Monday, June 8, 2020

भरतपुर पुलिस ने लूट की योजना बना रहे बदमाशों को अवैध हथियारों के साथ दबोचा

        -राजेंद्र शर्मा जती की रिपोर्ट-


भरतपुर। जिले की अटलबन्द थाना पुलिस ने आज कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है और इनसे अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश कही बड़ी वारदात करने की प्लाइनिंग कर रहे है। जिसके बाद मौके पर अटलबन्द थाने का जाब्ता पहुँचा और सभी बदमाशो को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया। 



सीओ सिटी हवा सिंह ने बताया कि विगत कुछ दिनों पहले जिले के कामा तहसील से कुछ अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार किए गए थे जिसके बाद पुलिस के उच्च अधिकारियों के निर्देश थे कि सभी थाने अपने इलाके में ऐसे बदमाशो की धर पकड़ तेज करें। आज अटलबन्द थाना पुलिस को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि शहर के इंद्रा नगर इलाके में कुछ बदमाश एक घर के अंदर बैठ कर कोई वारदात करने की बड़ी प्लाइनिंग कर रहे है। जिसके बाद थाने का पूरा जाब्ता मौके पर पहुँचा। और जब बदमाशो की बात सुनी तो पता लगा कि सभी बदमाश कही डकैती डालने की प्लानिंग बना रहे है। जिसके बाद पुलिस ने कमरे की कुंडी तोड़ सभी बदमाशो को पकड़ लिया सभी बदमाश हथियारों के साथ कमरे में बैठे हुए थे मौके से 03 अवैध देसी कट्टा, 06 जिंदा कारतूस और सरिया जब्त की। पुलिस ने बताया कि सभी आरोपी आदतन अपराधी है और शहर के हर थाने में इनके खिलाफ पोक्सो, 307 जैसे मुकदमे दर्ज है। पुलिस ने पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सभी आरोपी आज शहर के किसी पेट्रोल पंप पर वारदात करने की प्लाइनिंग बना रहे थे। फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी पुलिस को अनुसार इनसे कई और मामलों का खुलासा हो सकता है।


विज्ञापन- जयपुर में प्राईम लोकेशन पर जेडीए एप्रूव्ड टाऊनशिप में प्लाट, दुकान आदि के लिए करें संपर्क Call,WhatsApp 9214339633


 


 


 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...