-मुकेश सारस्वत की रिपोर्ट-
करौली। लॉक डाउन के दौरान जिले में दिवंगत हुई आत्माओं के सौरोंजी में अस्थि कलश विसर्जन हेतु निशुल्क बसों को क्षेत्रीय सांसद डा. मनोज राजौरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
बुधवार शाम को हिंडौन बस स्टैंड से सौरोंजी के लिए बसों को रवाना किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमेंद्र वशिष्ठ, युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष धर्मा डागुर, महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष डॉ. हेमलता, इंदरा चौधरी, पूर्व चेयरमैन अजय मित्तल, शहर मंडल अध्यक्ष जगदीश, ललित शर्मा, अल्ला नूर, गिर्राज मित्तल एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इसी तरह करौली से सोरोंजी के लिए निशुल्क बस सेवा द्वारा परिजनों को रवाना किया। बस रवाना करने से पूर्व यात्रियों से कोरोना संक्रमण रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने की सांसद ने अपील की।
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' के फेसबुक पेज rajasthan media को लाइक करें व यूट्यूब,इंस्टाग्राम टीवी पर Rajasthan Media चैनल सबस्क्राईब करें व हमें खबर rajasthanmedianews@gmail.com पर मेल करें।