Monday, June 1, 2020

बिगडी विद्युत व्यवस्था से रीको उद्यमियों में रोष, अधीक्षण अभियंता ने मीटिंग में दिया यह आश्वासन

हिण्डौन सिटी। रीको औद्योगिक क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चल रही बाधित विद्युत सप्लाई से उद्यमियों में रोष व्याप्त है और इस मामले में उद्यमियों की ओर से उच्चाधिकारियों को की गई शिकायतों के बाद आज सोमवार को रीको उद्योग मंडल भवन पर विद्युत विभाग करौली अधीक्षण अभियंता आर.सी.शर्मा ने अपने समस्त स्थानीय निगम अधिकारियों एवं उद्यमियों के साथ बैठक की व इस मामले में चर्चा हुई।



 बिजली की ट्रिपल और कटौती से परेशान उद्यमी


रीको उद्योग मंडल के मीडिया प्रभारी एम.इक़बाल बबलू ने बताया कि बैठक की शुरुआत करते हुए मंडल संरक्षक गोपाल शर्मा सहित कई उद्यमियों ने बार बार बिजली की ट्रिपिंग और कटौती के चलते हो रहे भारी आर्थिक नुकसान की बात कहते हुए तत्काल इस अव्यवस्था को शीघ्र समाप्त करने और विद्युत व्यवस्था सुचारू किये जाने की मांग की। उद्यमियों ने अधीक्षण अभियंता से कहा कि रीको क्षेत्र के लिए अलग विद्युत सप्लाई फीडर है और ग्रामीण क्षेत्रो में सप्लाई की व्यवस्था हेतु अलग फीडर है। इसके बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों की विद्युत आपूर्ति बाधित होने पर रीको में स्थानीय अधिकारी रीको की सप्लाई से ग्रामीण विद्युत आपूर्ति शुरू करवा देते हैं जिसके कारण उक्त विद्युत अव्यवस्था पैदा हो रही है। इसके अलावा रीको औद्योगिक क्षेत्र में अंडर ग्राउंड केबल लगभग 15 दिनों से फाल्ट है। जिसे सही करने वाली मशीन जयपुर या धौलपुर से आना प्रस्तावित है। लेकिन ये मशीन आज तक नहीं आई है। जिससे उद्यमियों को विद्युत सप्लाई में बहुत ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रीको मंडल अध्यक्ष शिवकुमार सिंहल ने भी बैठक में मौजूद विद्युत विभाग के अधिकारियों से शीघ्रतापूर्वक विद्युत कटौती और ट्रिपिंग रोकने की बात कही।


मीटिंग में अधीक्षण अभियंता ने कही ये बात 


बैठक में अधीक्षण अभियंता शर्मा ने सभी उद्यमियों को आश्वस्त किया कि भविष्य में बगैर पूर्व सूचना के रीको में विद्युत सप्लाई नहीं रोकी जाएगी। अंडर ग्राउंड विद्युत व्यवस्था को अतिशीघ्र सुधारा जाएगा। साथ ही उन्होंने अधिशासी अभियंता व अन्य सभी अभियंताओं को ग्रामीण फीडर की वजह से रीको औद्योगिक क्षेत्र की इकाइयों को हो रही परेशानियों को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए।


बैठक में विद्युत विभाग के समस्त अधिकार जिसमे करौली अधीक्षण अभियंता आर सी शर्मा, अधिशासी अभियंता रूप सिंह जाटव,ग्रामीण सहायक अभियंता महेंद्र कामवार,शहरी सहायक अभियंता के.के.शर्मा,रीको के कनिष्ठ अभियंता पुरषोत्तम जाट, कनिष्ठ अभियंता गौरव सोनी जसवीर गुर्जर सहित कई लोग मौजूद रहे।जबकि रीको क्षेत्र के आर एम महेश मीना सहित संरक्षक गोपाल शर्मा, अध्यक्ष शिवकुमार सिंहल, एम. इक़बाल बबलू,भीम सिंह चौधरी, ओमप्रकाश मोरड़ा,हाकिम सिंह, विष्णु भांकरी,विजय गुप्ता,पूरण सोलंकी,गिरवरशरण जोशी,दौलत धाकड़ सहित कई उद्यमी मौजूद थे।


नोट- लोकप्रिय समाचारपत्र 'राजस्थान मीडिया' की वेबसाइट पर सप्ताह, मासिक, वार्षिक अवधि के लिए उचित दर पर अपना विज्ञापन प्रकाशित करवाने के लिए शीघ्र संपर्क करें। Call and Whatsapp Mobile number - 9214339633, 9460628265 


Featured Post

उदयपुर में आईयूआई पर एक दिवसीय वर्कशाॅप आयोजित

  70 से ज्यादा निःसंतानता रोग विषेशज्ञों ने लिया भाग निःसंतानता के इलाज की नई विधाओं पर हुई चर्चा उदयपुर । पेसिफिक मेडिकल काॅलेज एवं हाॅस्पि...