लंघन किए जाने का मामला सामने आया है और इस मामले में नगर परिषद के पार्षदों ने मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और करौली कलेक्टर, स्वायत्त शासन विभाग के आला अधिकारियों को एक-एक प्रति भेजी है।। जानिये, आखिर क्या है मामला।



हिण्डौन एसडीएम को सौंपे गए इस ज्ञापन में पार्षद दिनेश सैनी, बलवंत बैनीवाल ने आरोप लगाकर बताया कि नगर परिषद का आश्रय स्थल सरकारी भवन है जिसमें जनता रसोई के नाम से रसोई घर एवं भंडारण का कार्य करने के लिए बिना रजिस्टर्ड संस्था एवं बाहरी लोगों को गैरकानूनी ढंग से स्वीकृति दी गई। पार्षदों का आरोप है कि 9 जून 2020 मंगलवार की रात आश्रय भवन में एक दावत का आयोजन किया गया जिसमें शहर के भामाशाह और दानदाताओं की ओर से गरीबों की सहायता के लिए दिए गए आटा, सब्जी, मसाले, दाल, चावल आदि का उपयोग कर आलू के पराठे, सब्जी, दाल, रायता, सलाद, रसगुल्ले आदि की रसोई बनाई। पार्षदों के अनुसार इस बडी दावत में कई अधिकारी और कर्मचारियों सहित 70 से ज्यादा लोग शामिल हुए जिससे सीधे रूप से सरकारी एडवाइजरी,नियमों का उल्लंघन हुआ है। पार्षदों ने इस मामले में दावत में शामिल अधिकारी, कर्मचारियों एवं अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ आवश्यक विभागीय, कानूनी कार्रवाई व उच्च स्तरीय जांच की मांग की है जिससे सरकार की एडवाइजरी की पालना सुनिश्चित हो सके।


पंजीकृत प्रवासी एवं विशेष चयनित परिवारों को खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण 15 जून से

   -जयपुर संवाददाता विनोद मौर्य की रिपोर्ट-


 जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने 'राजस्थान मीडिया' को बताया कि आत्मनिर्भर भारत योजना व राज्य सरकार द्वारा जयपुर जिले में खाद्य सुरक्षा सूची से बाहर प्रवासी व विशेष श्रेणी के परिवारों को खाद्यान्न का निःशुल्क वितरण 15 जून से किया जाएगा।



उन्होंने बताया कि वर्तमान में वितरण किए जाने वाले गेहूं व चने की इन उचित मूल्य की दुकानों पर आपूर्ति की जा रही है। यह खाद्यान आपूर्ति प्राप्त करने वाली उचित मूल्य की दुकानों से गेहूं व चने का निःशुल्क वितरण 15 से ही प्रारम्भ किया जाएगा इसलिए ऐसे पंजीकृत परिवार 15 जून से पहले खाद्यान्न प्राप्त करने के लिए उचित मूल्य की दुकानों पर अनावश्यक भीड़ नहीं करें एवं खाद्यान्न वितरण के समय भी सामाजिक दूरी बनाए रखें।


Friday, June 12, 2020

विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर 14 जून को करौली में 

                       -​मुकेश सारस्वत की रिपोर्ट-


हिण्डौन सिटी- जीवन ज्योति फाउन्डेशन के संचालक ओमप्रकाश डागुर व मीडिया प्रभारी मदन मोहन भास्कर ने बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस 14 जून 2020 को प्रातः 9 बजे से शाम 3 बजे तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ब्लड बैंक सामान्य चिकित्सालय करौली में किया जाएगा।



इस कार्यकम में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. मोहन लाल यादव, विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बैनीवाल रहेंगे। जीवन ज्योति फाउन्डेशन के सदस्य हरेन्द्र डागुर, रिजवान खान व  शेरसिंह बैंसला ने रक्तदाता दिवस के दिन सभी युवाओं से ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने की अपील की है।



विज्ञापन-


( झड़ते बालों को रोकने के लिए असरदार व प्रभावी उपाय महाभृंगराज तेल, मूल्य 380)


हिण्डौन उपखंड में अब घर बैठे आर्डर करें 'एमआई लाइफ स्टाईल' ब्रांडेड कंपनी के होम केयर, किचन  प्रोडक्ट, 100 से ज्यादा विभिन्न प्रोडक्ट, अधिक जानकारी व एजेंसी लेने के लिए अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर विशाल चतुर्वेदी से शीघ्र करें संपर्क— कॉल, व्हाटसएप 9079831344


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...