हिण्डौन सिटी। गुरुवार को भाजपा शहर मण्डल हिण्डौन की तरफ से भाजपा जिला कार्यकारणी के नव नियुक्त जिला उपाध्यक्ष हरि सिंह बारोलिया, व ललित शर्मा, महामंत्री अनिल गोयल, जिलामंत्री गायत्री कोली का माला व साफ़ा पहना कर व शाल उढ़ाकर स्वागत किया।
भाजपा भरतपुर जिला प्रभारी धर्मा डागुर, पूर्व जिला अध्यक्ष हेमेंद्र वशिष्ट, पूर्व चेयरमैन अजय मित्तल, आदि ने सभी नवियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया व बधाई दी। इस मौके पर मण्डल अध्यक्ष जगदीश शर्मा, लज्जारानी अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा ज्योति सहारिया, बबली चतुर्वेदी, विक्रमपाल सिंह, रामेश्वर धाकड़,राजीव सहारिया, भगवत धोबी, आदि मौजूद रहे।