-जयपुर संवाददाता विनोद मौर्य की रिपोर्ट-
जयपुर। राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बडा बयान दिया है। पूनिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि प्रदेश में गहलोत सरकार महत्वपूर्ण निर्णय लेने में भी अनिश्चितता से ग्रस्त रहती है और राज्य की सीमाएं सील करने जैसे महत्वपूर्ण निर्णय पर भी सरकार का असमंजस तब सामने आया, जब इस आर्डर के एक घंटे के भीतर ही परिवर्तित आदेश भी जारी किया।
- हिण्डौन उपखंड में अब घर बैठे ही आर्डर करें 'एमआई लाइफ स्टाईल' ब्रांडेड कंपनी के होम केयर, किचन के क्वालिटी प्रोडक्ट, 100 से ज्यादा विभिन्न प्रोडक्ट, अधिक जानकारी के लिए अधिकृत डिस्ट्रीब्यूटर विशाल चतुर्वेदी से करें संपर्क— कॉल,व्हाटसएप 9079831344