Friday, June 5, 2020

'आप' ने चलाया अभियान, पक्षियों के लिए घरों में बांधे 50 परिंडे

प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट, प्रदेश सचिव देवेन्द्र शास्त्री ने की अभियान की शुरुवात


 


जयपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आम आदमी पार्टी यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू और वरिष्ठ नेता अरविन्द अग्रवाल के नेतृत्व ने शुक्रवार को "#Selfi_With_AAPka_Parinda " अभियान का आगाज किया। इस दौरान आप कार्यकर्ता शहर के घरों में भृमण कर परिंडे बांधेंगे और पर्यावरण के लिए पक्षियों की महत्त्वता की जानकारी भी देंगे। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट और प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री ने अपने - अपने घरों पर परिडा लगाकर इस अभियान का शुरुआत की।



यूथ विंग प्रदेश संगठन सचिव अभिषेक जैन बिट्टू और वरिष्ठ नेता अरविन्द अग्रवाल ने राजस्थान मीडिया को बताया की पर्यावरण को शुद्ध रखना प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य बनता है, पर्यावरण को शुद्ध और बेहतर बनाने में पक्षियों का भी महत्वपूर्ण योगदान है किन्तु कोई भी प्राणी इन बेजुबान पक्षियों पर ध्यान नहीं देता जिसके चलते एक प्रयोग किया गया है इस दौरान प्रत्येक परिवार तक एक परिंंडा पहुंचाया जायेगा जिससे वह परिवार पक्षियों से जुड़ सके और उन्हें संरक्षण दे सके।


शुक्रवार को "#Selfi_With_AAPka_Parinda " का शुभारम्भ करने के साथ ही मानसरोवर, मालवीय नगर, जगतपुरा, कीर्ति नगर, टोंक रोड़, निर्माण नगर आदि स्थानों के 50 परिवारों में परिंंडा दिया गया। साथ ही पक्षियों के खाने के लिए दाना दिया गया। सभी परिवारों ने परिंंडा लगाकर सेल्फी ली और सोश्यल मीडिया पर प्रसारित की, सभी ने इस अभियान की सराहना की।



कार्यक्रम के दौरान समाजसेवी सर्वेश मिश्रा, आम आदमी पार्टी यूथ विंग बीकानेर संभाग अध्यक्ष कमल भार्गव, संजीव जैन, संदीप छाबड़ा, यदुवीर सिंह, राजेंद्र भवसार नवीन शर्मा, चंद्र मोहन गुप्ता, रामेश्वर कुमावत सहित अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।  


 


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...