Tuesday, June 2, 2020

13 भाषाओं में जल्द ही इस नाम से मैगज़ीन पब्लिश करेगी मोदी सरकार, यह है कारण 


केंद्र सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य से मोदी सरकार जल्द ही एक मैगज़ीन पब्लिश करने जा रही है। ‘द प्रिंट’ (The Print) की वेबसाइट पर  छपी एक खबर के अनुसार केंद्र सरकार शीघ्र ही ‘न्यू इंडिया समाचार’ (New India Samachar)  नाम से यह मैगजीन पब्लिश करने जा रही है।


टाइटल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया हुई पूरी 
‘द प्रिंट’ वेबसाइट की खबर के अनुसार ‘रजिस्ट्रार ऑफ न्यूज पेपर्स फॉर इंडिया’ (RNI) ने इस मैगजीन के टाइटल वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी कर ली है और बताया जा रहा है कि मैगजीन का एडिटोरियल कंटेंट ‘प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो’ (Press Information Bureau) द्वारा उपलब्ध कराए जाने की संभावना है। 


विज्ञापन-



13 भाषाओं में पब्लिश होगी मैगजीन 


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह मैगजीन पाक्षिक (fortnightly) होगी और हिंदी,अंग्रेजी सहित 13 भाषाओं में प्रकाशित की जाएगी। इस मैगजीन को सूचना प्रसारण मंत्रालय की मीडिया यूनिट ‘ब्यूरो ऑफ आउटरीच कम्युनिकेशन’ (Bureau of Outreach Communication) की ओर से पब्लिश किया जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार प्रिंटर का चयन खुली निविदाओं (open bids) के आधार पर किया जाएगा।


इस वजह से हुई देरी 


‘द प्रिंट’ की खबर के अनुसार मैगजीन का पहला इश्यू एक जून को ही आना था मगर कोरोनावायरस की वजह से अब तक इसमें देरी हुई है। हालांकि इस मामले में अभी किसी नई तारीख की घोषणा नहीं हुई है। 



नोट- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर सप्ताह, मासिक, वार्षिक अवधि के लिए उचित दर पर अपना विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए शीघ्र संपर्क करें। Call and Whatsapp Mobile number - 9214339633, 9460628265



Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...